Wednesday, 11 July 2018
5 अगस्त को उमा देवी करेंगी रोड पर प्रदर्शन। आम शिक्षक व शिक्षामित्र एसोसिएशन ने दी चेतावनी।
Gopal Singh
23:14
Basic Shiksha News, Shikshamitra Samachar
No comments
आम शिक्षा मित्र शिक्षक व शिक्षामित्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उमा देवी जी ने निर्णय लिया है कि वह अब सरकार को जगाने के लिए 5 अगस्त को सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। पिछले 18 मई से लखनऊ के ईको गार्डन में धरना प्रदर्शन करेंगे। अनशन पर बैठे शिक्षामित्र अब सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेंगे। सरकार को जगाने के लिए उमा देवी ने यह घोषणा की है कि शिक्षामित्रों की मांगों को जब तक नहीं मान लिया जाएगा तब तक हम लखनऊ की जमी को नहीं छोड़ेंगे।
शिक्षामित्र मानदेय के लिए हुए परेशान। 3 माह से नही मिला मानदेय। Shiksha Mitra Salary
Gopal Singh
00:24
Basic Shiksha News, Shikshamitra Samachar
No comments
सौंख जिले के शिक्षामित्रों को पिछले 3 माह से मानदेय नही मिला है लेकिन अभी तक उन्हें मानदेय ना मिलने की स्थिति में शिक्षामित्रों के सामने भुखमरी वाली स्तिथि आ गई है।रोजमर्रा की आवश्यकताओं की भी पूर्ति नहीं हो पा रही है। इस संबंध में गोवर्धन ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष जिला अधिकारी से वार्ता कर शिक्षामित्रों का मानदेय जल्द से जल्द दिलवाने का प्रयास करेंगे।
Tuesday, 10 July 2018
प्राइमरी स्कूल का अनोखा रूप बना ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापक के सहयोग से। Primary School In India
प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा के बढ़ते कदम का अनोखा रूप
प्राथमिक विद्यालय मुरस्सापुर विकास खण्ड कालाकांकर जनपद प्रतापगढ. उ. प्र. की सुन्दर झलक आप सब के समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ। इस विद्यालय का कायाकल्प वर्तमान ग्राम प्रधान श्री रियाज अहमद द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री वकील अहमद जी की प्रेरणा से किया गया |
Monday, 9 July 2018
सेवानिवृत्त शिक्षकों से होगी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर । अपर मुख्य सचिव ने दिया आदेश
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने आदेश किया है कि सभी माध्यमिक और सहायता प्राप्त विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर किया जाए और इसके लिए मानदेय पर सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से की जाएगी। इस संबंध में जल्द ही अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंस कर बैठक लेंगे।
![]() |
Madhyamik Shiksha |
बीएड तथा टेट 2011 द्वारा की गई रिट भी आज हाई कोर्ट ने खारिज की Basic Shiksha news
बीएड तथा टेट 2011 द्वारा की गई रिट भी आज हाई कोर्ट ने खारिज की,
Uptet 2011 की वैलिडिटी बढ़ाने तथा 68500 शिक्षक भर्ती में मौका दिए जाने को लेकर थी याचिका, हाइकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आर्डर का हवाला देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट 72825 भर्ती क्लोस्ड कर चुका है,uptet 2011 की वैलिडिटी बढ़ाने और भर्ती में शामिल करने की प्रेयर स्वीकार करने योग्य नही है।
![]() |
Court Ipdatea |