ये पोस्ट केवल शिक्षामित्रों के लिये है। जो भी इस पोस्ट को पढ़ें वो इसे प्रत्येक शिक्षामित्र तक पहुंचाये।
आप सबने मेरा डाला गया रिमाण्डर पढ लिया होगा। पहला सवाल मैंने उसको आपके सामने क्यों रखा।
इसका कारण वो शिक्षामित्र है जो मेरे Whatsapp पर उल्टी सीधी बातें लिखकर भेज रहै थे। कुछ ने यहां तक लिख डाला कि सरकार के हाथों बिक गये है आप अपनी कीमत हमें बताते हम दे देते। उनकी Whatsapp चैट को मैंने डिलेट नहीं किया है। उनको ज़बाब देने के लिये ये रिमाण्डरआपके सामने रखा। ऐसे ही चन्द लोगों के कारण समाज मे आपकी छवि खराब हुई है। खैर मेरा किसी भी शिक्षामित्र से कोई गिला शिकवा नहीं है। बस एक बात याद रखना।जिस किसी आदमी के बारे में आप जानते ही नहीं उसके बारे में उल्टी सीधी बात लिखना कहां तक न्यायोचित है।
दूसरी बात मुझे पता लगी है कि कुछ लोग मेरे सहयोग के नाम पर चन्दा वसूलना चाहते हैं।
उन सभी को यह जरूर बताना चाहूगां कि मेरे नाम से कोई किसी को चन्दा ना दे। ना ही कोई चन्दा वसूल करने के बारे में सोचें। आपसे कोई पैसे की बात करें तुरन्त उससे कहे कि आप हमारी बालियान जी से इस बारे में बात करा दो। उसकी पोल तभी खुल जायेगी। और अगर किसी भी जिले में ऐसा करता पाया जाये तो आपको उसका क्या करना है जूता भिगोकर मारना है या सूखे हुए जूते से मारना है ये आप जानो।
आखिर में इतना ही कहूगां कि भाईजी ये केस मैंने किसी भी शिक्षामित्र के कहने से नहीं डाला है ये मैंने अपनी मर्जी से डाला है। बाकि आप सभी समझदार है। आप शिक्षक है।मैं आप सबका सम्मान करता हूं। इसलिेए अपनी गरिमा का ख्याल रखें।
संजीव कुमार बालियान
8433029010
18/05/2021
https://saglamproxy.com
ReplyDeletemetin2 proxy
proxy satın al
knight online proxy
mobil proxy satın al
G84R