69k विवादित 11 प्रश्नों पर फाइल हमारी याचिका संख्या 80712020 महेश कुमार सिंह एवं 8128/2020 सुशील कुमार मिश्रा एंड अदर्स वनाम स्टेट आंफ यूपी की सुनबाई आज हाईकोर्ट लखनऊ खंडपीठ मे जस्टिस आलोक कुमार माथूर की बेंच मे लगभग तीन घंटे हुई।
जिसमे जोरदार वकीलों की जोरदार आर्गुमेन्ट से ह-जीत के करीब है। बस महाधिवक्ता के पास जब कोई जबाब नही बचा तो वह सोमवार तक के लिये समय देने निवेदन किये। जिसपर कोर्ट ने सोमवार 1 जून की डेट फाइनल आर्डर के लिये लगा दी है। फिलहाल इलाहाबाद कोर्ट से पिटशनरों को कुछ भी हाथ नही लगा, इसलिये जो भी साथी 5/6 नम्बरों से पीछे है। वह लखनऊ कोर्ट मे स्वयं को पार्टी अवश्य बनाये, क्योकि आज की सुनबाई के अनुसार याचियों को भर्ती मे मौका देने को नकारा नही जा सकता है।
जो भी साथी जुड़ना चाहते हो, वह अपना आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की कॉपी मेरे बाटसप नम्बर 8604104556 पर भेज सकते है। जिनका शुल्क 1600 रविवार को शाम तक प्राप्त हो जायेगा। उनके नाम IA के माध्यम से लखनऊ कोर्ट मे सोमवार को सुबह जुड़वा दिये जायेगे। बाकी महाधिवक्ता की बहस के बाद ईश्वर ने चाहा तो विवादित प्रश्नों पर कोर्ट पिटशनरों के पक्ष मे न्याय अवश्य करेगी। धन्यवाद।।_
ह्रदयेश दुबे
8604104556