मित्रों आजकल सोशल मीडिया पर शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर तरह तरह की भ्रामक खबरें अपनी - अपनी योग्यता के अनुसार पोस्ट वायरल की जा रही हैं, जिसका सत्यता से कोई संबंध नहीं है।_
इस संबंध में शासन द्वारा प्राप्त सटीक सूचना के अनुसार आप सब् को स्पष्ट रूप से अवगत कराना चाहता हूं कि यह सरकार आपका ना तो समायोजन बहाल करेगी और ना ही टेट पास की अलग कटेगरी अथवा पुनः नियुक्ति देगी स्पष्ट रूप से जान लीजिए, सपा द्वारा किए गए कार्यों को सरकार हाथ नहीं लगाएगी।_
मित्रों प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षामित्रों का स्थाई समाधान एमएचआरडी मंत्रालय द्वारा आरटीआई एक्ट लागू होने के समय जिस नियम के तहत सेवारत बीटीसी प्रशिक्षण करवाया गया था उन्हीं नियमों के आधार पर कैटेगरी बनाकर वेतनमान और नियत वेतनमान पर सबका नियमितीकरण और अपग्रेड करने की प्रक्रिया शासन स्तर पर गतिमान है जिसकी खुशखबरी आपको फरवरी माह में चुनाव आचार संहिता से पहले हर हाल में मिल जाएगा
आप लोगों को अवगत कराना चाहूंगा की सपा सरकार में हम सभी का समायोजन होने के बावजूद एमएचआरडी से नियमानुसार अपग्रेडे वेतनमान, का ही बजट जारी हो रहा था, जिस पर आज तक कोर्ट से कोई कमेंट नहीं किया है आगे आप सब समझ ही सकते है।
आप लोग सोशल मीडिया के भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें आपका काम नियमानुसार होगा और सब का कल्याण होगा।
डीएनए Group, Sdr,
0 comments:
Post a Comment