आज दिनाँक 5/10/20 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जगनेर की बैठक का आयोजन आगरा जगनेर रोड स्थित राम गार्डन में किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ सौतेला ब्यवहार कर रही है । शासन की नीतियों से त्रस्त होकर प्रदेश भर में आर्थिक तंगी एवं अवसाद से ग्रसित होकर अबतक 4 हजार से अधिक शिक्षामित्र साथी असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं । जबकि सरकार ने 2017 में अपने चुनाबी संकल्पपत्र में वादा किया था ।
यदि सरकार समय रहते हमारी समस्याओं का समाधान नहीं करती है तथा माननीय उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमैटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करती है तो मजबूर होकर शिक्षामित्र पुनः संघर्ष की राह पर चलने को मजबूर होंगे । इसके लिए सभी शिक्षामित्र साथियों को हताशा निराशा को त्यागकर पुनः संघर्ष को तैयार रहना होगा । क्योंकि हताशा निराशा किसी समस्या का समाधान नहीं है संघर्ष से ही अब हमें इस गुलामी से आजादी मिलेगी ।
इससे पूर्व ब्लॉक कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए पुनः एक बार रघुवीर प्रसाद शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष , उमेश परमार को ब्लॉक मंत्री, रामनरेश परमार को बरिष्ठउपाध्यक्ष, तथा केदार सिंह एव मनोज शर्मा को संयुक्त रूप से ब्लॉक कोषाध्यक्ष अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है । वहीं संगीता परमार को ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, सुनीता शर्मा ब्लॉक मंत्री तथा मोहित उपाध्याय को जिला संगठन मंत्री का दायित्व सौंपा गया है
कार्यक्रम की अध्यक्षता विशम्भर दयाल शर्मा जी ने की तथा संचालन उमेश परमार द्वारा किया गया । बैठक में जिलाउपाध्यक्ष जितेन्द्र परमार, भूरीसिंह सोलंकी,महीपाल सिंह गुर्जर,उमेश अग्रवाल, सत्येन्द्र सिंह,देवेंन्द्र शर्मा, भगवानदास शर्मा, तारा गुर्जर, गिरीश शर्मा, राजू, पिंकी, उर्वशी, प्रेमलता, प्रीती, अनु शर्मा, सुनीता शर्मा,सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र साथी उपस्थित रहे ।
समर शेष है,
नहीं पाप का भागी केवल ब्याध,
"जो तटस्थ हैं,
समय लिखेगा उनका भी अपराध,!
0 comments:
Post a Comment