शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
आज लोकभवन लखनऊ मे माननीय मुख्यमन्त्री जी के सूचना सलाहकार मा.शलभमणि त्रिपाठी जी से उनके कार्यालय लोकभवन मे मुलाकात कर शिक्षामित्रों के सुरक्षित भविष्य हेतु संगठन द्वारा ज्ञापन दिया गया औऱ शिक्षामित्र समस्या , 68500 &69000 शिक्षक भर्ती , उत्तराखण्ड माडल सहित कई बिन्दुओं पर काफी देर तक वार्ता हुई । उन्होने एक एक बिन्दु क़ो नोट किए , समझे औऱ इस पुरे प्रकरण पर माननीय मुख्यमन्त्री जी से चर्चा करने क़ो कहे औऱ शीघ्र ही इन सभी प्रकरण पर जल्द ही संगठन की बैठक मा. मुख्यमन्त्री जी से होगी।
सरकार औऱ शिक्षामित्रों के बीच बनी खाई क़ो पाटने का प्रयास किया जा रहा हैं औऱ शिक्षामित्रों से अपील हैं कि अब आगे से बनारस कांड, एको गार्डेन कांड , सोशल मीडिया पर विरोध, चुनाव मे विरोध , धरने मे अभद्र भाषा का प्रयोग , वार्ता हेतु गए अधिकारियो से अभद्रता आदि ऐसे कार्यो से अपने क़ो अलग रखे , अब जो पूर्व मेँ हो चूका हैं उसे वापस तो नही किया जा सकता । परन्तु अब भविष्य मेँ ऐसा ना करें । धरना देना हम सभी का अधिकार हैं लेकिन किसी धरने मेँ गाली गलौज करना गलत हैं ।
आज मात्र 8%-10% शिक्षामित्रों के द्वारा की गई अभद्रता का परिणाम पुरा शिक्षामित्र समाज भुगत रहा हैं ।
प्रदेश के सभी शिक्षामित्र मनोयोग से अपना कार्य करें , जल्द ही संगठन की बैठक माननीय मुख्यमन्त्री जी से होगी।
अन्त मेँ शिक्षामित्रों के मानदेय औऱ 69000 शिक्षक भर्ती मेंं उत्तीर्ण काफी शिक्षामित्र का भारान्क ना मिलने के वजह से नियुक्ती पत्र से वंचित रह गए थे उनके बारे मेंं मा.शलभ मणि जी ने महानिदेशक महोदय क़ो फ़ोन कर इ़सके बारे मेंं पूछे । जिसपर महानिदेशक महोदय ने जल्द ही प्रदेश के शिक्षामित्रों का मानदेय जारी करने हेतु कहे औऱ 69000 मेंं जो शिक्षामित्र चयन से वंचित हैं उनके बारे मेंं दो दिन के अन्दर आदेश जारी हो जाएगा।
धन्यवाद
टीम शिक्षामित्र शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश
0 comments:
Post a Comment