Pages

Sunday, 2 July 2023

महानिदेशक महोदय का नया आदेश: इस सत्र को बनायेगें ‘‘आदर्श सत्र’’ | सभी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ध्यान दें।

    ग्रीष्मावकाश के उपरांत कल से पुनः हमारे बच्चे स्कूल में आयेंगे और इस सत्र में 9 महीने शेष हैं । हमें इस सत्र को आदर्श स्कूल सत्र बनाना है । इसके लिये अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री, डिजिटल शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता एवम शिक्षकों  को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । शासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इस सत्र को आदर्श सत्र बनाने के लिये हमें निम्नलिखित गतिविधियों पर सुनियोजित रूप से कार्य करना है :


1) ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं को इसी सत्र में संतृप्त करना है , जिसके लिए विभिन्न वित्त पोषण व्यवस्थाओं के साथ हमें सामंजस्य के साथ कार्य करना है ।


2) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विश्व के सबसे बड़े सुनियोजित पाठ्यक्रम कार्यक्रम (structured pedagogy program) के तहत संदर्शिका के माध्यम से  बच्चों को गतिविधि आधारित एवं experential लर्निंग सुनिश्चित कराना है । इसके परिणामस्वरूप छात्र उपस्थिति भी बढ़ेगी।


 छात्र केंद्रित कक्षा संचालित करने में मेंटर्स एवं शिक्षक संकुल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है । हमें एक टीम के रूप में कार्य करना है , जिससे सभी बच्चों को बुनियादी दक्षतायें प्राप्त कराई जा सकें ।


3) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी छात्रों का नियमित आकलन सुनिश्चित कराना है । निपुण तालिका का प्रयोग करते हुए प्रत्येक बच्चों का नियमित आकलन किया जाये । निपुण सूची के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाये। शिक्षकों में कक्षाओं का विभाजन सुनिश्चित किया जाये तथा छात्रों को शिक्षकों से map  कर निपुण बालक का लक्ष्य प्राप्त किया जाय , ताकि आपका विद्यालय निपुण विद्यालय बन सके । विद्यालय स्तर पर टीम भावना से कार्य करते हुए ARP एवं शिक्षक संकुल अपने नॉमिनेटेड विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना सुनिश्चित करेंगे।


इन तीन बिन्दुओं पर हमें कार्य करते हुए इस सत्र को एक आदर्श सत्र बनाना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सब इस परिवार का एक हिस्सा ही नहीं अपितु अपने - अपने कार्य क्षेत्र के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और यह एक स्वर्णिम अवसर है एक "हीरो प्रोजेक्ट मैनेजर" के रूप में उभरने के लिये। एक मुख्य प्रबंधकर्ता के रूप में आप अपना कुशल नेतृत्व देंगे और आपके कार्य के प्रभाव से अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़ेंगे , जिससे 2 करोड़ बच्चे निपुण बन सकेंगे । 


महानिदेशक 

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश



1 comment: