दिनांक: 15 जून 2025
स्थान: फ्लोरा गार्डन, सासनी गेट, मथुरा रोड, अलीगढ़
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, अलीगढ़ द्वारा आज दिनांक 15 जून 2025 को शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का आयोजन भव्य रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय श्री उदयराज सिंह जी, पूर्व जिलाध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ पेंशनर ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अमित कुमार शर्मा, जिला महामंत्री, ने किया।
इस गरिमामयी संगोष्ठी के मुख्य अतिथि माननीय डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह "गुरु जी", विधान परिषद सदस्य, खंड स्नातक, आगरा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आदरणीय दिनेश वशिष्ठ जी, पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद सदस्य, माननीय श्रीचन्द शर्मा जी, विधान परिषद सदस्य, मेरठ और माननीय प्रशांत सिंघल जी, महापौर, अलीगढ़ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संगोष्ठी में शिक्षामित्रों के समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया एवं उनके जीवन स्तर में सुधार हेतु आवश्यक कदमों पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह जी ने मंचासीन अतिथियों को सरकार एवं जिला स्तर पर शिक्षामित्रों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम के दौरान समर कैंप व शैक्षिक नवाचारों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षामित्रों को सम्मानित भी किया गया। अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को जलपान कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने शिक्षामित्रों के उज्ज्वल भविष्य का आश्वासन दिया एवं विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही उनके जीवन में सुखद परिवर्तन आएगा।
कुछ साथी जो उपस्थित नहीं हो सके, उनसे अपेक्षा है कि भविष्य में ऐसे महत्वपूर्ण आयोजनों में सहभागी बनें। जो साथी इस समारोह में पधारे, उन्होंने इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई, जिसके लिए प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, अलीगढ़ की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया जाता है।
कार्यक्रम की सफलता हेतु जिलाध्यक्ष श्री ऋषिपाल सिंह जी के नेतृत्व में जिला महामंत्री श्री अमित कुमार शर्मा जी एवं समस्त जनपदीय कार्यकारिणी एवं ब्लॉक पदाधिकारियों के योगदान के लिए हार्दिक धन्यवाद।
आपका साथी
हरी सिंह सूर्यवंशी
जिला मीडिया प्रभारी
श्री ऋषिपाल सिंह, जिलाध्यक्ष
श्री अमित कुमार शर्मा, जिला मंत्री
श्री सत्यप्रकाश शर्मा, मंडल संरक्षक
0 comments:
Post a Comment