अलीगढ़ नुमाइश में हर वर्ष की भांति मुक्ताकाश में उर्दू शिक्षक सम्मेलन मनाया गया। इस सम्मेलन में उर्दू शिक्षकों द्वारा उर्दू शिक्षा में किए गए सहयोग के साथ साथ सभी विषयों में भी शिक्षण कार्य कराने और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने पर अध्यापकों की हौंसला अफजाई की। उर्दू शिक्षा को नई तकनीकीओं के साथ अपनाते हुए कक्षाओं को स्मार्ट क्लासेस में बदलना और उर्दू की तालीम को नए नए आयाम मुहैय्या कराने पर भी चर्चा हुई।
इस उर्दू शिक्षक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष श्री सुधीर शर्मा जी उपस्थित रहे जहां पर उनका शॉल उड़ाते हुए एवं भेट चिन्ह देते हुए स्वागत किया गया। मंच पर उपस्थित कई पदाधिकारियों की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष सुधीर शर्मा जी ने 6 फरवरी से हो रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन में सभी शिक्षकों को प्रतिभाग करने के लिए सहयोग मांगा। यह प्रदेश आंदोलन हर जिले पर पूर्ण रूप से कर्मचारियों द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए पुरानी पेंशन बहाली के लिए हो रहा है। अध्यक्ष जी ने कहा कि इस पुरानी पेंशन बहाली के लिए अगर सभी शिक्षक एकजुट हो जाएं तो यह संभव है कि पुरानी पेंशन बहाली हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment