शिक्षा मित्रों की महापंचायत उत्तर प्रदेश पश्चिम
उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षामित्र साथियों को महापंचायत में सादर आमंत्रित करती है और शिक्षामित्र की समस्याओं के संबंध में चर्चा परिचर्चा करने हेतु एक बैठक का आयोजन 14 मार्च को जिला मेरठ में होना प्रस्तावित हुआ है इस महापंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद से 10 -10 शिक्षामित्रों को अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करना है
साथियों वर्तमान की सरकार की नीति और नियत को देखते हुए महापंचायत के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया है कि अब बहुत हो चुका नेताओं के साथ वार्तालाप बहुत हो चुकी शिक्षामित्रों की सहनशीलता का परिचय हमारे शिक्षामित्र साथियों द्वारा समय-समय पर अपना धैर्य का और कर्तव्यों का पालन किया गया वर्तमान सरकार के सांसद और नेताओं का भलीभांति से सम्मान किया गया लेकिन इन सरकार द्वारा हमारे शिक्षा मित्रों के साथ लगातार छल और कपट और कूटनीति के अलावा कुछ नहीं किया
जैसा कि साफ स्पष्ट हो चुका है कि नई शिक्षा नीति के तहत किसी भी विभाग में कोई भी संविदा कर्मचारी नहीं होगा इससे यह भी स्पष्ट होता है कि आने वाले दिनों में शिक्षामित्रों को और कष्ट झेलना पड़ सकता है इससे पहले कि सरकार कोई ठोस कदम हमारे लिए उठाए जिससे हमारे शिक्षा मित्रों को हानि पहुंचे पहले ही हम सब लोगों को एक साथ एक ताकत होकर इस पर चर्चा परिचर्चा कर लेनी चाहिए ताकि समय रहते हम अपनी मांगों को सरकार के सम्मुख रख सके और अपने शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा कर सके
साथियों महापंचायत का उद्देश्य केवल शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा करना है पहले भी मेरठ में हमारे द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया था लेकिन कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा महापंचायत को बदनाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी इस बार हम सभी शिक्षामित्र भाइयों को कमर कस लेनी है और एक बड़ा आंदोलन की तैयारी की जा रही है ये आन्दोलन अप्रैल माह से पहले होना है।
इस आंदोलन की रूपरेखा को भली भांति से तैयार किया जा रहा है और वरिष्ठ नेताओं के सूझबूझ और समझदारी के तहत तैयार किया जा रहा है इस बार इस आंदोलन को आखिरी आंदोलन समझ कर पुनः एक बार आप लोगों को भारी संख्या में प्रतिभाग करने हेतु बैठक का आयोजन महापंचायत के रूप में किया जा रहा है साथियों इसमें मुझे आप लोगों को यह भी बताना है इसमें हमारे साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत जी भी हमारी लड़ाई में सहयोग करेंगे आप सभी साथियों को मजबूत करेंगे और आप लोगों की मांगों को लेकर आपके आंदोलन को तब तक मजबूत बनाए रखेंगे जब तक आप लोगों के पक्ष में कोई ठोस निर्णय सरकार नहीं देती है।
7 मार्च को लखनऊ होगी ओर 14 मार्च जनपद मेरठ महापंचायत शिक्षा मित्र।
आदरणीय
शिव कुमार शुक्ला जी
रमेश मिश्रा जी लखनऊ महराजगंज
धर्मेन्द्र पाण्डेय जी सीतापुर
सतीश बालियान मुजफ्फरनगर
वीरेंद्र छोकर जी जिला मथुरा
सचिन क्रांति बागपत
सीमा सिह कानपुर
त्रिभुवान जी कानपुर
दीपनारायण सिंह मऊ
शिवदान चौहान मऊ
मईनुदीन जी बागपत
सुभाष जी बागपत
कपिल भारद्वाज बागपत
आशीष चोधरी जी बागपत
🙏
क्रांति महापंचायत सदस्य
Ye krantz sala chutiya hai
ReplyDeleteअति शीघ्र व विलम्ब न करते हुए यह कार्य होना चाहिए
ReplyDeleteहम लोग जब तक सयुंक्त नहीं होंगे तब तक सरकार सरकार शिक्षा मित्र भाई बहन के सापेक्ष कोई उचित और सार्थक कदम नहीं उठा सकती है
Delete