मा0 प्रधानमंत्री, मा0 गृहमंत्री, मा0रक्षामंत्री ,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आश्वाशनो के वाद भी, 2017में उ0प्र0 सम्पन्न हुये विधान सभा चुनाव के लिये जारी किए गए संकल्प पत्र के अनुरूप स्थाई समाधान न होने से कुपित शिक्षामित्रों ने सोशलमीडिया पर धमाल मचा रखा है जिसकी चहुओर चर्चा भी हो रही है गोरखपुर से पूर्व सांसद व वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शिक्षामित्रों से संघर्ष में नई धार देने का आवाहन किया था
इसी से प्रेरित होकर शिक्षामित्र भी सोशलमीडिया पर निति नई धार देकर निति नये आयाम स्थापित कर रहे हैं जो शिक्षामित्र यह नही जाते थे ट्विटर क्या चीज है अपने भविष्य के लिये ट्विटर पर उ0प्र0 में ही नही सम्पूर्ण भारत सहित विश्व कोअपने ऊपर हो रहे जुल्मो सेअवगत करा रहे हैं बेशिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर स्थाई समाधान नही किया जाता, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
अगले ट्विटर अभियान को सफल वनाने के लिए जिन शिक्षामित्रों ने अभी तक ट्विटर डाउनलोड नही किया है तुरन्त करें और अपने परिजनों को डाउनलोड कराये औऱ इस लड़ाई में सहयोग लेकर लड़ाई को अंजाम तक पहुचाये
बेशिक शिक्षा नियमावली में संसोधन कर अन्य प्रदेशों की भांति उ0प्र0 के शिक्षामित्रों का स्थाई समाधन करें भारत व उ0प्र0 सरकार
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष जनपद अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ
kuşadası
ReplyDeletemilas
çeşme
bağcılar
usak
UVM
https://saglamproxy.com
ReplyDeletemetin2 proxy
proxy satın al
knight online proxy
mobil proxy satın al
BXTP8