जय जवान जय किसान जय शिक्षामित्र
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने शिक्षामित्रों के दिल्ली जंतर मन्तर पर चले धरना प्रदर्शन में उपस्थित होकर भारतीय किसान यूनियन का समर्थन दिया था। अधिकतर शिक्षामित्र भी किसान परिवार से हैं इसलिए शिक्षामित्रो के दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ प्रदेश संरक्षक दक्ष कुमार यादव व प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने उ0प्र0 के समस्त शिक्षामित्रों से 1 फ़रवरी से अपनी सुविधानुसार किसानो के चल रहे आंदोलन में पूरी ताकत से प्रतिभाग करने की अपील की है
उ0प्र0 के शिक्षामित्रो को संकल्प पत्र के माध्यम से भरोशा दिलाने वाली भाजपा सरकार व प्रधान मंत्री जी का वारणसी की आम जनसभा में दिए गए आश्वाशन के वाद भी शिक्षामित्रों की किसी समस्या का समाधन नही किया गया लखनऊ आंदोलन में महिला शिक्षामित्रो ने अपने केशों का परित्याग किये जाने के वाद उप मुख्यमंत्री शतीस द्विवेदी की अध्यक्षता में वनती कमेटी भी आज तक सार्वजनिक नही की गई है सरकार किसान व किसान परिवारों को मिटाने पर आमदा है ऐसा नही होने दिया जाएगा ।इसलिए शिक्षामित्र भी किसान आंदोलन में बड़चढ़ कर प्रतिभाग करें
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अलीगढ़
उ0प्र0 दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ
Bilkul sahi
ReplyDeleteRight
ReplyDelete