मित्रों जैसा कि आप जानते हैं कि हम अपने संगठन आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में प्रदेशभर के शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण तथा भविष्य को उज्जवल कराए जाने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं।
तथा इसी उपलक्ष्य में आज दिनांक 6 फरवरी 2021 को हमारे संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल श्रीमान महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, "श्री विजय किरण आनंद जी" से मिला। तथा पूर्व में दिनांक 1 फरवरी 2021 को उनके द्वारा अवकाशों के संबंध में जारी किए गए आदेश के संबंध में तथा माह में एक अवकाश से अधिक लिए गए अवकाशों का मानदेय विभिन्न जनपदों में काटे जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की। तथा शिक्षकों की भांति ही शिक्षामित्रों को अवकाश का उपभोग करने की मांग की। और माह में एक अवकाश से अधिक अवकाश लिए जाने पर विभिन्न जनपदों में कटे हुए मानदेय वापसी की मांग की।
जिस पर महानिदेशक महोदय ने सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि शिक्षकों की भांति आकस्मिक अवकाशों का उपभोग करना शिक्षामित्रों का अधिकार है, और यह अधिकार शीघ्र ही शिक्षामित्रों को मिलने जा रहा है। जिसकी कार्यवाही गतिमान है। साथ ही उन्होंने विभिन्न जनपदों में माह में 1 से अधिक अवकाश उपभोग किए जाने के कारण मानदेय की कटौती के बारे में कहा कि इस पर विचार-विमर्श करके मानदेय वापसी कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अपने स्तर से पूर्ण की जाने वाली कुछ अन्य मांगों पर भी सकारात्मक संकेत दिए।
👉 शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में सामान्य ज्ञान के अध्ययन के लिए पढ़ें "सार सागर" 25000+ से अधिक प्रश्न
डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
मित्रों हम अपने स्तर से शिक्षामित्र साथियों का भविष्य सुरक्षित एवं संरक्षित कराए जाने के संबंध में हर संभव प्रयास कर रहे हैं। और हमें पूरा विश्वास भी है कि आने वाले समय में शिक्षा मित्रों का भविष्य उज्जवल अवश्य होगा। इसलिए आप सभी लोगों से बार-बार एक ही निवेदन है कि विशेषकर सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की सरकार पर कोई टीका टिप्पणी न करें और न ही सरकार का विरोध करें। बल्कि ऐसे कृत्य करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें।
आज प्रतिनिधिमंडल में हमारे साथ मुख्य रूप से चित्रकूट जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र, तथा लखनऊ जिला अध्यक्ष उमेश कुमार पांडे मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment