जैसा कि आप सभी को विदित है कि पुरानी पेंशन बहाली हेतु 6 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रांतीय आह्वान पर महा हड़ताल रहेगी जिसके संदर्भ में कल दिनांक 05 फरवरी 2019 को प्रातः 12: 00 बजे से जनजागरण रैली तहसील कोल के पीछे पशु चिकित्सालय से प्रारंभ होगी।
बंधुओं हमें अपने हक बुढ़ापे की लाठी-पुरानी पेंशन बहाली- हेतु आवाज़ बुलंद करने का इससे सुनहरा अवसर फ़िर नही मिलेगा। आप और हम जीत के बहुत करीब हैं शासन को कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी वर्ग की एकजुटता के समक्ष नतमस्तक होकर पुरानी पेंशन बहाल करनी ही पड़ेगी। जिस तरह से आपने अभी तक अपनी एकता, सक्रियता, जोश का परिचय दिया है आपसे अपेक्षा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप कल होने वाली जन जागरण रैली में भी पूरे जोश जुनून के साथ आप को प्रतिभाग करेंगे।
इस समय हमें अपने पथ से विचलित करने हेतु विभिन्न प्रकार की भ्रामक खबरे एवं आदेश निर्गत किए जायेंगे परंतु हमें अपने पथ पर पुरानी पेंशन बहाली होने तक अग्रसर रहना है।
आप सभी निश्चित रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रत्येक शिक्षक के साथ खड़ा रहेगा एवं किसी भी परिस्थिति में अपने किसी शिक्षक साथी का अहित नही होने देगा।
अतः आप सभी से अनुरोध है कि कल 05/02/19 को जन जागरण रैली में प्रातः 12:00 बजे तहसील कोल के पीछे पशु चिकित्सालय पर अपनी गरिमामयी उपस्थिति सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
निवेदक-
सुधीर कुमार शर्मा
जिलाध्यक्ष-
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ / कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी-पुरानी पेंशन बहाली मंच जनपद शाखा अलीगढ़
डॉ नरेश कुमार ज़िला संयोजक-
कर्मचारी शिक्षक अधिकारी
पुरानी पेंशन बहाली मंच
जनपद अलीगढ़
एवं समस्त
इकाई तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय
अध्यक्ष/ मंत्री /कोषाध्यक्ष
0 comments:
Post a Comment