Lok Sabha Election Dates
दिल्ली में हुई चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद घोषणा हो गई है कि 10 मार्च से ही आचार संहिता लगेगी। किन किन राज्य में कौन-कौन सी तिथियों पर चुनाव होंगे इस बात की पुष्टि हो गई है।उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर चुनाव होंगे।
EC declared election dates in Uttar Pradesh.
उत्तर प्रदेश में होने वाली 80 सीटों के चुनाव की तिथियां इस प्रकार है
11 अप्रैल को 8 सीटों पर
18 अप्रैल को 8 सीटों पर
23 अप्रैल को 10 सीटों पर
29 अप्रैल को 13 सीटों पर
6 मई को 14 सीटों पर
12 मई को 14 सीटों पर
और 19 मई को 13 सीटों पर चुनाव होगा
बिहार में लोकसभा के चुनावों की तिथियां इस प्रकार है
11 अप्रैल को 4 सीटों पर
18 अप्रैल को 5 सीटों पर
23 अप्रैल को 5 सीटों पर
29 अप्रैल को 5 सीटों पर
6 मई को 5 सीटों पर
12 मई को 8 सीटों पर
29 मई को 8 सीटों पर चुनाव होगा।
बिहार में कुल 40 सीटें हैं। इन 40 सीटों पर चुनाव होंगे।
दिल्ली में 12 मई को चुनाव
पंजाब में 19 मई को चुनाव
हरियाणा में 12 मई को चुनाव
गुजरात में 23 अप्रैल को चुनाव
महाराष्ट्र में 11, 18, 23, 29 अप्रैल को
पश्चिम बंगाल में 6, 12, 19 मई को
मध्य प्रदेश में 29 अप्रैल 6, 12, 19 मई
राजस्थान में 29 अप्रैल और 6 मई को
छत्तीसगढ़ में 11, 18 और 23 अप्रैल को
ओडिशा में 11, 18 23 और 29 अप्रैल को
सात फेस में होगी वोटिंग
23 मई को नतीजे होंगे घोषित
11 अप्रैल
18 अप्रैल
23 अप्रैल
29 अप्रैल
6 मई
12 मई
19 मई
ब्रेकिंग न्यूज़
1. ईवीएम पर उम्मीदवार की फ़ोटो होगी।
2. पोलिंग बूथों पर VVPAT
3. कंट्रोल रूम में 24 घण्टे टोल फ्री नंबर।
4. नोटा का प्रयोग किया जाएगा
चुनाव प्रक्रिया की फोटोग्राफी होगी।
5. रात 10 बजके से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक।
6. संवेदनशील इलाकों में CRPF तैनात।
7. लोकसभा चुनाव के लिए हेल्पलाइन नंबर: 1950।
8. शिकायत के भीतर 100 मिनिट के अंदर कार्यवाही।
9. आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी उम्मीदवार को देनी होगी।
10. अभी से आचार संहिता लागू।
11. मतदान के 48 घण्टे पहले लाउडस्पीकर पर रोक।
12. पोलिंग अधिकारियों की गाड़ी में जीपीएस।
13. शिकायत के लिए एप लांच किया।
14. उम्मीदवारों को सोशल मीडिया की जानकारी देनी होगी।
15. उम्मीदवारों को हलफनामा देना होगा।
16. लोकसभा चुनाव 7 चरण में होंगे।
17. पहली अधिसूचना 18 मार्च को जारी।
18. नामांकन की आखिरी तारीख 25 मार्च।
19. पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल।
20. दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल।
21. तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल।
22. चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल।
23. पांचवे चरण का मतदान 6 मई।
24. छठवें चरण का मतदान 12 मई।
25. सातवें चरण का मतदान।
26. 23 मई को मतगणना होगी।
0 comments:
Post a Comment