शिक्षामित्रों का पद स्थाई करने की प्रक्रिया शासन पर गतिमान होने जा रही है, जिसके सम्बन्ध मे शिक्षामित्रों के प्रशिक्षण के बिभिन्न शासनादेशों का परीक्षण गतिमान है, 3 बर्षों मे पहली बार शासन मे शिक्षामित्रों के सम्बन्ध मे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय जेपी नडडा के निर्देश पर सरकार मे हलचल शुरु दिख रही है, क्या होगा, और क्या मिलेगा? अभी सब भविष्य के गर्व मे है, फिलहाल बजट सत्र मे मुख्यमंत्री जी पैकज की व्यवस्था करेगे, उसके बाद अप्रैल में शिक्षा नीति के क्रियांवयन के बाद शिक्षामित्रों पर सरकार की नीति सामने आयेगी! सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दो कैटागरी मे शिक्षा मित्रों का भविष्य सुरक्षित होगा!_
1- पहले मे शिक्षक भर्ती की न्यूनतम योग्यता रखने बाले टेट पास शिक्षामित्रों की अलग नीति बनेगी!
2- दूसरे मे वो शिक्षामित्र जो स्नातक के बाद एनसीटीई के मानक के क्रम मे नियमानुसार प्रशिक्षित है!
3- तीसरे मे वो शिक्षामित्र जिनका या तो प्रशिक्षण के बाद स्नातक पूर्ण हुआ है, अथवा शिक्षामित्र रहते संस्थागत स्नातक पूर्ण किया है!
शेष जानकारी आप सभी को समय- समय पर दी जाती रहेगी, बाकी आपलोग धैर्य के साथ इंतजार करे! आपका भविष्य सुरक्षित होने की ओर गतिमान है! धन्यवाद!_
हृदयेश दुबे🙏_
इसी प्रकार एक सूचना और प्राप्त हुई है शर्मा जी की तरफ से।।।
आज एक बडी खुशखबरी के साथ हाजिर हू और बताना चाहता हूं_ _शिक्षामित्र अब एक बहुत बडा पद बनने के कगार पर पहुंच गया है।जिसकी सूचना हमारे माध्यम से सबसे पहले आप सभी को उपलब्ध कराई जायेगी । जो भी संवैधानिक अडचने आ रही थी दिनांक 23/1/2021को न्याय विभाग और वित्तीय विभाग द्वारा मिलकर सुलझा ली गई है ।प्राप्त सूचना के अनुसार शिक्षक के समकक्ष ही शिक्षामित्र पद को नियमित करने का जिक्र है ।और विस्तार से शेष जानकारी फाइल की कापी प्राप्त होते ही आप सभी को दी जायेगी!_
धन्यवाद
व्यस्त रहे और मस्त रहे
इसी के साथ
आपका
एच०जी०शर्मा
0 comments:
Post a Comment