आप सभी को ज्ञात था कि आज सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्रों के 124000 शिक्षामित्रों को अपग्रेड वेतनमान दिलाने हेतु एक केस चल रहा है जिसे भोला शुक्ला देख रहे हैं। आज 15 नवंबर 2019 को इस केस की अहम सुनवाई थी।
अहम इसलिए क्योंकि आज कोर्ट में सरकार, MHRD मंत्रालय और NCTE द्वारा अपना-अपना काउंटर दाखिल किया जा चुका था। आज की सुनवाई में इन काउंटर का कोर्ट संज्ञान लेता और उसके आधार पर आगे की कोर्ट में केस की मजबूती पर थोड़ा प्रकाश पड़ता। लेकिन आज दुर्भाग्यवश फिर से शिक्षामित्रों को निराशा हाथ लगी और अब इस कोर्ट केस की अगली डेट 16 दिसंबर कर दी गई है। एक महीने बाद अब इस केस की सुनवाई होगी।
शिक्षामित्रों के इस केस में इतनी लंबी-लंबी तारीखों का पढ़ना शिक्षामित्रों को और भी हताश कर रहा है। जहां एक तरफ शिक्षामित्र अपनी आर्थिक स्थितियों से लड़ते हुए जीवन यापन कर रहा है, वही आशा की किरणों से देखते हुए सर्वोच्च न्यायालय कि दहलीज़ से न्याय की उम्मीद कर रहा है। लेकिन फिर से एक माह बाद इस केस की सुनवाई होगी और तब कहीं जाकर इस केस की मजबूती पर कुछ प्रकाश सामने आएगा। तब तक शिक्षामित्रों को फिर से धैर्य से काम करना होगा।
इस केस को लेकर शिक्षामित्रों के बीच याची बनने और न बनने जैसी स्थिति आई हुई है। जिसमें एक संगठन शिक्षामित्रों को याची बनने के लिए तो दूसरा संगठन न बनने के लिए कह रहा है। शिक्षामित्रों को सुप्रीम कोर्ट में चल रहे इस केस में चंदा देने से रोकने के लिए या फिर गलत तरीके से पैसे लेने वाले लोगों से सावधान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। अब अगली 16 दिसंबर को ही इस केस की सुनवाई होगी। तभी स्थिति साफ होगी कि आखिरकार शिक्षामित्रों के इस केस में शिक्षामित्रों को राहत मिलने की कितनी उम्मीद है और उनको याची बनना चाहिए या नहीं। आज के कोर्ट केस में विस्तार से जानने के लिए अभी कोर्ट ऑर्डर को अपलोड होने का इंतजार करना होगा।
ऑर्डर अपलोड होने के बाद आज के केस की विस्तृत जानकारी आपको इस वेबसाइट के माध्यम से दे दी जाएगी। आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक दोस्तों के साथ शेयर करें।
0 comments:
Post a Comment