जैसा कि अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पायी है कि पीड़ित शिक्षामित्रो का भविष्य सुरक्षित करने को लेकर योगी सरकार गम्भीर है व नही? क्योंकि संगठन के शीर्ष नेताओं द्वारा जरूर नित शत प्रतिशत आत्मविश्वास के साथ बयानबाजी अपने पोस्टों व आडियो में जरूर की जा रही है लेकिन विश्वास में डबल जीरो व उत्साह में अधिक परिलक्षित हो रहा है,
फिलहाल उक्त वास्तविकता की पुष्टि प्रदेश के हर पीड़ित शिक्षामित्रो को अपने अपने स्तर से जरूर करना चाहिए, स्मरण हो कि चित्रकूट के सक्रिय पदाधिकारी पंडित नवल किशोर त्रिपाठी जी व श्री संत लाल त्रिपाठी जी कल दिनांक - 27 दिसंबर को अपने विधान सभा के प्रभावशाली भाजपा के विधायक श्री आनंद शुक्ला जी से उनके आवास पर मुलाकात की थी और माननीय विधायक जी से भाजपा के संकल्प पत्र का स्मरण करवाने के पश्चात शासन स्तर पर उक्त प्रकरण की वास्तविक को लेकर आग्रह किये थे
जो कि दो-तीन दिनों में सत्यता आप सभी के सामने शोर अवश्य मचाना कर कर देगी, खैर हमारा आप सभी पीड़ित शिक्षामित्रो से यही आग्रह है कि जब तक शासन स्तर से हम सभी के भविष्य को लेकर सकारात्मक परिणाम में वास्तविकता स्पष्ट न हो जाए तब तक हमें अपने विधान सभा के भाजपा विधायक से अपने भविष्य को सुरक्षित करने को लेकर नित आग्रह करने की कोशिश गतिमान रखना चाहिए अन्यथा अधिक विश्वास में रहना कभी-कभी घातक भी साबित हो सकता है?
उक्त आग्रह के साथ
*जय महाकाल*
*दु:खद समाचार*
ReplyDelete=======================
*जैसा कि कतिपय नेताओं द्वारा प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो को उनके भविष्य को लेकर गुमराह किया जा रहा है कि शासन स्तर पर नियमावली गतिमान है? उक्त वास्तविकता की जानकारी कल दिनांक - 28 दिसंबर को भाजपा के बहुत ही विश्वसनीय एवं प्रभावशाली विधायक के माध्यम से शासन स्तर पर व सचिवालय में जानकारी ली गयी, जोकि शत प्रतिशत फर्जी समाचार प्राप्त हुआ है, फिलहाल हम प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो से यही कहना चाहते हैं कि जो अभी तक टीईटी पास नहीं हो पाये हैं वह टीईटी की एवं जो टीईटी पास है वह सुपरटेट की तैयारी में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से लग जाए, जो अपने वस में है, योगी सरकार जब चाहेगी तभी कुछ करेगी? अन्यथा कुछ भी नहीं हो सकता है? अत : अब किसी भी प्रकार की दुविधा में न रहे? बाकी आप स्वयं अपने भविष्य को लेकर निर्णय ले सकते हैं*?
उक्त परिस्थिति एवं पीड़ा के साथ
*जय महाकाल*
*दु:खद समाचार*
ReplyDelete=======================
*जैसा कि कतिपय नेताओं द्वारा प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो को उनके भविष्य को लेकर गुमराह किया जा रहा है कि शासन स्तर पर नियमावली गतिमान है? उक्त वास्तविकता की जानकारी कल दिनांक - 28 दिसंबर को भाजपा के बहुत ही विश्वसनीय एवं प्रभावशाली विधायक के माध्यम से शासन स्तर पर व सचिवालय में जानकारी ली गयी, जोकि शत प्रतिशत फर्जी समाचार प्राप्त हुआ है, फिलहाल हम प्रदेश के सभी पीड़ित शिक्षामित्रो से यही कहना चाहते हैं कि जो अभी तक टीईटी पास नहीं हो पाये हैं वह टीईटी की एवं जो टीईटी पास है वह सुपरटेट की तैयारी में पूरी ईमानदारी व निष्ठा से लग जाए, जो अपने वस में है, योगी सरकार जब चाहेगी तभी कुछ करेगी? अन्यथा कुछ भी नहीं हो सकता है? अत : अब किसी भी प्रकार की दुविधा में न रहे? बाकी आप स्वयं अपने भविष्य को लेकर निर्णय ले सकते हैं*?
उक्त परिस्थिति एवं पीड़ा के साथ
*जय महाकाल*