संवाद से समाधान की ओर : शिक्षामित्रों के हित में महत्वपूर्ण वार्ता
दिनांक - 18 मई 2023
आज श्री विजय किरण आनंद जी, महानिदेशक स्कूल शिक्षा, से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रतिनिधियों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में श्री रमेश चंद्र मिश्रा, सुशील यादव, प्रदीप सिंह, राजीव यादव, विजय चौधरी एवं हरनाम सिंह सम्मिलित रहे।
मांग पत्र पर गंभीर चर्चा
वार्ता में पहले से प्रस्तुत मांग पत्रों पर चर्चा हुई। श्रीमान महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि शिक्षामित्रों की सेवा को 60 वर्ष तक सुरक्षित किया गया है, जिससे हटाने की प्रक्रिया समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही एक बड़ी मांग पर निर्णय लेकर आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
एकता और संयम की अपील
प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला जी ने सभी शिक्षामित्र साथियों से अपील की कि किसी भी वार्ता के समय एकजुट रहें और अनावश्यक टीका-टिप्पणी से बचें। यह वर्ष "संवाद से समाधान" की दिशा में निर्णायक साबित होगा।
मुख्यमंत्री से शीघ्र भेंट की तैयारी
साथ ही विधायक मोहनलाल अमरेश सिंह जी से भेंट कर मुख्यमंत्री से शीघ्र वार्ता की मांग की गई।
समाप्ति
सभी शिक्षामित्रों से धैर्य एवं सहयोग की अपेक्षा की गई है, ताकि संगठन अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त कर सके।
0 comments:
Post a Comment