नमस्कार दोस्तों
अब तक भरे गए कुल सूचनाओं का सारांश देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिये।
http://www.gowithgopal.com/p/timestamp-name-fathers-name-sex-date-of.html
बड़ा दुख का विषय है कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में सरकार द्वारा 40-45 परसेंट कट ऑफ पर शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित करने पर अधिकांश अभ्यर्थी उत्तीर्ण नहीं हो सके। सरकार द्वारा पहले रखा गया कट-ऑफ ३०-३३% की स्थिति पर कई अभ्यर्थी सफल हो रहे थे मगर सरकार की इस नीति के कारण कई शिक्षामित्रों और बीटीसी अभ्यर्थियों की आशाओं प्लार प्यायानई फिर गया। अब शिक्षामित्र हो या बीटीसी अभ्यर्थी, संगठित होकर सरकार से वार्ता करें, संघर्ष करें अथवा न्यायिक शरण लें।
लेकिन इस कार्य के लिए आप सभी को एक दूसरे के संपर्क में रहना है। और इसी क्रम में मैनें आपके लिए एक फॉर्म तैयार किया है जिसमें आप अपनी जानकारी भर कर इसी वेबसाइट पर बाद में देख सकते हैं। इसलिए इस फॉर्म को भरिये ताकि जब आवश्यकता पड़े तब सक्रीय साथी आपसे संपर्क कर सकें।
फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
अब तक भरे गए कुल सूचनाओं का सारांश देखने के लिए नीचे क्लिक कीजिये।
http://www.gowithgopal.com/p/timestamp-name-fathers-name-sex-date-of.html
0 comments:
Post a Comment