69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा आंसर की मामले की सुनवाई अब 6 अक्टूबर को
69000 शिक्षक भर्ती के लिए हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी कोर्ट में विवादित है। उत्तर कुंजी को लेकर कोर्ट में कई याचिकाऐं दाखिल की गई जिनमें से अधिक का निस्तारण हो गया है लेकिन हृदेश दुबे द्वारा दाखिल याचिका की सुनवाई अभी चल रही है। कई डेट लगने के बाद भी अभी तक अंतिम निस्तारण नहीं हुआ है जबकि 69000 शिक्षक भर्ती के 31661 पदों पर सरकार एक सप्ताह के अंतर भर्ती पूरी करने वाली है। शेष पदों पर भर्ती सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद ही होगी।
उत्तर कुंजी मामले की अब सुनवाई 8 अक्टूबर को लगाई गई है। 8 अक्टूबर को होने वाली सुनवाई में भी क्या काई समाधान निकल कर सामने आयेगा जिससे कुछ अतिरिक्त अंक प्राप्त कर हजारों नये उत्तीर्ण अभ्यर्थी इस गतिमान भर्ती में अपना हिस्सा ले पायेगें।
ये तो अब 8 अक्टूबर को सुनवाई के बाद ही पता चलेगा।
दिसम्बर में हो सकती है यूपी में यूपीटेट 2020 की परीक्षा
प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की योग्यता का एक मापदंड यह भी है कि उन्हें इन विद्यालयों में पढ़ाने से पूर्व इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना आवश्यक है। यह प्राथमिक शिक्षक बनने की सीढ़ी ही है। वैसे तो प्राथमिक का सीटैट भी इसके लिए मान्य है जो वर्ष में 2 बार केन्द्र कराता है। लेकिन यूपीटैट यूपी में वर्ष में 1 बार ही कराया जाता है। पिछली बार यूपीटैट 8 जनवरी 2020 को हुआ था जिसमें लगभग 16 लाख लोगों ने आवेदन किया था। लेकिन अब कोरोना संक्रमण के कारण कई परीक्षाओं की तिथियों में या तो बदलाव किया गया या स्थगित किया गया।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने प्रस्ताव भेजकर मार्गदर्शन मांगा है कि यूपीटैट 2020 की परीक्षा को कब सम्पन्न कराना है। साथ ही इस बार के यूपीटैट में एक प्रावधान और जुड़ने की संभावना है जिसके अंतर्गत 10 प्रतिशत आर्थिक रूप से पिछडें सामान्य वर्ग को भी आरक्षण मिल सकता है। इस प्रकार इस वर्ष उत्तीर्ण छात्रों की संख्या अधिक हो सकती है। संभावना है कि यूपीटैट दिसंम्बर 2020 में कराया जा सकता है।
मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की तिथि में फिर हुआ बदलाव
उत्तर प्रदेश के परीषदीय विद्यालय के शिक्षकों के डॉक्यूमेंट अपलोड का काम पिछले कई महिनों स ेचल रहा है जिसमें शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों को मानव संपदा पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेटं अपलोड करने है। कई बार तिथि को आगे बढ़ाने के बाद भी यह कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है। इसकी कारण फिर से अंतिम चेतावनी देते हुए मानव संपदा पोर्टल पर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करने और संशोधन करने की तिथि में बदलाव किया है और 28 सितम्बर तक इसे हर हालत में पूर्ण करने के निर्देश भी दिये हैं।
PM Kisan 10th Installment Date इस तारीख को आएगा 10वी किश्त का पैसा
ReplyDelete