मित्रों नमस्कार
आज उत्तर प्रदेश सरकार अपने मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत 69000 भर्ती के अवशेष पदों का नियुक्ति पत्र वितरण करने जा रही है इसी के साथ 25 जुलाई 2017 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार दो भर्तीयों का महा श्राप शिक्षामित्रों के जीवन पर जो लगाया गया था वह आज समाप्त हो जाएगा अतः आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है कि आप सब आज के बाद निश्चिंत एवं उत्सुकता के साथ सरकार के अगले कदम का इंतजार करें।
सरकार शिक्षामित्रों के उज्जवल भविष्य के लिए अपने घोषणा में जो न्यायोचित समाधान का वादा किया था उसका आने वाले समय में पादुर्भाव होने जा रहा है जिसमें सभी शिक्षामित्रों को आरटीई एक्ट 2009 के अंतर्गत ही लाभान्वित करने की योजना सरकार ने डिप्टी सीएम श्री दिनेश चंद शर्मा जी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करके किया है
उसका परिणाम आप सबके सामने आने जा रहा है यह आप सबके जीवन का मील का पत्थर बनने जाएगा साथियों 25 जुलाई 2017 से लगातार शिक्षा मित्र एवं सरकार के बीच में नूरा कुश्ती चलती रही शिक्षामित्र अपने अधिकार को मांगते हुए सरकार से सड़क से लेकर विधानसभा भवन तक विधानसभा भवन से सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ता रहा
वह लड़ाई चाहे न्यायपालिका के साथ हो या फिर कार्यपालिका के साथ जीवन के महत्वपूर्ण समय 3 वर्ष 8 माह बीत गए जो अब हमारे अज्ञातवास में व्यतीत हुआ, आने वाला समय शिक्षामित्रों के जीवन में उत्साह देने वाला होगा कमेटी के रिपोर्ट के अनुसार निम्न बातें सामने आएगी जैसा कि आप सभी को मालूम है आरटीई एक्ट के अनुसार शिक्षामित्रों को तीन कैटेगरी मे बांटी गई है
1-नियुक्त पूर्व स्नातक प्रशिक्षित शिक्षामित्र
2-नियुक्त पश्चात स्नातक प्रशिक्षित शिक्षामित्र
3- इंटर की योग्यता रखते हुए स्नातक प्रशिक्षित शिक्षामित्र
इन्हीं तीनों पर दिनेश चंद्र शर्मा कमेटी की रिपोर्ट बनाई गई है इसी रिपोर्ट में शिक्षामित्रों का भविष्य का निर्धारण किया गया है इसलिए साथियों आप सब निश्चिंत रहें समय आपके अनुकूल होने जा रहा है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,।
लवलेश शुक्ल प्रयागराज
MLC Election News Updates :
एम0एल0सी0 चुनाव आगरा स्नातक क्षेत्र से चुनाव परिणाम आने के बाद दिनेश शर्मा सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए संदेश
साथियों नमस्कार,
मैंने आप सबके सम्मान की लड़ाई सदन में लड़ने का जो प्रण लिया था वह आप लोगों के स्नेह,विश्वास और आशीर्वाद के बावजूद भी परिणाम को प्राप्त नही हो सका।इसके लिये हमें खेद है।
MLC चुनाव में शायद कुछ साथियों में समर्थन को लेकर वैचारिक मतभेद हो गए होंगे।अब जबकि चुनाव सम्पन्न हो चुका है ऐसे में किसने किसका साथ दिया यह बात भुलाकर परस्पर सहयोग,स्नेह और संगठित होकर उन सभी वैचारिक मतभेदों को भुलाकर पुनः भाईचारा और एकता कायम करके एक नई ऊर्जा के साथ एक दूसरे का सहयोग करें।जब चुनाव होता है तो कोई हारता है कोई जीतता है।हर जीत जीवन के दो पहलू हैं।लेकिन इसमें आपसी मतभेद नही होना चाहिये।
मेरी यही अभिलाषा है कि आप सब अखण्ड विवेकशीलता का परिचय देते हुए पुनः एकजुट हो जाएं।
निवेदक--
दिनेश कुमार शर्मा
टप्पल अलीगढ़
मो0न0 9410691270
8979665341
0 comments:
Post a Comment