shiksha mitra transfer form |
Showing posts with label Document. Show all posts
Showing posts with label Document. Show all posts
Friday, 27 July 2018
विभिन्न संगठनों की मांग के बाद शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय भेजने का आदेश शासन ने कर दिया है जिसके उपरांत प्रत्येक समायोजित शिक्षामित्र को अपने विकल्प के आधार पर विद्यालय का चयन करना होगा कि वह वर्तमान विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं या मूल विद्यालय में। महिला शिक्षामित्र को इस में एक अतिरिक्त विकल्प देते हुए उन्हें अपनी ससुराल या पति के कार्यक्षेत्र के पास विद्यालय चुनने का भी अवसर दिया जाएगा।
सरकार के इस आदेश की समीक्षा विभिन्न शिक्षा मित्रों ने भिन्न-भिन्न तरीके से की है जिसके अंतर्गत इसे शिक्षा मित्रों के प्रति कोई कूटनीति चाल बता कर उन्हें शिक्षामित्र पद पर पुनः लौटाकर 2019 में शिक्षामित्र पद खत्म करके उन्हें हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाने की चाल बताते है तो किसी शिक्षा मित्र ने सरकार की इस नीति का, इस आदेश का स्वागत किया है और धन्यवाद दिया है उन्होंने 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर दूरी तय करने वाले शिक्षामित्रों की पीड़ा को समझा और उन्हें उनके मूल विद्यालय भेजने की व्यवस्था कर उन को राहत दी।
आपको बता दें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस के आदेश दे दिए गए हैं और समायोजित शिक्षामित्रों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और उनसे मूल विद्यालय वापसी के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा है। लेकिन यह फॉर्म अलग अलग जिलों में अलग - अलग देखने को मिला है। इसमें से एक फॉर्म की प्रति नीचे दे रखी हैं जिसमें घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा है की समायोजित शिक्षामित्र अपनी स्वेच्छा से अपने मूल तैनाती वाले विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर वापस होना चाहता है यहां से शिक्षा मित्रों का तर्क यही है कि इस घोषणा में मूल विद्यालय के साथ-साथ मूल पद शिक्षामित्र को क्यों जोड़ा गया है ?
12 अगस्त को हाईकोर्ट में अवमानना वाले केस की सुनवाई होनी है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार को अपना काउंटर दाखिल करना है। इस आदेश के अधीन शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया है कि सरकार जबरन शिक्षामित्रों को उनके मूल पद पर भेज रही है। तर्क यही है कि शिक्षामित्र चाहे वर्तमान विद्यालय में रहे या मूल विद्यालय में जाए, उसका यह फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
Monday, 11 June 2018
UPTET 2017 Court Order Uploaded.
यूपीटैट 2017 विवादित प्रश्न केस का हाई कोर्ट डबल बेंच का आर्डर अपलोड हो गया है।। अब जल्द ही संशोधित परिणाम जारी कर शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख निश्चित कर दी जाएगी यदि रिजवान अंसारी सुप्रीम कोर्ट नही जाते है तब।
कोर्ट आर्डर डाउनलोड कीजिये।
केवल विवादित प्रश्न देखने के लिए पेज न० १४ से १७ तक देखिये।
केवल विवादित प्रश्न देखने के लिए पेज न० १४ से १७ तक देखिये।
Saturday, 9 June 2018
10 जून को विद्यालय खोले जाने के संबंध में
Gopal Singh 21:09 Basic Shiksha News, District Order, Document No comments
जिला अलीगढ़ में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों ने उन विद्यालयों को खोलने को निर्देश दिए हैं जिन पर बूथ लगा हुआ है। सभी प्रधानाध्यापक और संबंधित बीएलओ को 10 जून को विद्यालय खोलना अनिवार्य है।
10 जून दिन रविवार को विद्यालय में बीएलओ द्वारा निर्वाचन नियमावली को सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाएगा और आपत्तियों को लिया जाएगा।
10 जून दिन रविवार को विद्यालय में बीएलओ द्वारा निर्वाचन नियमावली को सार्वजनिक रूप से पढ़ा जाएगा और आपत्तियों को लिया जाएगा।
Tuesday, 5 June 2018
68500 शिक्षक भर्ती की आंसर की पर आपत्ति लेने की विज्ञप्ति जारी
Gopal Singh 22:17 Document, Government Order, Shikshak Bharti Pariksha No comments
68500 भर्ती परीक्षा 27 मई को आयोजित की गई और इस परीक्षा की उत्तर कुंजी 5 जून को लेकिन किसी कारण और आज 6 जून को दोपहर बाद उत्तर कुंजी जारी होने की पूरी संभावना है लेकिन सरकार ने दिनांक 5 जून को उत्तर कुंजी पर आपत्ति लेने का आदेश जारी कर दिया है सभी अभ्यर्थी जिनको किसी भी उत्तर से आपत्ति है अपने साथियों सहित निर्धारित ईमेल ID पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
सभी आरतियां केवल 9 जून शाम 6:00 बजे तक की स्वीकृत की जाएंगी। साक्ष्य केवल 1 से 12 तक NCERT या माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित पुस्तकों से ही होने चाहिए या कक्षा एक से आठ तक के प्रश्नों में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी पाठ्यपुस्तकों से ही होने चाहिए।
Friday, 1 June 2018
Wednesday, 23 May 2018
Tuesday, 22 May 2018
Monday, 21 May 2018
Friday, 18 May 2018
Tuesday, 15 May 2018
68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मुख्यालयों पर पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होगी संपन्न
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर ही होगी। इसके लिए पहले जिन केंद्रों का चयन हुआ था, वहीं अब 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह इम्तिहान की तैयारियों में जुटें।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा पहले 12 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन, हाईकोर्ट के एक आदेश के कारण इसे नौ मार्च को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने संबंधित मंडलों से प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं वहीं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था, ऐसे में यह सारी तैयारी पहले से हैं। इस बीच सात मई को शासन ने नया आदेश जारी करके 27 मई को परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
उमा देवी का धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत लखनऊ सरजमीं पर।
धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी
कासगंज में मुख्यमंत्री से मिला शिक्षामित्र मंडल। जल्द निस्तारण का मिला आश्वाशन।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कासगंज पहुंचे।माननीय मुख्यमंत्री जी से शिक्षामित्र संघर्ष समिति के रितेश द्विवेदी ने वार्ता की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओ का निदान होगा,आप लोगो के रोज नए नए नेता अपना मांग पत्र रख देते है,किस पर ध्यान दे। हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे,आप लोग धैर्य रखें, परीक्षा की तैयारियों में जुटे,विगत दिनों आप लोगो का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था हमने उनसे भी यह कह दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द करेगे,वो लोग सतुष्ट होकर गए थे, रितेश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान अगर आपको करना है तो अध्यादेश लाकर हमें परमानेंट करें क्योंकि केंद्र व प्रदेश में आप की सरकार है अध्यादेश लाकर अगर सरकार हमें परमानेंट करती है तो उसमें कोई भी कानूनी अड़चन नहीं आएगी।
Monday, 14 May 2018
Sunday, 13 May 2018
पत्र व्यवहार पर लिखने का सिर्फ प्र0अ0/इं0 प्र0अ0 को अधिकार। देखें आदेश।
Gopal Singh 10:24 Basic Shiksha News, District Order, Document, Photos No comments
प्राथमिक विद्यालय में या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अब पत्रव्यवहार पर लिखकर अन्य सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र या अनुदेशक अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लिखकर विद्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। पत्रव्यवहार पर लिखने का अधिकार सिर्फ प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक का है। भविष्य में ऐसी लापरवाही होने पर संबंधित अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होगा।
Friday, 11 May 2018
सुप्रीमकोर्ट अप्डेट्स यूपीटेट 2017 केस
सुप्रीमकोर्ट अप्डेट्स यूपीटेट 2017 केस
टीईटी -२०१७ विवादास्पद मामले में, SLP-12371 राम सरन मौर्या व अन्य बनाम स्टेट ऑफ यूपी की माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी स्पेशल अपील की सुनवाई व निर्णायक बहस १८ मई, दिन - शुक्रवार को होगी, जिसमें लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के निर्णय पर स्टे मिलने की पूर्ण सम्भावना है।
टीईटी -२०१७ विवादास्पद मामले में, SLP-12371 राम सरन मौर्या व अन्य बनाम स्टेट ऑफ यूपी की माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी स्पेशल अपील की सुनवाई व निर्णायक बहस १८ मई, दिन - शुक्रवार को होगी, जिसमें लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के निर्णय पर स्टे मिलने की पूर्ण सम्भावना है।