Wednesday, 23 May 2018
Tuesday, 22 May 2018
Monday, 21 May 2018
Friday, 18 May 2018
Tuesday, 15 May 2018
68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मुख्यालयों पर पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होगी संपन्न
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर ही होगी। इसके लिए पहले जिन केंद्रों का चयन हुआ था, वहीं अब 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह इम्तिहान की तैयारियों में जुटें।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा पहले 12 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन, हाईकोर्ट के एक आदेश के कारण इसे नौ मार्च को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने संबंधित मंडलों से प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं वहीं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था, ऐसे में यह सारी तैयारी पहले से हैं। इस बीच सात मई को शासन ने नया आदेश जारी करके 27 मई को परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
उमा देवी का धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत लखनऊ सरजमीं पर।
धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी