Sunday, 20 August 2023
Sunday, 2 July 2023
महानिदेशक महोदय का नया आदेश: इस सत्र को बनायेगें ‘‘आदर्श सत्र’’ | सभी शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक ध्यान दें।
ग्रीष्मावकाश के उपरांत कल से पुनः हमारे बच्चे स्कूल में आयेंगे और इस सत्र में 9 महीने शेष हैं । हमें इस सत्र को आदर्श स्कूल सत्र बनाना है । इसके लिये अवस्थापना सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार के साथ ही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री, डिजिटल शैक्षणिक सामग्री की उपलब्धता एवम शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । शासन द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में अनुकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इस सत्र को आदर्श सत्र बनाने के लिये हमें निम्नलिखित गतिविधियों पर सुनियोजित रूप से कार्य करना है :
1) ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत अवस्थापना सुविधाओं को इसी सत्र में संतृप्त करना है , जिसके लिए विभिन्न वित्त पोषण व्यवस्थाओं के साथ हमें सामंजस्य के साथ कार्य करना है ।
2) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत विश्व के सबसे बड़े सुनियोजित पाठ्यक्रम कार्यक्रम (structured pedagogy program) के तहत संदर्शिका के माध्यम से बच्चों को गतिविधि आधारित एवं experential लर्निंग सुनिश्चित कराना है । इसके परिणामस्वरूप छात्र उपस्थिति भी बढ़ेगी।
छात्र केंद्रित कक्षा संचालित करने में मेंटर्स एवं शिक्षक संकुल की सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका है । हमें एक टीम के रूप में कार्य करना है , जिससे सभी बच्चों को बुनियादी दक्षतायें प्राप्त कराई जा सकें ।
3) निपुण भारत मिशन के अंतर्गत सभी छात्रों का नियमित आकलन सुनिश्चित कराना है । निपुण तालिका का प्रयोग करते हुए प्रत्येक बच्चों का नियमित आकलन किया जाये । निपुण सूची के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक व्यवस्था एवं सकारात्मक वातावरण प्रदान किया जाये। शिक्षकों में कक्षाओं का विभाजन सुनिश्चित किया जाये तथा छात्रों को शिक्षकों से map कर निपुण बालक का लक्ष्य प्राप्त किया जाय , ताकि आपका विद्यालय निपुण विद्यालय बन सके । विद्यालय स्तर पर टीम भावना से कार्य करते हुए ARP एवं शिक्षक संकुल अपने नॉमिनेटेड विद्यालयों को निपुण विद्यालय बनाना सुनिश्चित करेंगे।
इन तीन बिन्दुओं पर हमें कार्य करते हुए इस सत्र को एक आदर्श सत्र बनाना है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आप सब इस परिवार का एक हिस्सा ही नहीं अपितु अपने - अपने कार्य क्षेत्र के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं और यह एक स्वर्णिम अवसर है एक "हीरो प्रोजेक्ट मैनेजर" के रूप में उभरने के लिये। एक मुख्य प्रबंधकर्ता के रूप में आप अपना कुशल नेतृत्व देंगे और आपके कार्य के प्रभाव से अन्य लोग भी प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़ेंगे , जिससे 2 करोड़ बच्चे निपुण बन सकेंगे ।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

Monday, 13 June 2022
जून माह का मानदेय शिक्षा मित्रों को दिया जाय - Bhagwant Singh Bais #ShikshamtiraNews
प्रभारी मंत्री को दिया ज्ञापन,,,
आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन ललितपुर के जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन प्रभारी मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी एवम सह प्रभारी बृजेश सिंह को सौपा।ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय नही मिलता है।लेकिन सरकार द्वारा 16 जून से विद्यालय खोलने का आदेश है।ऐसी स्थिति में प्रदेश के सभी शिक्षा मित्रों को जून माह का मानदेय दिलाया जाए।ज्ञापन में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र में 2017 का प्रकरण का समाधान अभी तक नही हो पाया है।शिक्षा मित्र स्थाई समाधान के लिए आपकी सरकार से आशान्वित है।विगत 20 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र शिक्षण कार्य करते आ रहे है।
अतः शिक्षा मित्रों को अध्यादेश/उत्तराखंड राज्य की भांति शिक्षा मित्रों को शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाय।जब तक स्थाई समाधान नही हो जाता तब तक शिक्षा मित्रों को शिक्षक के वेतन के बराबर 12 माह का वेतन/मानदेय दिलाया जाय।एवम 62 वर्ष की आयु तक सेवारत किया जाय।महिला शिक्षा मित्र जो लगातार अपने मायके में 20 वर्षो से सेवा दे रही है।उनके ससुराल पक्ष के अन्य जनपद के स्कूल में स्थानांतरण किया जाय।
प्रदेश में रह गए शेष शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय में भेजने हेतु आदेशित किया जाय।मानवीय पहलू प्रेरणा एप को देखते हुए 11 अवकाश से 14 अवकाश दिया जाय।एवम चिकित्सीय अवकाश दिया जाय।मृतक शिक्षा मित्रों के पाल्यो को आर्थिक सहायता एवम जीवको पार्जन हेतु नोकरी दी जाए।
उक्त सभी समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक शासनादेश निर्गत करवाने का कष्ट करें।ज्ञापन देते समय प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष भगवत सिंह बैस,शिवनारायण शर्मा,वीरपाल सिंह बुन्देला,बृजेश कुमार टोटे, हरिओम राजपूत,राजेश कुमार,अशोक कुमार,राघवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
Wednesday, 14 July 2021
शेष 90 शिक्षामित्र साथियों को न्याय दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखूंगा: त्रिभुवन सिंह
पंचायत चुनाव में शहीद हुए दिवंगत समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों के परिजनों को बड़ी मदद
234 में से केवल 145 को दिया लाभ पूरी पोस्ट पढ़ें और दिवंगत साथियों के परिजनों तक पहुंचाने का काम करें
आज आपके परिवार में माता और पिता के ना रहने पर आपके परिवार पर क्या बीत रही होगी यह मैं भली-भांति समझ पा रहा हूं। पूरे प्रदेश के 75 जिलों से जो आंकड़े मेरे पास आए हैं अपनों के उन की संख्या लगभग 234 है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह जी ने शासनादेश जारी कर 145 लोगों को 3000000 रुपए प्रति के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालांकि यह कुल मुआवजा 40 करोड़ से अधिक का है जिसको सरकार नहीं दे रही थी।
मेरे द्वारा शासन प्रशासन कोर्ट न जाने कहां-कहां मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह आपकी आवाज को उठाने का काम किया। अंतोगत्वा निष्कर्ष यह निकला कि सरकार को अपने शासनादेशों को परिवर्तित करना पड़ा और एक उचित मुआवजा देना पड़ा। वहीं दूसरी ओर दुख इस बात का है कि मेरी सूची के हिसाब से अभी भी लगभग 90 लोग बाकी हैं। इनको न्याय कैसे मिलेगा ? इनको लाभ की सूची से क्यों निकाला है ? क्या समस्याएं थी ? मैं ऐसे सभी लोगों से निवेदन करता हूं यदि आपको यह मेरी पोस्ट मिले तो आप मुझे व्हाट्सएप करें।
मेरा नंबर 8922053033 यह मेरा व्हाट्सएप नंबर है जिन लोगों को न्याय नहीं मिला है उनको न्याय अवश्य मिलेगा। यह मेरा वादा है कल ही एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को, एक पत्र राज्य चुनाव आयोग को, एक पत्र अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को, लिखने का काम करूंगा। तदोपरांत यदि पत्र पर निर्णय नहीं लिया गया तो आगे की कार्यवाही के लिए आप सभी लोग तैयार रहें। बिना कोर्ट जाए आपको न्याय नहीं मिलेगा ।
इसलिए मेरा आप सभी शिक्षामित्रों से निवेदन है कि इस पोस्ट को दिवंगत साथियों के परिजनों तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि उन परिवारों के बच्चों को, माओं को भटकना न पड़े धन्यवाद
त्रिभुवन सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
PDF फाइल यहाँ से डाउनलोड करें
Friday, 25 June 2021
24 जून ट्वीटर अभियान क्यों रहा विफल ? इसके 2 कारण बताया त्रिभुवन सिंह ने।
आसान होती हैं मेहनत करने से अपनी मंजिले
क्योंकि सौंपा नही जाता हर काम तक़दीर पर
जो अब तक निकल कर आया सभी शिक्षा मित्रों की तरफ से
ट्विटर पर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया जाए
सोशल मीडिया के माध्यम से रखा जाए
हम लोगों ने पूरी मजबूती और शिद्दत के साथ में राजनैतिक गलियारे में हलचल पैदा करने का काम किया। कल का मिशन हमारा क्यों फेल हुआ कैसे फेल हुआ स्पष्ट रूप से दो बातें कहूंगा # का प्रयोग 2 दिन पहले से ही शिक्षा मित्रों के द्वारा शुरू कर दिया गया था जो कि गलत और अव्यवहारिक था इसीलिए टि्वटर पर ट्रेंड नहीं हुआ दूसरी सबसे बड़ी गलती हुई या लोगों ने की # को कुछ लोगों ने बदल दिया या उनसे गलतियां हो गई वह भी कल शामिल थीं ऐसी छोटी-छोटी कई गलतियां की गई है और एक बात कहूंगा कि कल के # में अधिकतम संख्या 900 के आसपास रही है जो की संख्या भी कम थी पिछली बार की अपेक्षा।
विचलित होने का कतई काम नहीं है हम फिर लड़ेंगे फिर खड़े होंगे पर अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे मित्रों दो शब्द उनके लिए भी कहूंगा जो आपको वेतन दिला रहे थे बहाली भी करा रहे थे वर्तमान में सरकार के पास हकीकत यह है कि कुछ भी देने के लिए नहीं है फिर बीच में कुछ लोग आएंगे आपको बहलाएंगे फुश लाएंगे एरियर और वेतन दिलाएंगे ऐसे लोगों के लिए आप एक लठ्ठ जरूर तैयार रखें और सोशल मीडिया से भगाने का काम करें अपने बीच से भगाने का काम करें एक निवेदन है आज 8:30 से लेकर 9:30 तक इस मुद्दे पर अहम चर्चा होनी है चर्चा होने के उपरांत कल सार्वजनिक कर दिया जाएगा हम सभी का अगला कदम क्या होगा अगला कदम हमारा ठोस और मजबूती के साथ जमीन पर काम करेगा बाकी आप सभी को निर्णय लेना है आप सभी क्या चाहते हैं
धन्यवाद
विशेष :- मित्रों गुमराह मत होइए गा 6 महीने से कम समय बचा हुआ है चुनाव का ऐसे समय में कई लोग आएंगे आपको लॉलीपॉप भी देंगे बरगलाएंगे भी लेकिन सत्य बात यह है अभी कोई भी वेतनमान एरियर यह सब जुमला है टोटल अभी कुछ नहीं है!
Friday, 18 June 2021
अब शिक्षामित्र टुकड़ों में नहीं बटेगा, शिक्षामित्र एकता का परिचय देगा।
उत्तर प्रदेश में असहाय पीड़ित शिक्षामित्र विगत लंबे समय से राजनीति के भंवर में फंसकर इतना निचुड चुका है कि उसने खून के आंसू रोए हैं यह बात अलग है कि हर व्यक्ति को अपने स्वार्थ की चिंता होती है किंतु अब समय वह नहीं कि अलग-अलग धड़ों में बटा वा बाटा जाए अलग-अलग मांग रखी जाए।
अलग-अलग लड़ाई लड़ी जाए अस्तु समस्त लोगों से निवेदन है चाहे आप टेट हो चाहे आप नॉन टेट हो चाहे आप इंटर पास हो एक सूत्र में बाधने और बांधने का काम करें और अपनी आवाज को उठाने का काम करें यह सरकार का व्यक्तिगत मत है कि
वह हमें 10 खंडों में विभाजित करें या 5 खंडों में बांटे या 50 खंडों में हमें अपनी ताकत का एहसास कराते हुए अपनी एकता का परिचय देते हुए केवल और केवल स्थाई समाधान की मांग करनी चाहिए ताकि अधेड़ उम्र में आ चुके हम सभी लोग अपने परिवार का भरण पोषण एवं जिंदगी के बच्चे हुए मुट्ठी भर दिन आराम से काट सकें आशा है मेरी बात को आप सभी लोग समझेंगे और इस पोस्ट को अवश्य समझने का प्रयास करेंगे!
शिक्षामित्र की एकता और एकाग्रता भंग ना करें , व्यक्तिगत स्वार्थ के चक्कर मे बहुत हुआ टेट नान टेट, समायोजन पूर्व टेट,प्रशिक्षित ,अप्रशिक्षित, समायोजन पूर्व स्नातक ,समायोजन पश्चात स्नातक ,1,24000 (एक लाख चौबीस हजार ) आदि,आदि बहुत दिनों बाद ये एकता देखने को मिली है इस एकता को खंडित ना करें। जब आम शिक्षामित्र एक हो रहें तो सभी छोटके, बड़के स्वम्भू नेता को ये हजम क्यों नहीं हो रहा है।
स्थापित संघ गाजी गुट व शाही गुट तो नही परेशान हैं क्योकि यह दोनों संग़ठन सदैव आम शिक्षामित्रों का पैरोकार रहा हैं। उसने शिक्षामित्रो को बांटने में कभी विश्वाश नही किया। सबसे ज्यादा परेशान तो मौसमी(सिजनल) व व्हाट्सएपिया वीर शिक्षामित्र नेता हैं जिनको उनके ब्लॉक के ही शिक्षामित्र साथी नही पहचानते हैं।चुनाव नजदीक हैं एकजुट होकर कुछ करवा लो,साथियों संगठित रहो एक रहो अब नेता बनकर क्या करोगे रोजी -रोटी सुरक्षित कर लो
Thursday, 17 June 2021
सभी को साथ लेकर चलने वालों को ही टिवटर पर समर्थन करेंगे समस्त शिक्षामित्र : Vinay Yadav
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र साथियो एकता में बहुत वल है।विभिन्न संघो में विभाजित शिक्षामित्रों ने जिस एकता का परिचय देते हुए ट्विटर पर लगभग 2000000 ट्विट रिट्विट कर तहलका मचा दिया है यह एकता सभी शिक्षामित्रों के संघर्ष के लिए बनी है चाहे कोई टेट पास हो सुपर टेट पास हो समायोजित हो असमायोजित हो।शिक्षामित्रों को विभाजित करने वाले किसी संघ अथवा किसी भी टीम का कोई भी समर्थन नही किया जाएगा।
आम शिक्षामित्रों से अपील है आपको लगता है टिवटर,फेसबुक,या किसी शोषलमीडिया के प्लेटफार्म पर शिक्षामित्रों को विखण्डित करने का कार्य किया जा रहा है उसका कोई साथी समर्थन नही करेगा। धन्यवाद
शिक्षामित्र एकता जिन्दावाद,शिक्षामित्र एकता जिन्दावाद।
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जनपद अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ
Tuesday, 15 June 2021
सोशलमीडिया बन गया शिक्षामित्रो का सहारा : Vinay Yadav
मा0 प्रधानमंत्री, मा0 गृहमंत्री, मा0रक्षामंत्री ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आश्वाशनो के वाद भी, 2017में उ0प्र0 सम्पन्न हुये विधान सभा चुनाव के लिये जारी किए गए संकल्प पत्र के अनुरूप स्थाई समाधान न होने से कुपित शिक्षामित्रों ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा रखा है जिसकी चहुओर चर्चा भी हो रही है गोरखपुर से पूर्व सांसद व वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षामित्रों से संघर्ष में नई धार देने का आवाहन किया था
इसी से प्रेरित होकर शिक्षामित्र भी सोशलमीडिया पर निति नई धार देकर निति नये आयाम स्थापित कर रहे हैं जो शिक्षामित्र यह नही जाते थे ट्विटर क्या चीज है अपने भविष्य के लिये ट्विटर पर उ0प्र0 में ही नही सम्पूर्ण भारत सहित विश्व कोअपने ऊपर हो रहे जुल्मो सेअवगत करा रहे हैं बेशिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर स्थाई समाधान नही किया जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
अगले ट्विटर अभियान को सफल वनाने के लिए जिन शिक्षामित्रों ने अभी तक ट्विटर डाउनलोड नही किया है तुरन्त करें और अपने परिजनों को डाउनलोड कराये औऱ इस लड़ाई में सहयोग लेकर लड़ाई को अंजाम तक पहुचाये
बेशिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर अन्य प्रदेशों की भांति उ0प्र0 के शिक्षामित्रों का स्थाई समाधन करें भारत व उ0प्र0 सरकार
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जनपद अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ
Saturday, 12 June 2021
Twitter पर ट्वीट करने के लिए शिक्षामित्र यहाँ से कॉपी-पेस्ट करें संदेश को।
आज शिक्षामित्र सिर्फ आपसे और आपकी सरकार से उम्मीद लगाए बैठा है न्याय दीजिए मोदी जी
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah @blsanthosh @ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak @sunilbansalbjp @TheLallantop @ThePrintHindi
हमें जीने का अधिकार दो आप हमारे राजा हो हमें न्याय दो
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah @ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak @sunilbansalbjp @TheLallantop @ThePrintHindi
सिर्फ भाजपा सरकार पर भरोसा है न्याय दीजिए शिक्षामित्रों को मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
हम शिक्षा मित्रों का भविष्य हमारे परिवार का भविष्य आपके ऊपर है हमें न्याय दीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
172000 शिक्षा मित्र परिवार आपके हैं आपकी प्रजा हैं बचा लीजिए मोदी जी @narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
ईश्वर ने आपको अवसर दिया है 172000 शिक्षामित्र परिवारों को बचाने का, बचा लीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
आप हमारे राजा हैं हम आपकी प्रजा हैं प्रजा की पुकार सुन लीजिए मोदी जी @narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
मोदी जी आपकी कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं शिक्षामित्रों को बचा लीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
गंगा मैया की धरती पर आपने हम शिक्षामित्रों से वादा किया था वादा निभाइए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
हम एक शिक्षक की पूरी योग्यता रखते हैं फिर हम को न्याय क्यों नहीं मिलता मोदी जी ?
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
20 साल की तपस्या का अब शिक्षा मित्रों को सम्मान दीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
राम राज्य में प्रजा (शिक्षामित्र)खून के आंसू क्यों बहाये मोदी जी न्याय दीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
जीवन के आखिरी पड़ाव पर है अब तो न्याय दीजिए मोदी जी @narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
शिक्षामित्रों को कौन से गुनाह की सजा दी जा रही है मोदी जी न्याय दीजिए मोदी जी @narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
हमें हमारा हक दीजिए मोदी जी न्याय दीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
आपने शिक्षामित्रों से वादा किया अब वादा निभाइए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @Amit Shah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
वीरान स्कूलों को अपने खून पसीने से हमने सींचा है हमारे परिवार को आवाद कीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
संकल्प पत्र में 3 महीने में शिक्षामित्रों को न्याय उचित समाधान की बात की थी समाधान कीजिए मोदी जी
@narendarmodi @JPNadda @myogiadityanath @rajnathsingh @AmitShah
@ABPNews @ndtv @ANI @BBC @aajtak
#वादा_निभाओ_शिक्षामित्र_बचाओ
सभी लोगों से करबद्ध निवेदन है आप सभी लोग मजबूती के साथ लगे और इस मैसेज को अधिक से अधिक शेयर करें अपने लोगों तक अपने जिले में मजबूती से आए सभी लोग एक साथ🙏🙏
Wednesday, 9 June 2021
समस्त संघो की एक ही मांग होनी चाहिए | शिक्षामित्रो को को टेट नॉन टेट में विभाजित ना करे : Vinay Yadav
बेसिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर अन्य प्रदेशों की भांति उ0प्र0 के शिक्षामित्रों का स्थाई समाधान करे केंद्र व उत्तर प्रदेश की सरकारें
मा0 प्रधानमंत्री जी ने वाराणसी की जनसभा मे खुले मंच से उ0प्र0 के शिक्षामित्रों को आश्वाशन दिया था।ग्रह मंत्री अमित शाह जी ने भी शिक्षामित्रों समस्याओं को दूर करने की वात कही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व पूर्व सांसद गोरखपुर ने शिक्षामित्रों के मंच पर पहुचकर स्थाई समाधान की बात कही थी।
औऱ 2017 के भाजपा के संकल्प पत्र में भी 3 माह में शिक्षामित्रों की समस्या का स्थायी समाधान किये जाने का भरोसा दिया गया था।यह वात अलग है सभी ने यह बात मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शाशनकाल में कही थी।10000 रुपये के अल्प मानदेय से किस तरह से अपने परिवारों का जीवन यापन कर रहे हैं किसी नेता व अधिकारी से छुपा नही है जबकि काम शिक्षकों के वरावर लिया जाता है
सम्पूर्ण भारत देश के विभिन्न प्रदेशों में कार्यरत संविदा शिक्षकों में सबसे कम मानदेय भी उ0प्र0 के शिक्षामित्रों को ही दिया जाता रहा है और दिया जा रहा है।अब केंद्र सरकार व उ0प्र0 में आपकी सरकार है बेशिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर उ0प्र0 के 158000 शिक्षामित्रों की 21 वर्ष की तपस्या को ध्यान में रखकर अन्य प्रदेशों की भांति स्थाई समाधान किया जाय ।शिक्षामित्र भी अबशेष बचे जीवन को सम्मान पूर्वक जी सकें। सुभकामनाओं के साथ
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ
Saturday, 5 June 2021
5 जून 2021 के बाद भी उ0प्र0के शिक्षामित्र लड़ेंगे औऱ जीतेंगे भी : Vinay Yadav
जैसा कि आप सभी जानते हैं मा0 प्रधान मंत्री जी ने आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व वाराणसी की जनसभा में शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया था कि शिक्षामित्रों की जिमबेदारी मेरी है। ग्रह मंत्री अमित शाह ने शिक्षामित्रों को आश्वाशन दिया था रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो उ0प्र0 के समस्त संविदा कर्मियों का एक सम्मेलन किया था।सभी सभी संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने की बात कही थी।तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी शिक्षामित्रों को नियमित किये जाने की बात कही थी।
वर्तमान मुख्य मंत्री व पूर्व सांसद योगी आदित्यनाथ ने तो गोरखपुर चल रहे शिक्षामित्रों के धरने को सम्बोधित करते हुए कहा था ।कोई समस्या है तो उसका समाधान भी है 2017 के बिधान सभा चुनाव के जारी किये संकल्प पत्र में भी शिक्षामित्रों के 3 माह में स्थाई समाधान की बात कही गई थी।भाजपा के जिस जिस नेता जो कुछ भी कहा था अखिलेश सरकार के दौरान कहा था।उ0प्र0 में भाजपा सरकार आते ही सभी को साँप सूंघ गया है जिसके कारण 30000 से अधिक शिक्षामित्र काल के गाल में समा गए है
5 वर्ष के कार्यकाल में 18 महीने का एस्मा लगाकर शिक्षामित्र सहित प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की आवाज को दवाने का कार्य किया गया है संघर्ष के सभी रास्ते बंद होने पर पर शिक्षामित्रों ने अपनी आवाज को उठाने के लिए सोशलमीडिया को चुना तो 5 जून को 940000 तक तो ठीक रहा अचानक शिक्षामित्रो के संघर्ष को हैक कर एक वार पुनः शिक्षामित्रों के आंदोलन को कमजोर करने का कुत्सित प्रयास किया गया इस वीच भाजपा एक विधायक का मुख्यमंत्री जी से मिलना और 20000 रुपये मानदेय किये जाने का एक लेटरपैड सोशलमीडिया पर हवा की तरह दौड़ने लगा।जिन शिक्षामित्रों ने इस तरह की मांग की है उसकी हम कड़े शब्दों में निदा करते हैं।उन लोगो की कड़े शब्दों में निदा करते है पिछले 4 वर्षों से लगातार यह हो रहा है वह हो रहा ।
आज हो रहा है कल हो रहा है ।हुआ कुछ भी नही।सिर्फ शिक्षामित्रों को गुमराह करने का कार्य किया गया है।कुछ जयचन्दों को शिक्षामित्रों की अपने अधिकारों को पाने के लिए हो रही एक जुटाता पच नही रही है।शिक्षामित्र भी अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करने के लिए मन वना चुका है सोशलमीडिया पर संघर्ष पर संघर्ष करने सभी साथयो को कोटि कोटि धन्यवाद।शिक्षामित्र होते हुए भी शिक्षामित्रों साथ न देने वालो को धिक्कार।
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ
5 जून 2021 को मा0 मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर क्या कहा अभय कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति में ?
आज दिनांक 05/06/2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जन्मदिन पर प्रदेश के शिक्षामित्रो के #HBDयोगीजी_Saveशिक्षामित्र हैश टैग के माध्यम से जन्मदिन की बधाईयां देते हुए 2017 के पार्टी के संकल्प पत्र में किये गए वायदे की याद दिलाकर पूरा करने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी संकल्प पत्र में किये गए वायदे को भूल चुके हैं,विगत 5 जून 2018 क़ो संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमन्त्री जी से मिलकर जन्मदिन की बधाई दिए थे एवं शिक्षामित्रों कें उज्जवल भविष्य की मांग की थी ।जिस पर माननीय योगी जी ने एक कमेटी का गठन कर समस्या समाधान का आश्वासन दिए थे ।
उसके बाद कमेटी बनी लेकिन उसकी रिपोर्ट आजतक नहीं आई ।श्री राम जी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी श्री राम जी आदर्शों को भूल कर स्वयं स्वार्थ की राजनीति पर कार्य कर रही । विगत चार बर्षो मे प्रदेश के लगभग 5000 शिक्षामित्र भुखमरी, बेगारी और अवसाद में आत्म हत्या और हृदय घात जैसे कारणों से दुनिया छोड़ गए परंतु सरकार द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नही कहे गये ।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन प्रदेश सरकार से मांग करता है कि शिक्षामित्रो की सेवा नियमावली तैयार करते हुए सम्मानजनक वेतन , प्रतिबर्ष बढोतरी व अन्य कर्मचारी की भांति भत्ते दिये जाये । लगभग चालीस हजार टैट पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जाए । प्रदेश सरकार शीघ्र ही शासनादेश जारी करते हुए शिक्षामित्रो की समस्याओं का निराकरण करे ।
अभय कुमार सिंह
(प्रदेश अध्यक्ष )
शिक्षामित्र-शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
10,000 रु की धनराशि देगें त्रिभुवन सिंह शिक्षामित्रों को इतने ट्वीट आज हो जाने पर। *शर्तें लागू😊
मैं त्रिभुवन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष घोषणा करता हूं कि यदि आज समस्त संगठनों के द्वारा जुझारू लोगों के द्वारा जो कदम उठाया जा रहा है यदि वह आंकड़ा 20 लाख के ऊपर जाता है तो मैं धनराशि ₹5000 अपने मानदेय से निकाल कर दूंगा धन राशि को बढ़ाकर 10,000 किया जाता है ₹5000 सुशील तिवारी जिला अध्यक्ष फतेहपुर की तरफ से।
जिस दिवंगत जिस शिक्षामित्र की बेटी की शादी होगी जिस जिले में होगी वहां के लोग मुझसे संपर्क करें यदि अलग-अलग जिले में एक ही दिन होगी तो धनराशि को बराबर बराबर हिस्सों में बांट दिया जाएगा यह मेरा वचन है मेरा वादा है।
आवाज दो हम एक हैं यह धनराशि मेरी उन लोगों के नाम जो लोग आज अपनी मेहनत का लोहा मनवाने के लिए लगे सभी को धन्यवाद सभी को शुक्रिया सभी को शुभकामनाएं 5:00 बजे के बाद रात्रि 12:00 बजे तक तूफान आना चाहिए।
Monday, 17 May 2021
शिक्षामित्र के लिए डाले गये केस में संजीव बालीयान जी का सभी शिक्षामित्रों को संदेश
ये पोस्ट केवल शिक्षामित्रों के लिये है। जो भी इस पोस्ट को पढ़ें वो इसे प्रत्येक शिक्षामित्र तक पहुंचाये।
आप सबने मेरा डाला गया रिमाण्डर पढ लिया होगा। पहला सवाल मैंने उसको आपके सामने क्यों रखा।
इसका कारण वो शिक्षामित्र है जो मेरे Whatsapp पर उल्टी सीधी बातें लिखकर भेज रहै थे। कुछ ने यहां तक लिख डाला कि सरकार के हाथों बिक गये है आप अपनी कीमत हमें बताते हम दे देते। उनकी Whatsapp चैट को मैंने डिलेट नहीं किया है। उनको ज़बाब देने के लिये ये रिमाण्डरआपके सामने रखा। ऐसे ही चन्द लोगों के कारण समाज मे आपकी छवि खराब हुई है। खैर मेरा किसी भी शिक्षामित्र से कोई गिला शिकवा नहीं है। बस एक बात याद रखना।जिस किसी आदमी के बारे में आप जानते ही नहीं उसके बारे में उल्टी सीधी बात लिखना कहां तक न्यायोचित है।
दूसरी बात मुझे पता लगी है कि कुछ लोग मेरे सहयोग के नाम पर चन्दा वसूलना चाहते हैं।
उन सभी को यह जरूर बताना चाहूगां कि मेरे नाम से कोई किसी को चन्दा ना दे। ना ही कोई चन्दा वसूल करने के बारे में सोचें। आपसे कोई पैसे की बात करें तुरन्त उससे कहे कि आप हमारी बालियान जी से इस बारे में बात करा दो। उसकी पोल तभी खुल जायेगी। और अगर किसी भी जिले में ऐसा करता पाया जाये तो आपको उसका क्या करना है जूता भिगोकर मारना है या सूखे हुए जूते से मारना है ये आप जानो।
आखिर में इतना ही कहूगां कि भाईजी ये केस मैंने किसी भी शिक्षामित्र के कहने से नहीं डाला है ये मैंने अपनी मर्जी से डाला है। बाकि आप सभी समझदार है। आप शिक्षक है।मैं आप सबका सम्मान करता हूं। इसलिेए अपनी गरिमा का ख्याल रखें।
संजीव कुमार बालियान
8433029010
18/05/2021
कोरोना महामारी में संषर्ष के लिए शिक्षामित्रों को आना होगा सोशल मीडिया के मैदान में
सम्मानित साथियों
वर्तमान कोविड काल में कोई भी व्यक्ति /संगठन का आप के संघर्ष हेतु सड़क पर आना संभव प्रतीत नही होता है और यदि कोई यह दुस्साहस करे भी तो सरकार उसे सड़क पर आने भी नही देगी। इन परिस्थितियों में हमारे आप के सामने एक मात्र विकल्प शोसल मीडिया (ट्वीटर & मेल id) ही रह जाता है
अतः आप सभी से निवेदन है कि शोसल मीडिया प्लेटफार्म (ट्वीटर & मेल id) द्वारा अपनी बात सरकार तक पहुंचाने हेतु आप स्वयं/ बच्चो/मित्र/परिवारीजन की सहायता लेकर शीघ्रातिशीघ्र ट्वीटर एकाउंट बना लें ।
माना कि यदि किसी कारण बस आप ट्वीट नही कर पाते है तब भी कम से कम आप ट्वीटर द्वारा अपने पास आई पोस्ट को रिट्वीट कर स्वयं एवम् स्वयं के समाज के उद्धार हेतु चलाए जा रहे संघर्ष के भागीदार एवम् गवाह तो रहेंगे
यदि आप उचित समझे तो
साथ ही साथ ट्वीटर पर संदेश(पोस्ट)पाने हेतु
https://twitter.com/president_sm?s=08
हमे *ट्वीटर पर फॉलो* करने की कृपा करे
Sunday, 16 May 2021
शिक्षामित्रों को न्याय कव देगी उ0प्र0सरकार : Vinay Yadav
Gopal Singh
21:28
Shikshamitra Association Posts, shikshamitra news
1 comment
उ0प्र0 के शिक्षामित्र साथियों आप सभी को विदित है प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा व उ0प्र0 विधान सभा के लिए जारी संकल्प पत्र में भी शिक्षामित्रों के 3माह में स्थाई समाधान कीआश्वासन की शिक्षामित्रों को भी घुट्टी पिलाई गई थी जिसको अभी भी शिक्षामित्र पी रहे हैं लगभग 2500 अधिक शिक्षामित्र हम सभी के बीच से अपने रोते बिलखते छोटे छोटे बच्चो को छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए।
सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनके परिवारों में जाकर सांत्वना तक देने की जहमत नहीं उठाई हो उस सरकार से क्या आशा की जा सकती है कुछ भक्त आज भी आप लोगों को आश्वाशन की घुट्टी पिला रहे हैं साथियों अभी भी वक्त है आश्वासन की घुट्टी से बाहर निकलो और संघर्ष की रणनीति बनाओ।
संघर्ष ही शिक्षामित्रों की पहचान है उसी को पुनः चुनकर मंजिल प्राप्त करने की दशा में एक राय होकर आगे वडो।सरकार भी इस समय वंगाल व उ0प्र0 में सम्पन्न हुए पंचायत चुनाव परिणाम से घुटनों के बल है ।और शिक्षामित्रों के पास भी संघर्ष ही एक विकल्प है
भय विन प्रीति न होवे देवा, लाख करो वेरी की सेवा।
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष उ0प्र0 दूरस्थ बी टी सी शिक्षामित्र शिक्षक संघ
Thursday, 25 February 2021
शिक्षामित्र महापंचायत की बैठक जल्द। अब आंदोलन से लेना होगा अपना हक : क्रांति
शिक्षा मित्रों की महापंचायत उत्तर प्रदेश पश्चिम
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्र साथियों को महापंचायत में सादर आमंत्रित करती है और शिक्षामित्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा परिचर्चा करने हेतु एक बैठक का आयोजन 14 मार्च को जिला मेरठ में होना प्रस्तावित हुआ है इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से 10 -10 शिक्षामित्रों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है
साथियों वर्तमान की सरकार की नीति और नियत को देखते हुए महापंचायत के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब बहुत हो चुका नेताओं के साथ वार्तालाप बहुत हो चुकी शिक्षामित्रों की सहनशीलता का परिचय हमारे शिक्षामित्र साथियों द्वारा समय-समय पर अपना धैर्य का और कर्तव्यों का पालन किया गया वर्तमान सरकार के सांसद और नेताओं का भलीभांति से सम्मान किया गया लेकिन इन सरकार द्वारा हमारे शिक्षा मित्रों के साथ लगातार छल और कपट और कूटनीति के अलावा कुछ नहीं किया
जैसा कि साफ स्पष्ट हो चुका है कि नई शिक्षा नीति के तहत किसी भी विभाग में कोई भी संविदा कर्मचारी नहीं होगा इससे यह भी स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में शिक्षामित्रों को और कष्ट झेलना पड़ सकता है इससे पहले कि सरकार कोई ठोस कदम हमारे लिए उठाए जिससे हमारे शिक्षा मित्रों को हानि पहुंचे पहले ही हम सब लोगों को एक साथ एक ताकत होकर इस पर चर्चा परिचर्चा कर लेनी चाहिए ताकि समय रहते हम अपनी मांगों को सरकार के सम्मुख रख सके और अपने शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा कर सके
साथियों महापंचायत का उद्देश्य केवल शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा करना है पहले भी मेरठ में हमारे द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया था लेकिन कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा महापंचायत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी इस बार हम सभी शिक्षामित्र भाइयों को कमर कस लेनी है और एक बड़ा आंदोलन की तैयारी की जा रही है ये आन्दोलन अप्रैल माह से पहले होना है।
इस आंदोलन की रूपरेखा को भली भांति से तैयार किया जा रहा है और वरिष्ठ नेताओं के सूझबूझ और समझदारी के तहत तैयार किया जा रहा है इस बार इस आंदोलन को आखिरी आंदोलन समझ कर पुनः एक बार आप लोगों को भारी संख्या में प्रतिभाग करने हेतु बैठक का आयोजन महापंचायत के रूप में किया जा रहा है साथियों इसमें मुझे आप लोगों को यह भी बताना है इसमें हमारे साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जी भी हमारी लड़ाई में सहयोग करेंगे आप सभी साथियों को मजबूत करेंगे और आप लोगों की मांगों को लेकर आपके आंदोलन को तब तक मजबूत बनाए रखेंगे जब तक आप लोगों के पक्ष में कोई ठोस निर्णय सरकार नहीं देती है।
7 मार्च को लखनऊ होगी ओर 14 मार्च जनपद मेरठ महापंचायत शिक्षा मित्र।
आदरणीय
शिव कुमार शुक्ला जी
रमेश मिश्रा जी लखनऊ महराजगंज
धर्मेन्द्र पाण्डेय जी सीतापुर
सतीश बालियान मुजफ्फरनगर
वीरेंद्र छोकर जी जिला मथुरा
सचिन क्रांति बागपत
सीमा सिह कानपुर
त्रिभुवान जी कानपुर
दीपनारायण सिंह मऊ
शिवदान चौहान मऊ
मईनुदीन जी बागपत
सुभाष जी बागपत
कपिल भारद्वाज बागपत
आशीष चोधरी जी बागपत
🙏
क्रांति महापंचायत सदस्य
Wednesday, 24 February 2021
शिक्षामित्रों का आज का ज्वलन्त मुद्दा यही है । क्या करे पीड़ित शिक्षामित्र ?
ज्वलंत मुद्दा नम्बर 01:- जैसा कि प्रदेश सरकार ने विगत चार वर्षों से 1.5 लाख पीड़ित शिक्षामित्रो को यह कहते हुए गुमराह करती रही कि इनके साथ सपा ने धोखा दिया है और हमने इनका मानदेय 3500/- से बढ़ाकर 10,000/- कर दिया है? यह कभी नहीं अनुभव किया और कहा कि इनके भविष्य के साथ वास्तव में बहुत बड़ा सरकार की गलत नीतियों के कारण धोखा हुआ है? पूर्व सरकार ने इनका भविष्य सुरक्षित कर दिया था लेकिन कानूनी खामियों के कारण कोर्ट से हार हुई है और हमें इनका भविष्य सुरक्षित करने लिए कोई वैधानिक मार्ग निकाल कर के इनका भविष्य सुरक्षित करना चाहिए?
मुद्दा नम्बर - 2:- सभी संगठनों के शीर्ष नेताओं को अपना - अपना ईगो, आम पीड़ित शिक्षामित्रो के लिए परित्याग करके तुरंत एक अति महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ में एक उपयुक्त स्थान पर बुलानी चाहिए और ऐसी योजना बनाई जानी चाहिए कि योगी सरकार पुन : 1.5 लाख पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित करने के लिए विवश हो जाए?*
मुद्दा नम्बर - 3:- यदि अब वर्तमान सरकार के गतिमान अन्तिम वर्ष में सभी शीर्ष संगठनों के नेताओं के साथ साथ सभी आम पीड़ित शिक्षामित्र को अपना भविष्य सुरक्षित करने हेतु वर्तमान सरकार को पुनः कुछ अच्छा सोचने के बाध्य नहीं कर पाये तो पुन : इनसे कुछ अच्छा करने की अपेक्षा भविष्य में कभी भी मत करना?
Saturday, 13 February 2021
19 मार्च तक शिक्षामित्रों को करना होगा अपना पूर्ण प्रयास : मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा हो घोषणा
यूपी में हलचल
जैसा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट की पूर्ण पीठ ने यूपी में 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने का आदेश दिया था, उसी के क्रम में प्रदेश में पंचायत चुनाव की तैयारी गतिमान है, स्मरण हो कि योगी सरकार अपना आम बजट 22 फरवरी को एवं अपनी सरकार की चार साल पूरे होने का जश्न 19 मार्च को मनायेगी और उसी के अनुसार चुनाव आयोग 26 मार्च तक आचार संहिता लगा देगा,
यूपी बोर्ड की परीक्षा दिनांक - 24 अप्रैल से शुभारंभ होगी एवं उक्त तिथि के पूर्व पंचायत चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगे, फिलहाल अभी तक योगी सरकार के द्वारा प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो की समस्याओं का समाधान करने को लेकर किसी भी प्रकार का अधिकृत रूप में फैसला नहीं हो पाया है, हो सकता है कि योगी सरकार पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगने के पूर्व उक्त पीड़ितों के साथ भी कुछ दया कर दे?
जैसा कि ट्विटर पर प्रदेश के सक्रिय पीड़ित शिक्षामित्रो ने दिनांक - 13 फरवरी को अपनी पीड़ा, योगी सरकार के जेहन में लाने का शत प्रतिशत प्रयास किया, और चरम पर भी ट्रेंड किया गया, उक्त मिशन में प्रतिभाग करने वाले सभी सक्रिय पीड़ित शिक्षामित्रो को ह्रदय से कोटि कोटि शुक्रिया एवं आग्रह भी है कि अभी निरन्तर सफलता मिलने तक नित गतिमान रखने की आवश्यकता आपेक्षित है,
फिलहाल दिनांक - 19 मार्च के पश्चात कभी भी प्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगना सुनिश्चित है एवं यह भी सुनिश्चित है कि 20 अप्रैल के पूर्व उक्त चुनाव भी सम्पन्न हो जाएगा, खैर हम सभी का शत प्रतिशत प्रयास होना चाहिए कि जब दिनांक - 19 मार्च को मुख्यमंत्री जी अपनी सरकार की उपलब्धियों का प्रदर्शन करे तो उक्त सूची में प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित होने की भी जिक्र होना चाहिए?
उक्त आग्रह के साथ
जय महाकाल