Sunday, 19 August 2018
Saturday, 18 August 2018
33% कट-ऑफ पीड़ित शिक्षामित्र और बीटीसी अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना। 33% Cut-Off Case : Register here
नमस्कार दोस्तों
अब तक भरे गए कुल सूचनाओं का सारांश देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिये।
http://www.gowithgopal.com/p/timestamp-name-fathers-name-sex-date-of.html
बड़ा दुख का विषय है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकार द्वारा 40-45 परसेंट कट ऑफ पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर अधिकांश अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके। सरकार द्वारा पहले रखा गया कट-ऑफ ३०-३३% की स्थिति पर कई अभ्यर्थी सफल हो रहे थे मगर सरकार की इस नीति के कारण कई शिक्षामित्रों और बीटीसी अभ्यर्थियों की आशाओं प्लार प्यायानई फिर गया। अब शिक्षामित्र हो या बीटीसी अभ्यर्थी, संगठित होकर सरकार से वार्ता करें, संघर्ष करें अथवा न्यायिक शरण लें।
लेकिन इस कार्य के लिए आप सभी को एक दूसरे के संपर्क में रहना है। और इसी क्रम में मैनें आपके लिए एक फॉर्म तैयार किया है जिसमें आप अपनी जानकारी भर कर इसी वेबसाइट पर बाद में देख सकते हैं। इसलिए इस फॉर्म को भरिये ताकि जब आवश्यकता पड़े तब सक्रीय साथी आपसे संपर्क कर सकें।
फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब तक भरे गए कुल सूचनाओं का सारांश देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिये।
http://www.gowithgopal.com/p/timestamp-name-fathers-name-sex-date-of.html
Monday, 13 August 2018
PNB द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षाफल की विज्ञप्ति और परीक्षा परिणाम जारी। Shikshak Bharti Pariksha Result is declared
Gopal Singh
07:45
Basic Shiksha News, Shikshak Bharti Pariksha
No comments
PNB सचिव डॉ श्वेता सिंह जी ने 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम की विज्ञप्ति जारी कर दी गई है जिसमें बताया है कि इस भर्ती परीक्षा में कुल पंजीकृत अभ्यर्थी 125746 और इनमें से सम्मिलित अभ्यर्थी 107873 हैं। इस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों की संख्या 41556 है।
![]() |
Shikshak Bharti Pariksha Result Declaration |
Shikshak Bharti Pariksha Result
Click here
Saturday, 11 August 2018
Tuesday, 31 July 2018
1 अगस्त पर शिक्षामित्र समाचार 8 खबरें
1) CTET 2018:
CBSE कल से शुरू
करेगी आवेदन प्रक्रिया,ctet.nic.in
से करें ऑनलाइन एप्लाई
CTET 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
(सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी - CTET 2018 ) के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू करने की घोषणा की है।
इस वर्ष इसकी परीक्षा देश के 92
शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीबीएसई
इसकी विस्तृत जानकारी www.ctet.nic.in
पर 1 अगस्त को जारी करेगी।
सीबीएसई
ने कहा है कि जो छात्र इसके लिए आवेदन करेंगे वह पहले सूचना बुलेटिन को डाउनलोड कर
ध्यान से पढ़ लें। छात्र सीटीईटी की वेबसाइट से ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे। आवेदन
की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। 30 अगस्त को शाम साढ़े 3 बजे फीस भुगतान का समय निर्धारित किया
गया है।
आपको
बता दें कि सीटैट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जून से शुरू होनी थी लेकिन प्रसाशनिक
कारणों से इस प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया गया था।
CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I और पेपर II। ये दोनों पेपर दो सेशन में होंगे -
पेपर-1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm
पेपर
नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो
कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि
कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते ह
2) सिर मुंड़े बच्चों के साथ शिक्षामित्र
का वीडियो और फोटो वायरल,
जाँच के बाद शिक्षामित्र के खिलाफ
कार्रवाई के निर्देश
बुलंदशहर
: लखावटी ब्लाक के एक स्कूल में तैनात शिक्षामित्र ने स्कूली बच्चों के साथ वीडियो
बनवाई और वायरल कर दी। शिक्षामित्र व बच्चों का सिर मुंड़ा हुआ है। हालांकि स्कूल
के बच्चों का सिर मुंड़ा होना इत्तफाकन बताया जा रहा है, लेकिन यह वीडियो चर्चा में बना हुआ है।
समायोजन
रद होने व आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले शिक्षामित्रों को श्रद्धांजलि देने के
लिए बीते 25 जुलाई को शहर के राजेबाबू पार्क में
प्रदर्शन के दौरान शिक्षामित्रों ने सिर मुंड़वा लिए थे। लखनऊ में भी महिला
शिक्षामित्रों ने सिर मुंड़वाकर प्रदर्शन किया था। तीन दिन पहले लखावटी ब्लाक के
दौलताबाद गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र संजय चौधरी ने सिर
मुंड़े चार बच्चों के साथ फोटो व वीडियो बनवाकर वायरल कर दिया। चर्चा है कि
शिक्षामित्र ने अपने प्रदर्शन के लिए स्कूली बच्चों के सिर मुंड़वा दिए। वीडियो
में शिक्षामित्र अपने आपको संगठन का जिलाध्यक्ष बता रहा है। बीएसए अंबरीष कुमार ने
कहा कि ऐसा हुआ है तो जांच के बाद शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
3) 5 माह से मानदेय के लिए भटक रहे शिक्षा
मित्र 6 अगस्त को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
कार्यालय पर मानदेय के लिए करेंगे धरना प्रदर्शन
आज दिनांक 31/07/18 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा के एक प्रतिनिधि
मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मथुरा से मुलाकत की । मुलाकात में मानदेय न
मिलने पर BSA मथुरा से नाराजगी प्रकट करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष खेमसिंह चौधरी ने कहा कि 19 जुलाई को BSA मथुरा से मुलाकात कर जनपद मथुरा के
शिक्षा मित्रों को मार्च ,
अप्रैल और मई के मानदेय भुगतान की मांग
की गई थी । परंतु BSA कार्यालय द्वारा शिक्षा मित्रों का
मानदेय आज 5 माह बीत जाने के बाद भी नही किया गया
है जिसके कारण जनपद के शिक्षा मित्र भुखमरी के कगार पर हैं इसे लेकर जनपद के
शिक्षा मित्रों में BSA और BSA कार्यालय के प्रति रोष है । इसलिए
संघठन द्वारा शिक्षा मित्रों का 5 माह
से भुगतान नही होने एवं शिक्षा मित्रों की भुगतान नही होने से होती जा रही दयनीय स्थिति को ध्यान में रखकर यह
निर्णय लिया गया है कि 05/08/18 तक
जनपद के सभी शिक्षा मित्रों को मार्च ,अप्रैल
और मई माह का भुगतान नही होता है तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के
बैनर तले जनपद के शिक्षा मित्र *06/08/18
सोमवार को BSA कार्यालय मथुरा पर धरना प्रदर्शन
करेंगे*
BSA मथुरा धरना प्रदर्शन की बात को लेकर उखड़ गए और
कहने लगे कि आप हम पर दबाब डाल कर काम कराना चाहते हैं । जिस पर उनसे कहा कि अगर
आज 5 माह बाद आपसे शिक्षा मित्र अपना
मानदेय मांग रहा है तो वह आप पर कैसा दबाब डाल रहा है क्या हम आपसे कोई गलत मांग
कर रहे हैं या कोई गलत काम करने के लिए कह रहे हैं अगर आप 5 अगस्त तक सभी शिक्षा मित्रों के
मानदेय का भुगतान कर देते हैं तो धरना प्रदर्शन नही किया जाएगा । अन्यथा की स्थिति
में 6 अगस्त को आपके कार्यालय पर शिक्षा
मित्रों का धरना प्रदर्शन होगा । फिर भी BSA धरना
प्रदर्शन की चेतावनी पर कार्यालय छोड़ कर
चले । मित्रो अगर 5 अगस्त तक आप सभी का मानदेय भुगतान नही
होता है तो आप सभी धरना प्रदर्शन के लिए तैयार रहें । संघठन किसी भी कीमत पर किसी
के सामने अपनी मांगों को लेकर झुकेगा नही ।
आज मुलाकत करने वालों में सतेंद्र सिंह , दीपक गुप्ता , राजकुमार चौधरी , तेजवीर सिंह , प्रह्लाद सिंह , नारायण सिंह ,सुखवीर सिंह , योगेश शर्मा , देवकी , जगराज गुर्जर , गजेंद्र
सिंह , मीना देवी , धर्मेंद्र यादव , राजेश कुमार , उपेंद्र सिंह चौधरी ,योगेंद्र सिंह , रामकिशन गोला , आदि दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे ।
खेमसिंह चौधरी
जिला अध्यक्ष
उत्तर
प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ मथुरा
4) जनपद अलीगढ़ के सभी साथियों को कल दिनाँक
1 अगस्त को मूल विद्यालय वापसी हेतु
फॉर्म भरे जाने के सम्बन्ध में-
1)- जो व्यक्ति मूल विद्यालय चयनित
करेगा।उसका मूल विद्यालय जाना तय है।केवल अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को छोड़कर।
2)- अंग्रेजी माध्यम के मूल विद्यालयों
वाले शिक्षा मित्र अपना आवेदन मूल विद्यालय हेतु कर सकते हैं किन्तु उन्हें उनके
मूल विद्यालय के नजदीकी रिक्त विद्यालय में भेजा जायेगा।इस पर जिलाधिकारी महोदय की
कमेटी ही निर्णय लेगी।
3)- अपनी ससुराल या पति के निवास पर आवेदन
करने वाली महिला को वह विद्यालय केवल तब ही मिलेगा जबकि उस विद्यालय में शिक्षा
मित्र का पद रिक्त हो या कोई और शिक्षा मित्र वहाँ न मूल रूप में न पहुँचा हो।
4)- कोई भी शिक्षा मित्र नगर से देहात में
या देहात से नगर में नहीं जा सकता किसी भी सूरत में।
5)- यदि किसी महिला को ससुराल के नजदीक जाना है तो
उसे अपनी ससुराल के नजदीक ऐसा विद्यालय चुनना चाहिये जिसमे पूर्व से ही शिक्षा
मित्र का पद रिक्त हो।
6)- यदि एक ही विद्यालय के लिये कई आवेदन
प्राप्त होते हैं तो उनमें से वरिष्ठ (सीनियर) को पहले मौका दिया जायेगा।
7)- यदि कोई शिक्षा मित्र विकल्प नहीं देता
है तथा उसके विद्यालय में मूल शिक्षा मित्र वापस आ जाते हैं तो उसे वहाँ से हटाया
जायेगा।तथा उसको उस विद्यालय के निकट का ही रिक्त बिद्यालय दिया जायेगा।
8)- किसी भी सूरत में एक विद्यालय में दो
से अधिक शिक्षा मित्र नहीं रहेंगे।यदि ऐसा होता है तो उनमें से दो वरिष्ठों को
छोड़कर शेष को अन्य नजदीकी रिक्त विद्यालयों में भेजा जायेगा।
9)- आवेदन के साथ लगाये जाने वाले प्रपत्र 30 दिवसीय डाइट प्रमाण पत्र, शिक्षा मित्र चयन पत्र या प्रस्ताव
रजिस्टर की कॉपी, शिक्षा मित्र पद पर चार्ज रिपोर्ट, समायोजन का जोइनिंग लेटर, कार्यमुक्ति , कार्यभार ग्रहण तथा आधार कार्ड की छाया
प्रतियों की स्वप्रमाणित कॉपी।
अपनी
बी आर सी पर भी कागजों के लिये बात कर लें।तथा ये सभी दो सेटों में होने चाहिये।
साथियो उक्त विवरण के बाद लगता है कि
प्रत्येक शिक्षा मित्र के पास केवल मूल विद्यालय जाने का ही विकल्प है।बाकी विकल्प
केवल दिखावा मात्र है।
हमें धैर्य धारण करते हुये समय की प्रतीक्षा
करनी चाहिये व संगठन की ओर ध्यान रखना चाहिये।
वस्तुस्थिति यह है कि ऐच्छिक के नाम पर कुछ
नहीं है।
सभी साथियों को शुभकामनायें।
सबसे पहले स्वयं को सुरक्षित करें।इसी का
ध्यान रखते हुये विकल्प पत्र भरें।
धन्यवाद।
जन्मेजय चौहान
समायोजित शिक्षामित्र
जनपद अलीगढ़
5) शासन स्तर पर शिक्षामित्रों के संबंध
में गठित कमेटी की 8 अगस्त को पहली बैठक होने की
संभावना
मित्रों
जैसा कि आप सब जानते हैं कि पूर्व में शासन स्तर पर शिक्षामित्रों की समस्याओं को
सुलझाने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। *जिसके संबंध में आपको बताना है कि
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कमेटी की पहली बैठक आगामी 8 अगस्त को होने की संभावना है।* जिसमें
शिक्षामित्रों के संबंध में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, तथा शिक्षामित्रों के हित को सुरक्षित
करने के लिए विकल्प ढूंढ जाएंगे। *इस बैठक के बाद ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा की
शिक्षा मित्रों को सरकार क्या दे सकती है।*
मित्रों
इससे पहले आप सभी लोग सोशल मीडिया पर कमेटी की बैठक को लेकर काफी ऊहापोह की स्थिति
देख चुके हैं। *जबकि अब तक उक्त कमेटी की कोई बैठक नहीं हुई है। क्योंकि अपर सचिव, बेसिक शिक्षा अभी बाहर हैं। जिस कारण
बैठक होने की कोरी अफवाएं ही हैं।*
जैसा
कि आपको मालूम है कि हम लोग अभी भी दिल्ली में शिक्षामित्रों की समस्याओं के
निराकरण के लिए केंद्र में प्रयास कर रहे हैं। और यहीं से हमें विश्वस्त सूत्रों
ने अवगत कराया है कि *आप लोगों के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन स्तर पर गठित कमेटी
की पहली बैठक 8 अगस्त 2018 को आहूत किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें आप सबके हित को सुरक्षित
रखने के विकल्प तलाशने पर चर्चा होगी।*
मित्रों
आप लोग निश्चित निश्चिंत रहें, और
संगठन पर विश्वास रखें। हमारा संगठन *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर
एसोसिएशन* केंद्र व राज्य सरकार के साथ ही ब्यूरोक्रेसी के साथ सामंजस्य बनाकर आप
सबके हित और भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित करने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरत
है। और *हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने प्रयासों में सफल होंगे, तै हम सबका भविष्य सुरक्षित होगा।*
साथ
ही *आदर्श समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन* के समस्त *प्रांतीय
पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों* को सूचित करना है कि आगामी 19 अगस्त 2018 को लखनऊ में प्रांतीय मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है। *जिसमें
समस्त प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की उपस्थिति अनिवार्य है, क्योंकि मीटिंग में महत्वपूर्ण बिंदुओं
पर चर्चा की जानी है, और निर्णय लिया जाना है।* मीटिंग के
स्थान की सूचना बाद में बता दी जाएगी।
इसी
के साथ......
जय
शिक्षक......
जय
शिक्षा मित्र......
आपका,
जितेंद्र
शाही,
विश्वनाथ
सिंह कुशवाहा,
लेखक,
सय्यद
जावेद मियाँ,
प्रांतीय
प्रवक्ता,
आदर्श
समायोजित शिक्षक/शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन, उत्तर
प्रदेश।
6) 20 August
Next Date Saman Karya Saman Vetan Case of Bihar Shikshamitra
सुप्रीमकोर्ट अपडेट
जस्टिस
यू यू ललित साहब राज्य सरकार से सवाल पर सवाल दागे जा रहे हैं सरकार की बोलती बंद
हो गई है। हर बिंदु पे चर्चा हो रही है जज साहब हाईकोर्ट का ऑर्डर लेकर बैठे हैं
और पूछा कि 2006-2010 में बहाल शिक्षकों की संख्या क्या है ?
सरकार
के प्रतिनिधी आर के महाजन ,अमित कुमार सहित अन्य लोगो का बाहर
निकल अपने आला अधिकारियों से फ़ोन पर बार बार बात कर जानकारी ली पुन: कोर्ट में
दाखिल।
सरकार
के वकील माँग रहे डेट लेकिन न्यायाधीश महोदय ने किया इंकार। जज साहब आज पूरी बहस
की तैयारी में, कहा आप अपनी बात रखिए, आज बहस पूरी होगी। आज पांचवा तारीख है, अब कोई तारीख नहीं।
tsunss गोपगुट की ओर से वरीय अधिवक्ता प्रशांत
भूषण जी एवं विभा दत्ता मखीजा जी जोरदार बहस के साथ रख रहें है पक्ष। हाईकोर्ट के
अनुरूप आज ही निर्णय की प्रबल सम्भावना।
ताजा
जानकारी के लिए अपडेट रहिए tsunss गोपगुट
समूह से।
धन्यवाद
*सुनिल कुमार राउत*
7766960338
*TSUNSS गोपगुट पo चम्पारण बिहार*
7) Uma Devi ke Dharne ki Date or Badi. 10 August tak mili Dharne ki Anumati.
लखनऊ में चल रही है उमा देवी जी के
जाने की अनुमति बढ़ गई है इस जाने की अनुमति 31
जुलाई तक दे रखी थी परंतु महादेव जी ने धरने को अनवरत चलाते हुए अब इसकी अंतिम
तिथि 10 अगस्त तक करवा ली है इसका मतलब महादेव
जी का धरना 10 जुलाई तक चलता रहेगा
8) बहन उमा देवी जी का शिक्षामित्रों के
भविष्य के लिए सराहनीय प्रयास
जैसा कि कल दिनांक - 31 जुलाई को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा
सांसद श्री संजय सिंह जी के मदद से एवं यूपी से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री
राजबब्बर जी, जय राम रमेश जी, अखिलेश प्रसाद जी, सपा के राम गोपाल यादव जी, एनसीपी से वंदना चाव्हाण, आरजेडी से मनोज झा, सीपीआईएम से के. के. राजेश जी एवं
टीडीपी से सी. एम. रमेश जी आदि सांसदो से मिलकरके शिक्षामित्रों का भविष्य
सुरक्षित करने हेतु समर्थन करने के लिए आग्रह किया और उनको अपनी समस्या से अवगत
कराते हुए ज्ञापन भी दी तथा मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर जी से
भी मिलकर अति शीघ्र वांछित मांग पत्र के क्रम में शिक्षामित्रों की समस्या का समाधान कराने के लिए प्रार्थना की और
शिक्षामित्रों के लिए अतिशीघ्र नियम बनाकर के पुन : शिक्षक पद पर नियुक्त करने के
लिए ज्ञापन भी दी और मंत्री जी ने अति शीघ्र समस्या का हल निकालने के लिए भरोसा
दिलाया*
*बहरहाल यूपी के पौने दो लाख पीड़ित
शिक्षामित्रों की समस्या का हल निकालने के लिए जो बहन उमा देवी जी ने बीड़ा उठाया
हैं, इसके लिए उनकी तरफ से जो सकारात्मक
प्रयास किये जा रहे हैं, वह सराहनीय हैं, बहन जी का शिक्षामित्रों के भविष्य को
सुरक्षित करने के लिए जो त्याग, समर्पण
व संघर्ष कर रही हैं, निश्चित सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी, और धीरे धीरे उनके समर्थन में यूपी का
एक एक पीड़ित शिक्षामित्र,
उनके साथ खड़ा दिखाई देगा, आपके एक आह्वान पर अब आगे आपको संख्या
बल की कमी नही दिखेगी
उक्त
परिस्थिति के साथ
जय महाकाल
प्रदीप पाल, इलाहाबादी
Monday, 30 July 2018
सीटेट की परीक्षा हो सकती है 15 से 30 अक्टूबर के बीच में CTET Notification Updates
Gopal Singh
18:10
Basic Shiksha News, CTET/UPTET
No comments
सीटेट-2018
किसी भी सुचना के प्रमाणीकरण हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति की प्रतीक्षा करें।
सीटेट 2018 की परीक्षा अपरिहार्य कारणों से 16 सिप्तम्बर को कराने में CBSE असमर्थता जता रही है। सीटेट की विज्ञप्ति के अनुसार सीटेट का आवेदन 22/जून/2018 से लिया जाना था लेकिन CBSC ने 21 जून को आवदेन लेने की प्रक्रिया पर रोक लगा दी। हालांकि परीक्षा की तिथि 16 सिप्तम्बर में कोई संसोधन नहीं किया गया था। लेकिन् 1 माह से अधिक समय बीत गया अभी भी आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ नहीं हुई है। CBSC के अधिकारी अब 16 सिप्तम्बर की परीक्षा तिथि को ले के अपने हाथ खड़े कर रहे है। ऐसे में अब आवेदन अगस्त माह के 10 तारीख के बाद लिए जा सकते है।और परीक्षा 15-30 अक्टूबर के मध्य होने की सम्भवना है। उधर यूपी टेट-2018 भी "15 अक्टूबर से 10 नवम्बर" के बीच कराने की तैयारी है। ऐसे में अब सीटेट-®-2018 और यूपी टेट--®-2018 अक्टूबर या नवम्बर माह में हो सकती है।
आधार:-CBSC कार्यालय पे फोन से बात-चीत
किसी भी सुचना के प्रमाणीकरण हेतु आधिकारिक विज्ञप्ति की प्रतीक्षा करें।
Friday, 27 July 2018
मूल विद्यालय वापसी के इस फॉर्म पर शिक्षामित्रों ने उठाई आपत्तियां Shiksha mitra Latest News
Gopal Singh
02:01
Basic Shiksha News, Document, Shikshamitra Samachar
No comments
विभिन्न संगठनों की मांग के बाद शिक्षा मित्रों को उनके मूल विद्यालय भेजने का आदेश शासन ने कर दिया है जिसके उपरांत प्रत्येक समायोजित शिक्षामित्र को अपने विकल्प के आधार पर विद्यालय का चयन करना होगा कि वह वर्तमान विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं या मूल विद्यालय में। महिला शिक्षामित्र को इस में एक अतिरिक्त विकल्प देते हुए उन्हें अपनी ससुराल या पति के कार्यक्षेत्र के पास विद्यालय चुनने का भी अवसर दिया जाएगा।
सरकार के इस आदेश की समीक्षा विभिन्न शिक्षा मित्रों ने भिन्न-भिन्न तरीके से की है जिसके अंतर्गत इसे शिक्षा मित्रों के प्रति कोई कूटनीति चाल बता कर उन्हें शिक्षामित्र पद पर पुनः लौटाकर 2019 में शिक्षामित्र पद खत्म करके उन्हें हमेशा के लिए बाहर का रास्ता दिखाने की चाल बताते है तो किसी शिक्षा मित्र ने सरकार की इस नीति का, इस आदेश का स्वागत किया है और धन्यवाद दिया है उन्होंने 100 से डेढ़ सौ किलोमीटर दूरी तय करने वाले शिक्षामित्रों की पीड़ा को समझा और उन्हें उनके मूल विद्यालय भेजने की व्यवस्था कर उन को राहत दी।
आपको बता दें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा इस के आदेश दे दिए गए हैं और समायोजित शिक्षामित्रों की जानकारी प्राप्त की जा रही है और उनसे मूल विद्यालय वापसी के लिए फॉर्म भरवाया जा रहा है। लेकिन यह फॉर्म अलग अलग जिलों में अलग - अलग देखने को मिला है। इसमें से एक फॉर्म की प्रति नीचे दे रखी हैं जिसमें घोषणा पत्र में स्पष्ट लिखा है की समायोजित शिक्षामित्र अपनी स्वेच्छा से अपने मूल तैनाती वाले विद्यालय में शिक्षामित्र पद पर वापस होना चाहता है यहां से शिक्षा मित्रों का तर्क यही है कि इस घोषणा में मूल विद्यालय के साथ-साथ मूल पद शिक्षामित्र को क्यों जोड़ा गया है ?
12 अगस्त को हाईकोर्ट में अवमानना वाले केस की सुनवाई होनी है, जिसके अंतर्गत राज्य सरकार को अपना काउंटर दाखिल करना है। इस आदेश के अधीन शिक्षामित्रों ने आरोप लगाया है कि सरकार जबरन शिक्षामित्रों को उनके मूल पद पर भेज रही है। तर्क यही है कि शिक्षामित्र चाहे वर्तमान विद्यालय में रहे या मूल विद्यालय में जाए, उसका यह फॉर्म भरना अनिवार्य होगा।
![]() |
shiksha mitra transfer form |