आज दिनांक 05/06/2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के जन्मदिन पर प्रदेश के शिक्षामित्रो के #HBDयोगीजी_Saveशिक्षामित्र हैश टैग के माध्यम से जन्मदिन की बधाईयां देते हुए 2017 के पार्टी के संकल्प पत्र में किये गए वायदे की याद दिलाकर पूरा करने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी संकल्प पत्र में किये गए वायदे को भूल चुके हैं,विगत 5 जून 2018 क़ो संगठन का एक प्रतिनिधि मण्डल माननीय मुख्यमन्त्री जी से मिलकर जन्मदिन की बधाई दिए थे एवं शिक्षामित्रों कें उज्जवल भविष्य की मांग की थी ।जिस पर माननीय योगी जी ने एक कमेटी का गठन कर समस्या समाधान का आश्वासन दिए थे ।
उसके बाद कमेटी बनी लेकिन उसकी रिपोर्ट आजतक नहीं आई ।श्री राम जी के आदर्शों पर चलने वाली पार्टी श्री राम जी आदर्शों को भूल कर स्वयं स्वार्थ की राजनीति पर कार्य कर रही । विगत चार बर्षो मे प्रदेश के लगभग 5000 शिक्षामित्र भुखमरी, बेगारी और अवसाद में आत्म हत्या और हृदय घात जैसे कारणों से दुनिया छोड़ गए परंतु सरकार द्वारा दो शब्द संवेदना के भी नही कहे गये ।
उन्होंने आगे कहा कि संगठन प्रदेश सरकार से मांग करता है कि शिक्षामित्रो की सेवा नियमावली तैयार करते हुए सम्मानजनक वेतन , प्रतिबर्ष बढोतरी व अन्य कर्मचारी की भांति भत्ते दिये जाये । लगभग चालीस हजार टैट पास शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजन किया जाए । प्रदेश सरकार शीघ्र ही शासनादेश जारी करते हुए शिक्षामित्रो की समस्याओं का निराकरण करे ।
अभय कुमार सिंह
(प्रदेश अध्यक्ष )
शिक्षामित्र-शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
बिल्कुल सही मांग आपकी माननीय अध्यक्ष जी 💐💐🙏🙏
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteVery nice,
ReplyDeleteसमय की मांग के अनुरूप एक दम सही निर्णय है।
बस सभी लोग साथ ऐसे देते रहे।
Right
ReplyDeleteबीजेपी कुछ nhi करेगी
ReplyDelete