साथियो
समय परिवर्तन से सम्बंधित शिक्षा निदेशक महोदय(बेसिक) द्वारा जारी आज के आदेश पर अभी अभी मेरी शिक्षा निदेशक महोदय (बेसिक) श्री प्रताप सिंह बघेल जी से फोन पर वार्ता हुई।मेरे द्वारा स्पष्ट रूप से उनसे कहा गया कि यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है।तथा जान बूझ कर प्रदेश के बेसिक शिक्षकों को प्रताड़ित करने की नीयत से जारी किया गया है।मेरे द्वारा कहा गया कि जारी आदेश में बेसिक शिक्षकों के प्रति उच्च अधिकारियों की द्वेषता स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो रही है।
डायरेक्टर महोदय जवाब देने की स्थिति में प्रतीत नहीं दिखाई दे रहे थे।उन्होंने कहा अध्यक्ष जी मुझसे उच्च स्तर के लोगों ने निर्णय लिया है।निर्णय मेरे स्तर का नहीं है।एक बार आप महानिदेशक महोदय से मिलकर अपनी बात को रखियेगा।जल्द ही कोई निर्णय लिया जाएगा।अकारण बेसिक शिक्षक प्रताड़ना किसी भी स्थिति में सहन नहीं की जाएगी।यदि आवश्यकता पड़ी तो उक्त आदेश का वहिष्कार भी किया जाएगा।30 मिनट की कृपा प्रदेश के बेसिक शिक्षक को नहीं चाहिये।जब विद्यालय में बच्चे नहीं होंगे तो फिर अध्यापक को किस उद्देश्य को लेकर 1,30 तक विद्यालय में बंधक बनाया जा रहा है।
रिश्तों की यह नाजुक डोरें तोड़ी थोड़ी जाती हैं।
अपनी आंखें दुखती हों तो फोड़ी थोड़ी जाती हैं।
मानता हूं प्रदेश का बेसिक शिक्षक उच्च अधिकारियों की आंखों की किरकिरी बना हुआ है।जो इस आदेश से प्रदर्शित हो रहा।
योगेश त्यागी
प्रदेश अध्यक्ष
0 comments:
Post a Comment