अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट के विकास के लिए सांकरा को पर्यटन स्थल बनाओ। मुहिम के तहत सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति रजि0 2012 से लगातार संघर्ष कर रही है। जिसके परिणाम स्वरूप गंगाघाट सांकरा पर बदायूं जनपद को जोड़ने वाला गंगापुल लगभग पूर्ण हो चुका है। जिस पर अस्थाई रूप से आवागमन भी प्रारम्भ हो चुका है। सांकरा गंगाघाट का प्रमुख मार्ग नानऊ से न0 भूड़ तक पूर्ण हो चुका है।
न0 भूड़ से सांकरा तक मार्ग व सांकरा पर दोनों नहरों के पुलों का सर्वे होकर स्टीमेट बन गया है। लेकिन टेंडर न होने के चलते निर्माण कार्य नही हो पा रहा है। अलीगढ़ से सांसद शतीश गौतम ने 7 वर्ष पूर्व मीडिया में बयान दिया था सांकरा पर हरिद्वार व ऋषिकेश की तरहः नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत पक्का गंगाघाट बनवाने का मीडिया में बयान दिया था। लेकिन आज तक भी पक्के गंगाघाट की भी शासन से कोई स्वीकृति नही मिली है।
गंगा यात्रा के दौरान सांकरा घाट पर आये क्षेत्रीय विधायक व मंत्री सन्दीप सिह को सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति ने सांकरा गंगातट पर स्थित राजा शंकर सिंह के किले को पर्यटन स्थल बनाने सहित 12 सूत्रीय मांग पत्र जिसमे सांकरा पर पक्का गंगाघाट,महिलाओं के वस्त्र बदलने के स्थान, गंगाघाट पर पार्क का निर्माण ,शासकीय महाविद्द्यालय का निर्माण,शासकीय स्वास्थ्य हॉस्पिटल का निर्माण ,सांकरा पर नवीन थाने का निर्माण, सांकरा पर रोडवेज वस स्टैंड का निर्माण, सांकरा से रामघाट तक सड़क निर्माण,गंगाघाट पर सार्वजनिक सोचालयों का निर्माण, गंगाघाट पर ही शवदाह ग्रहों का निर्माण न0 भूड़ से सांकरा तक अबशेष सड़क निर्माण, सांकरा से गंगाघाट व गंगाघाट पर इंडिया मार्का नल लगाने आलमपुर के सांकरा गंगाघाट तक स्ट्रीट लाइट लगवाने लिये एक मांग पत्र सौंपा था
उस पर भी कुछ नही हुआ है। आखिर सांकरा पर पक्का गंगाघाट व गंगातट पर स्थित राजा शंकर सिंह का किला कब बनेगा पर्यटन स्थल, इसी को लेकर सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति सांकरा गंगाघाट विकास हेतु गांव गांव में जनजागरण चौपाल लगाकर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का कार्य करेगी। उसके पश्चात सांकरा गंगाघाट पर ही जब तक उक्त मांगें पूर्ण नही हो जाती तब तक अनवरत धरना दिया जाएगा ।यह बाते सांकरा गंगाघाट पर्यटन विकास सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विनय यादव ने दादों स्थित पँचायत घर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।समति संरक्षक आशीषपुरी जी महाराज ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया। गंगाघाट पर पंचमुखी शिवलिग व शिव परिवार की स्थापना करा दी गई है इस मंदिर का निर्माण भी शीघ्र प्राररम्भ कराया जाएगा। साथ ही गंगाघाट पर एक धर्मशाला का होना भी आवश्यक है व गंगास्नानार्थी महिलाओं के लिए वस्त्र बदलने में स्थान बनना भी आवश्यक है
इन सभी कार्यो को कोई एक व्यक्ति नही करा सकता है जनभागीदारी की आवश्यकता है सभी सामाजिक संगठनों को आगे आकर सहयोग करना चाहिए ।दान दांताओ से भी अपील करता हूँ इस पुण्य के कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर अलीगढ़ जनपद के इकलौते सांकरा गंगाघाट के विकास के भागीदार बनें इस अवसर पर डा0 रामवीर सिह उमेश यादव डा0 जे0के0 यादव धर्मेंद्र यादव अमर पाल सिह बनवारी सिह पुष्पेंद्र यादव अविनाश कुमार हरिओम यादव मथुरा प्रशाद शोनू कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment