सेवा मे,
माननीय मुख्यमंत्री जी
उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ
विषय:- प्रदेश के शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान हेतु आग्रह
महोदय,
सादर निवेदन के साथ कहना चाहता हूँ कि पिछले 20 वर्षो से हम शिक्षा मित्र पूरी लगन व निष्ठा के साथ प्राथमिक विद्यालयों मे नौनिहालों के उज्जवल भविष्य हेतु कार्य कर रहे है, लेकिन पूर्व सरकारों की नीतियों के कारण आज हम सभी लोग अपने भविष्य को लेकर मानसिक रूप से सदैव तनाव मे रहते है।
इसी क्रम में प्रदेश का प्रत्येक शिक्षामित्र आपकी तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहा है कि कब हम शिक्षामित्रों का उद्धार लोकप्रिय मुख्यमंत्री आदरणीय योगी जी के द्वारा होगा। हम सभी शिक्षामित्र आपसे अपने कुछ शिक्षामित्र नेताओं की गलतियों जो उनकी निजी जिम्मेदारी है, इसके लिए आप से क्षमा याचना करते है। हम जानते हैं कि कुछ ऐसी गलतियां शिक्षामित्र के चंद नेताओ ने कि है जिनको मांफ नहीं किया जा सकता, लेकिन उनकी गलतियों की सजा आम शिक्षा मित्रों को देना कहाँ का न्याय है, यशस्वी प्रधानमंत्री जी सवका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ देश को आज उन्नति के शिखर पर ले जा रहे है, हम एक संत से अपने लिए भी उसी नारे के साथ आशीर्वाद मांग रहे है, ऐसा आशीर्वाद जिससे हम अपने परिवार के जीविकोपार्जन का सहारा बन सके।
आदरणीय आपके द्वारा माननीय उप मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता मे पूर्व मे हम शिक्षा मित्रों के हितों मे कमेठी का गठन किया गया था, उस कमेठी की रिपोर्ट को लागू कर जो भी हमलोगों को दे देंगे उसके लिए हम सभी आजीवन परिवार सहित आपके आभारी रहेंगे।
हम सभी को उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि इस बार आप हम शिक्षा मित्रों को निराश नहीं करेंगे। इसी आशीर्वाद के आग्रह के साथ एक बार पुन: अपने कुछ नेताओं की गलतियों के लिये क्षमा प्रार्थी है!
आपका:-
...........................(शिक्षामित्र)
प्राथमिक विद्यालय....................
ब्लाक..............जनपद..................
Mo................................
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षा मित्र साथी अपने भविष्य हेतु उक्त प्रार्थना पत्र का प्रिंट निकलवाकर, अपना नाम व पता भरकर मुख्यमंत्री के नाम रजिस्टी या कैफे से मेल अथवा फैक्स आज से सोमवार तक अवश्य करे! जिसके बाद हमलोग मुख्यमंत्री जी से मिलने का प्रयोग्राम बनायेगे, जिससे मुलाकात के समय इसका जिक्र करके उनकी सहानुभूति प्राप्त की जा सके, और अगर आप अपने भविष्य के लिये 40 रूपये खर्च करके यह पत्र नही भेज सकते तो बास्तव मे तुम्हारी समस्या का निदान सरकार क्यो नही कर रही यह कहना जरुरी नही, इसलिए सोमवार तक कम से कम 50 हजार पत्र पहुंचने चाहिये, यह जिम्मेदारी आप सभी की है, आपलोग इसे हर ग्रुप मे अवश्य शेयर करे!
हृदयेश दुबे
8604104556
0 comments:
Post a Comment