Sunday 20 August 2023
Sunday 2 July 2023
महानिदेशक महोदय का नया आदेश: इस सत्र को बनायेगें ‘‘आदर्श सत्र’’ | सभी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ध्यान दें।
ग्रीष्मावकाश के उपरांत कल से पुनः हमारे बच्चे स्कूल में आयेंगे और इस सत्र में 9 महीने शेष हैं । हमें इस सत्र को आदर्श स्कूल सत्र बनाना है । इसके लिये अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री, डिजिटल शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता एवम शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । शासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इस सत्र को आदर्श सत्र बनाने के लिये हमें निम्नलिखित गतिविधियों पर सुनियोजित रूप से कार्य करना है :
1) ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं को इसी सत्र में संतृप्त करना है , जिसके लिए विभिन्न वित्त पोषण व्यवस्थाओं के साथ हमें सामंजस्य के साथ कार्य करना है ।
2) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विश्व के सबसे बड़े सुनियोजित पाठ्यक्रम कार्यक्रम (structured pedagogy program) के तहत संदर्शिका के माध्यम से बच्चों को गतिविधि आधारित एवं experential लर्निंग सुनिश्चित कराना है । इसके परिणामस्वरूप छात्र उपस्थिति भी बढ़ेगी।
छात्र केंद्रित कक्षा संचालित करने में मेंटर्स एवं शिक्षक संकुल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है । हमें एक टीम के रूप में कार्य करना है , जिससे सभी बच्चों को बुनियादी दक्षतायें प्राप्त कराई जा सकें ।
3) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी छात्रों का नियमित आकलन सुनिश्चित कराना है । निपुण तालिका का प्रयोग करते हुए प्रत्येक बच्चों का नियमित आकलन किया जाये । निपुण सूची के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाये। शिक्षकों में कक्षाओं का विभाजन सुनिश्चित किया जाये तथा छात्रों को शिक्षकों से map कर निपुण बालक का लक्ष्य प्राप्त किया जाय , ताकि आपका विद्यालय निपुण विद्यालय बन सके । विद्यालय स्तर पर टीम भावना से कार्य करते हुए ARP एवं शिक्षक संकुल अपने नॉमिनेटेड विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना सुनिश्चित करेंगे।
इन तीन बिन्दुओं पर हमें कार्य करते हुए इस सत्र को एक आदर्श सत्र बनाना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सब इस परिवार का एक हिस्सा ही नहीं अपितु अपने - अपने कार्य क्षेत्र के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और यह एक स्वर्णिम अवसर है एक "हीरो प्रोजेक्ट मैनेजर" के रूप में उभरने के लिये। एक मुख्य प्रबंधकर्ता के रूप में आप अपना कुशल नेतृत्व देंगे और आपके कार्य के प्रभाव से अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़ेंगे , जिससे 2 करोड़ बच्चे निपुण बन सकेंगे ।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
Monday 13 June 2022
जून माह का मानदेय शिक्षा मित्रों को दिया जाय - Bhagwant Singh Bais #ShikshamtiraNews
प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन,,,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी एवम सह प्रभारी बृजेश सिंह को सौपा।ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय नही मिलता है।लेकिन सरकार द्वारा 16 जून से विद्यालय खोलने का आदेश है।ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय दिलाया जाए।ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में 2017 का प्रकरण का समाधान अभी तक नही हो पाया है।शिक्षा मित्र स्थाई समाधान के लिए आपकी सरकार से आशान्वित है।विगत 20 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते आ रहे है।
अतः शिक्षा मित्रों को अध्यादेश/उत्तराखंड राज्य की भांति शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाय।जब तक स्थाई समाधान नही हो जाता तब तक शिक्षा मित्रों को शिक्षक के वेतन के बराबर 12 माह का वेतन/मानदेय दिलाया जाय।एवम 62 वर्ष की आयु तक सेवारत किया जाय।महिला शिक्षा मित्र जो लगातार अपने मायके में 20 वर्षो से सेवा दे रही है।उनके ससुराल पक्ष के अन्य जनपद के स्कूल में स्थानांतरण किया जाय।
प्रदेश में रह गए शेष शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में भेजने हेतु आदेशित किया जाय।मानवीय पहलू प्रेरणा एप को देखते हुए 11 अवकाश से 14 अवकाश दिया जाय।एवम चिकित्सीय अवकाश दिया जाय।मृतक शिक्षा मित्रों के पाल्यो को आर्थिक सहायता एवम जीवको पार्जन हेतु नोकरी दी जाए।
उक्त सभी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक शासनादेश निर्गत करवाने का कष्ट करें।ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,शिवनारायण शर्मा,वीरपाल सिंह बुन्देला,बृजेश कुमार टोटे, हरिओम राजपूत,राजेश कुमार,अशोक कुमार,राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Wednesday 1 September 2021
5 सितम्बर के बाद शिक्षामित्र आदोंलन के लिए रहें तैयार : शिव कुमार शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षामित्र संघ
प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्र भाइयों बहनों आपको अवगत कराना है कि पिछले काफी दिनों से कोई भी पोस्ट उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा नहीं की गई ।।
उसका कारण यह है कि हम लोगों ने यह विचार किया था कि यदि कोई भी साथी आगे आकर के शिक्षामित्रों के हित के लिए काम कर रहा है तो उसे करने दिया जाए हम सब लोग निरंतर प्रदेश को में ज्ञापन और धरने का काम करते रहे सभी जिले से ज्ञापन गया है माननीय विधायक गणों सांसद गणों और मंत्री गणों के माध्यम से अपनी बात उत्तर प्रदेश के सम्मानित के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने का काम संघ द्वारा किया गया ।।
इसी बीच में जब भी हमारे साथी ही कुछ लिखते थे अगर ऐसा नहीं होगा तो हम आंदोलन करेंगे तो लोग टिप्पणी करते थे कि आंदोलन होगा तो शिक्षा मित्रों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा ऐसी स्थिति में सोचने पर मजबूर हो जाता था मैं ऐसा हम करते हैं तो कहीं ऐसा ना हो कि शिक्षा मित्रों का भविष्य खराब हो जाए ।।।
यही देखते देखते पिछले चार-पांच सालों में हमारे बीच में 4000 से अधिक साथी नहीं रहे लेकिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के साथियों को छोड़ कर के व्यक्तिगत शिक्षामित्रों को छोड़ कर के और किसी संगठन के नेता ने उनके परिवार से मिलना भी स्वीकार्य नहीं किया।।।
पूरे प्रदेश में आंदोलन के नाम पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ आपके लिए काम करता रहा अभी हमारे पश्चिम के साथी आगरा मथुरा हाथरस लखनऊ सीतापुर हरदोई और तमाम जनपदों में पिछले 2 महीने से काली पट्टी बांधकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का काम शांतिपूर्वक कर रहे हैं और विद्यालय भी जा रहे हैं।।
स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही है सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि की घोषणा किया गया है परंतु उसका कुछ अता पता नहीं है अभी तक उसके संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं हुआ है ऐसे ही तमाम संविदा कर्मियों को मानदेय के रूप में वृद्धि की बात कही गई है परंतु उसका निर्देश नहीं जारी हुआ है जो कि बहुत ही दुखद है आज पूरे प्रदेश का शिक्षा मित्र इस स्थिति में खड़ा है वह सोचता है ₹1000 बढ़ेगा कि ₹800 बढ़ेगा और इस उधेड़बुन में पूरा प्रदेश है मैं आप सब से निवेदन करता हूं की मानदेय वृद्धि कुछ भी हो और होना भी चाहिए।,
लेकिन जिस स्थिति में 20अगस्त 2018 को कमेटी के साथ वार्ता हुई थी उसका कोई परिणाम हम सबके समक्ष प्रणीत नहीं हुआ है साथ ही प्रदेश में तमाम उन अपने साथियों को आगाह करना चाहता हूं जो यह कहते चले आ रहे थे कि इस महीने में शिक्षामित्रों का कल्याण होगा अगले महीने में हो जाएगा अब आगे हो जाएगा 10 दिन के बाद हो जाएगा उन सब को भी अब शांत होकर के शिक्षामित्र हित में कर्मचारी हित में संविदा कर्मियों के हित में अपने आप को समर्पित भाव से काम करना चाहिए।।।
राजनीति को छोड़कर के हमें आपसे कहना है अगर अपने जीवन में खुशहाली लाना है तो अब आपको घर से निकलना होगा इस पर आप विचार करें और हमें सुझाव अवश्य दें ।।।
प्रदेश में आंदोलनों का दौर जारी हो गया है पिछले 2 साल में कोविड 19के चलते हम लोग कोई कार्यक्रम नहीं कर पाए इसलिए अब कार्यक्रम का दौर भी चल रहा है।।उसमें आपके सुझाव होने चाहिए क्या होना चाहिए।।
मैं एक बार पुनः बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ शासन के जो लोग भी उपलब्ध होंगे मैं मिलने का प्रयास करूंगा।।लेकिन यही समय है कि हम लोगों को एक बार अपनी ताकत भी दिखानी चाहिए एक बड़े मंच पर आंदोलन की घोषणा होने जा रही है और लगभग कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है उसमें आप सब के सुझाव की अपेक्षा है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश शर्मा जी ने आंदोलन का बिगुल बजाया है अगर मेरा मानदेय बढ़ा है तो कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है मेरे मानदेय के संबंध मेअभी नहीं कितना बड़ा है लेकिन उनको पता भी है कि हमारा 28% बढ़ाएं लेकिन उसके बाद भी आंदोलन की घोषणा है शिक्षामित्र मानदेय के लिए नहीं संघर्ष कर रहा था शिक्षामित्र माननीय मुख्यमंत्री माननीय प्रधानमंत्री माननीय विधायक गणों सांसद गणों के माध्यम से अपने समायोजन के बहाली की मांग कर रहा था हम आज भी चाहते हैं कि शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित हो उसके लिए नए नियम बनाया जाए सरकार द्वारा और हमारा सम्मान वापस हो।।
मानदेय की बात कभी भी ज्ञापन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने नहीं दिया है जहां भी यह बात गई है हमने सम्मानजनक वेतनमान की बात करी है और वही स्थिति में हम आज भी हैं इसलिए आप सब के सहयोग की अपेक्षा है हमारे तमाम साथियों ने यह भी लिखा कि 5 सितंबर के बाद बड़ा आंदोलन होगा या 5 सितंबर के बाद हम लोग आंदोलन में जाएं लेकिन उससे पहले यदि हम लोगों ने आपस में विचार नहीं किया सभी लोगों को जोड़ने का काम नहीं किया तो निश्चित रूप से शिक्षा मित्रों का भविष्य बहुत अच्छा नहीं है।।
इसलिए दलगत टुकड़ों में हम ना बटे हम लोग एक होकर के एक मंच पर लड़ने का काम करें बहुत लोग बहुत जल्दबाजी में हैं बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में संघर्ष अगर आप करना शुरू करेंगे तो संघर्ष आपका फेल हो जाएगा इसलिए बड़े मंच में बड़ी संख्या के साथ हम लोग आंदोलन में जाएंगे उसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी ब्लॉक तक की इकाई को मजबूत करें ।।
अभी कानपुर मंडल का दौरा मेरे द्वारा किया गया था शीघ्र ही बनारस मंडल का दौरा करूंगा हो सकता है ।।
पूरे प्रदेश में प्रभारी के तौर पर लोगों को भेजने का काम संगठन करेगा सभी लोग सक्रियता के साथ आगे बढ़े भाई आगरा में वीरेंद्र छोकर जी ने समीक्षा संगठन की शुरू कर दी है हम चाहेंगे कि सभी जिला अध्यक्ष अपनी ब्लाकों की समीक्षा शुरू कर दें आपको किसी भी बात को कहने की आवश्यकता नहीं है।।।
5 सितंबर के बाद आंदोलन होगा कि 4 सितंबर के बाद आंदोलन होगा यह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रदेश नेतृत्व तयकरेगा हमें कोई शौक नहीं है कि हम आंदोलन करें हम चाहते हैं हमारा सम्मान वापस हो उसके लिए जो भी मुझे करना पड़ेगा हम करेगें ।।
वार्ता करेंगे हम हमारा कुछ काम हुआ तो हम आंदोलन में भी जाएंगे इसके लिए आप लोग तैयार रहिए इस प्रदेश के हमारे वह छोटे बड़े नेता जो यह कहते रहते हैं कि हमारा कल हो जाएगा परसों हो जाएगा आज हो उनकी बातों पर बहुत ध्यान मत दीजिए आप सब लोग अपनी संघर्ष पर कायम रहिए भरोसा रखिए कि आने वाला दिन आपका होगा और आपका सम्मान आपको वापस मिलेगा इसके लिए हम लोग संघर्ष करेंगे इसी के साथ आप सब का आभार अपेक्षा है कि निश्चित रूप से एक बड़ी तादाद में हम अपनी ताकत को पहचानते हुए और पुनः एक साथ हो करके और हर सुख दुख और संघर्ष में आगे बढ़ने का काम करेंगे ।।धन्यवाद
शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद हमें हमारा सम्मान चाहिए पूरा वेतनमान चाहिए इसी नारे के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे।।
आपका
शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
उत्तर प्रदेश
Friday 30 July 2021
मा0 एके शर्मा जी के ईमेल पर लिखा जाने वाले पत्र का प्रारूप यहाँ से कॉपी करें सभी शिक्षामित्र
Gopal Singh 22:05 Shikshamitra Association Posts No comments
सेवा मे,
माननीय श्री ए. के. शर्मा जी
एम एल सी व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश
बिषय:- उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षक नियमावली में संशोधन कराकर स्थायी कराने के सम्बन्ध मे!
महोदय,
सादर अबगत कराना है, कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.50 लाख शिक्षामित्रों से 2017 विधानसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र मे उनकी समस्याओ के स्थायी समाधान का वादा किया गया था, लेकिन साढे चार बर्ष बीतने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया, जिससे शिक्षामित्रों मे रोष व्याप्त है।
इसलिये मेरा निवेदन है कि यूपी सरकार सभी 40 हजार टेट पास शिक्षामित्र जो शिक्षक भर्ती की पूर्ण योग्यता रखते है, उन्हें बेसिक शिक्षक नियमावली में संशोधन करके शिक्षक पद पर समायोजित करे, इसके साथ ही जो शिक्षामित्र टेट नही है, उनको 12 माह, 62 बर्ष की सेवा के साथ सम्मान जनक मानदेय/वेतन कम से कम 30 हजार पर स्थायी करें। जिससे वह भी पूरे सम्मान के साथ जीवन जी सके और भविष्य मे कोई भी राजनीतिक पार्टियां शिक्षामित्रों पर राजनीति न कर सके।
अगर जरुरत हो तो केंद्र व राज्य सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मिलकर रास्ता निकाले, क्योकि मा. प्रधानमंत्री जी ने भी 2015 मे बनारस की जनसभा मे रास्ता निकालबाने का वादा सार्वजनिक मंच से किया था।
बिधानसभा चुनाव को देखते हुये सरकार अब देरी न करे, अपने संकल्प पत्र को जल्द पूरा करे!
श्रीमान जी आप हम शिक्षामित्रों की पैरवी सरकार के समक्ष करके हमारे भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करबाने का कष्ट करे, हम लोग सदैव आपके आभारी रहेगे!
आपका
हृदयेश दुबे (प्रदेश उपाध्यक्ष)
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ।
Mo. 8604104556
Monday 26 July 2021
ग्राम पंचायत सहायक चयन हेतु आवेदन प्रत्र का प्रारूप यहाँ से डाउनलोड करें
उ0प्र0 राज्य सरकार ने प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में एक ग्राम पंचायत सहायक/एकाउंटेण्ट कम कम्यूटर आपरेटर रखने की व्यवस्था की गई है जिसके लिए इनका चयन ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधान की अध्यक्षता में होना है। इसके लिए क्या क्या योग्यता चाहिए, कैसे चयन होगा ? कितना मानदेय होगा ? आदि सभी प्रश्नों के हल इस विडियो में आपको मिल जायेगें।
आवेदन का प्रारूप यहाँ से डाउनलॉड करें।
Tuesday 20 July 2021
आखिर कब बनेगा सांकरा पर पक्का गंगाघाट व राजा शंकर सिंह का किला पर्यटन स्थल- विनय यादव
अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट के विकास के लिए सांकरा को पर्यटन स्थल बनाओ। मुहिम के तहत सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 2012 से लगातार संघर्ष कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप गंगाघाट सांकरा पर बदायूं जनपद को जोड़ने वाला गंगापुल लगभग पूर्ण हो चुका है। जिस पर अस्थाई रूप से आवागमन भी प्रारम्भ हो चुका है। सांकरा गंगाघाट का प्रमुख मार्ग नानऊ से न0 भूड़ तक पूर्ण हो चुका है।
न0 भूड़ से सांकरा तक मार्ग व सांकरा पर दोनों नहरों के पुलों का सर्वे होकर स्टीमेट बन गया है। लेकिन टेंडर न होने के चलते निर्माण कार्य नही हो पा रहा है। अलीगढ़ से सांसद शतीश गौतम ने 7 वर्ष पूर्व मीडिया में बयान दिया था सांकरा पर हरिद्वार व ऋषिकेश की तरहः नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पक्का गंगाघाट बनवाने का मीडिया में बयान दिया था। लेकिन आज तक भी पक्के गंगाघाट की भी शासन से कोई स्वीकृति नही मिली है।
गंगा यात्रा के दौरान सांकरा घाट पर आये क्षेत्रीय विधायक व मंत्री सन्दीप सिह को सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति ने सांकरा गंगातट पर स्थित राजा शंकर सिंह के किले को पर्यटन स्थल बनाने सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे सांकरा पर पक्का गंगाघाट,महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान, गंगाघाट पर पार्क का निर्माण ,शासकीय महाविद्द्यालय का निर्माण,शासकीय स्वास्थ्य हॉस्पिटल का निर्माण ,सांकरा पर नवीन थाने का निर्माण, सांकरा पर रोडवेज वस स्टैंड का निर्माण, सांकरा से रामघाट तक सड़क निर्माण,गंगाघाट पर सार्वजनिक सोचालयों का निर्माण, गंगाघाट पर ही शवदाह ग्रहों का निर्माण न0 भूड़ से सांकरा तक अबशेष सड़क निर्माण, सांकरा से गंगाघाट व गंगाघाट पर इंडिया मार्का नल लगाने आलमपुर के सांकरा गंगाघाट तक स्ट्रीट लाइट लगवाने लिये एक मांग पत्र सौंपा था
उस पर भी कुछ नही हुआ है। आखिर सांकरा पर पक्का गंगाघाट व गंगातट पर स्थित राजा शंकर सिंह का किला कब बनेगा पर्यटन स्थल, इसी को लेकर सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति सांकरा गंगाघाट विकास हेतु गांव गांव में जनजागरण चौपाल लगाकर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का कार्य करेगी। उसके पश्चात सांकरा गंगाघाट पर ही जब तक उक्त मांगें पूर्ण नही हो जाती तब तक अनवरत धरना दिया जाएगा ।यह बाते सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव ने दादों स्थित पँचायत घर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।समति संरक्षक आशीषपुरी जी महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया। गंगाघाट पर पंचमुखी शिवलिग व शिव परिवार की स्थापना करा दी गई है इस मंदिर का निर्माण भी शीघ्र प्राररम्भ कराया जाएगा। साथ ही गंगाघाट पर एक धर्मशाला का होना भी आवश्यक है व गंगास्नानार्थी महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने में स्थान बनना भी आवश्यक है
इन सभी कार्यो को कोई एक व्यक्ति नही करा सकता है जनभागीदारी की आवश्यकता है सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ।दान दांताओ से भी अपील करता हूँ इस पुण्य के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट के विकास के भागीदार बनें इस अवसर पर डा0 रामवीर सिह उमेश यादव डा0 जे0के0 यादव धर्मेंद्र यादव अमर पाल सिह बनवारी सिह पुष्पेंद्र यादव अविनाश कुमार हरिओम यादव मथुरा प्रशाद शोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।