जिस दिन का था शिक्षामित्रों को बेसर्बी से इंतजार, वो दिन अब आ गया है। बहुचर्चित 69000 शिक्षक भर्ती का मामला जो सुप्रीम कोर्ट में सुना गया था और उसका आदेश रिजर्व हो गया था, वो आदेश आज आने वाला है। आज, यानि 18 नवम्बर 2020 को। इसी आदेश से यह स्पष्ट हो सकेगा कि 69000 शिक्षक भर्ती किस कट-ऑफ पर होगी। कोर्ट 40-45 प्रतिशत पर भर्ती को पूर्ण करने का आदेश देगी या शिक्षक भर्ती अपने पूर्व भाग 31277 शिक्षक भर्ती की तरह 60-65 प्रतिशत कट-ऑफ पर होगी।
शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है कि यह फैसला उनके पक्ष यानि 40-45 प्रतिशत के पक्ष में आयेगा और इस भर्ती में अधिकांश शिक्षामित्र शिक्षक बनने का सफर खत्म कर मान सम्मान के साथ पूर्ण शिक्षक बन अपना स्वाभिमान वापस पायेगें। वहीं दूसरा पक्ष सरकार का है जो किसी भी कीमत पर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता से समझौता नहीं करने की जिद पर है। सरकार का कहना है कि उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उच्च कट-ऑफ के द्वारा ही दी जा सकती है। इसलिए सरकार ने भर्ती पर 60-65 का कट-ऑफ रखा।
अब इन तर्कां का अंतिम परिणाम आने वाला है। 18 नवम्बर 2020 को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सुरक्षित आदेश को प्रातः 10ः45 पर सुनाया जा सकता है।
सभी शिक्षामित्रों को उनकी जीत के लिए शुभकामानाऐं और उम्मीद है कि आपके 18 वर्षों का अनुभव बच्चों की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा पर खरा उतरेगा।
0 comments:
Post a Comment