उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या चिंताचनक है। कोरोना के समय में भारत सरकार ने जनता को राहत देते हुए सावधानीपूर्वक जीवन जीने और सतर्क रहने के निर्देश दिये हैं। इसी के चलते सरकार ने अनलॉक-1, अनलॉक-2, अनलॉक-3 और अनलॉक-4 की प्रक्रिया दोहराई गई है। इसके अलग अलग चरण में निर्देश जारी किये गये। अनलॉक-4 में और अधिक दिशा निर्देश स्पष्ट होने के बाद उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला बुलंदशहर ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर यह अवगत कराया है कि आपके निर्देश के बाद भी शिक्षकों को जबरन स्कूल बुलाया जा रहा है।
समस्त स्टाफ की उपस्थिति की अनिवार्यता और बदले हुए समय के अनुसार उपस्थित रहने के आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा दिये जा रहे है। इसके अतिरिक्त निरीक्षण कर संबंधित अध्यापक के विरूद्ध वेतन रोकने जैसी कार्यवाही भी की जा रही है।विद्यालय बंद होने के आदेश के विरूद्ध भी शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। जिस कारण सैकड़ों शिक्षक कोरोना के चपेट में आ चुके हैं।
और कुछ का तो निधन भी हो चुका है। कोरोना के कारण हुई मृत्यु पर सरकार द्वारा कोई भी बीमा लाभ अध्यापकों को नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आपसे निवेदन है कि अनलॉक -4 के दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन कराने का कष्ट करें जिसमें 21 सितम्बर तक स्कूल बंद रहने और उसके पश्चात 50 प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति चरणबद्ध तरीके से करने के निर्देश दिये गये हैं।
Bihar Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana एक परिवार की 2 लड़कियों को मिलेंगे 50000 रुपये, ऐसे करे आवेदन
ReplyDelete