राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण और मौतों के बीच महामहिम राष्ट्रपति महोदय, महामहिम राज्यपाल महोदय, मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को ज्ञापन प्रेषित किया है जिसमें संगठन द्वारा तत्काल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव स्थगित कराने का निवेदन किया गया है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश चौहान ने बताया कि कोरोना का संक्रमण अत्यंत भयंकर रूप ले रहा है अलीगढ़ जनपद में अभी चुनाव ड्यूटी में जाने को तैयार हमारे अधिकांश शिक्षकों कर्मचारियों और अधिकारियों को इस भयंकर बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है।
जनता सहित चुनाव ड्यूटी करने वाले शिक्षकों के बीमार होने में लगातार बढ़ोतरी हो रही है दूसरी ओर जनता में अभी कोरोना के मामले हजारों की संख्या में बढ़ रहे हैं जनपद अलीगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में भी हजारों की तादात में कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। रोजाना कोरोना से लोग मर रहे हैं ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराना मानवीय जीवन के हित में नहीं है।
डॉ राजेश ने बताया कि संविधान सभी को जीवन का अधिकार देता है आज जिस तरह से बदतर हालत है ऐसे में सबसे पहली प्रमुखता मानव जीवन को बचाने की होनी चाहिए अगर ऐसे में जनपद अलीगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराए जाते हैं तो स्थिति और भयानक रूप धारण कर सकती है इससे कोरोना का संक्रमण हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में भी भयानक रूप धारण कर लेगा जिसको संभालना सरकार तो छोड़िए प्रकृति के बस में भी नहीं होगा। डॉ राजेश ने बताया कि हमने माननीयों को ज्ञापन देकर निवेदन किया है कि मानव जीवन की सुरक्षा हेतु फिलहाल पंचायत चुनाव पूर्ण रूप से स्थगित कर दिए जाएं।
इसी क्रम में जिला महामंत्री सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि पत्र में हाल ही में उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में हुए चुनाव की बदतर स्थिति को भी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ ने उठाया है अन्य जनपदों में हुए पंचायत चुनावों पर मतदाताओं का जमावड़ा लगा रहा जबकि लोगों के इकट्ठा होने से एक दूसरे के संपर्क में आने से कोरोना अधिक रफ्तार से फैलता है।
महामंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़ की पदाधिकारियों की हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि कोरोना की भयानक स्थिति को देखते हुए चुनावों को तत्काल स्थगित करने का निवेदन ज्ञापन ई-मेल से महामहिम राष्ट्रपति महोदय मानव अधिकार आयोग उत्तर प्रदेश, माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन, निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश को प्रेषित किया जाए। इसी को देखते हुए एवं मानव जाति की जनहानि को देखते हुए *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अलीगढ़* द्वारा आशा जाहिर की है मानव जीवन की सुरक्षा हेतु जल्द ही चुनाव स्थगित कर दिए जाएं।
0 comments:
Post a Comment