यूपी में हलचल
जैसा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने यूपी में 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने का आदेश दिया था, उसी के क्रम में प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी गतिमान है, स्मरण हो कि योगी सरकार अपना आम बजट 22 फरवरी को एवं अपनी सरकार की चार साल पूरे होने का जश्न 19 मार्च को मनायेगी और उसी के अनुसार चुनाव आयोग 26 मार्च तक आचार संहिता लगा देगा,
यूपी बोर्ड की परीक्षा दिनांक - 24 अप्रैल से शुभारंभ होगी एवं उक्त तिथि के पूर्व पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगे, फिलहाल अभी तक योगी सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो की समस्याओं का समाधान करने को लेकर किसी भी प्रकार का अधिकृत रूप में फैसला नहीं हो पाया है, हो सकता है कि योगी सरकार पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व उक्त पीड़ितों के साथ भी कुछ दया कर दे?
जैसा कि ट्विटर पर प्रदेश के सक्रिय पीड़ित शिक्षामित्रो ने दिनांक - 13 फरवरी को अपनी पीड़ा, योगी सरकार के जेहन में लाने का शत प्रतिशत प्रयास किया, और चरम पर भी ट्रेंड किया गया, उक्त मिशन में प्रतिभाग करने वाले सभी सक्रिय पीड़ित शिक्षामित्रो को ह्रदय से कोटि कोटि शुक्रिया एवं आग्रह भी है कि अभी निरन्तर सफलता मिलने तक नित गतिमान रखने की आवश्यकता आपेक्षित है,
फिलहाल दिनांक - 19 मार्च के पश्चात कभी भी प्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगना सुनिश्चित है एवं यह भी सुनिश्चित है कि 20 अप्रैल के पूर्व उक्त चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगा, खैर हम सभी का शत प्रतिशत प्रयास होना चाहिए कि जब दिनांक - 19 मार्च को मुख्यमंत्री जी अपनी सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन करे तो उक्त सूची में प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित होने की भी जिक्र होना चाहिए?
उक्त आग्रह के साथ
जय महाकाल