आम शिक्षामित्र ट्विटर मिशन की अपील है कि आज से अगले तीन दिन तक जब भी जिसको भी मौका मिले अपनी पीड़ा मोबाइल के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के "मन की बात" के लिए इस नम्बर पर 1800 11 7800 रिकॉर्ड कर भेजने की एक जोरदार कोशिश करें , इतने फ़ोन कर दीजिए और पीड़ा इस तरीके से व्यक्त करते हुए रिकॉर्ड कीजिये जिससे उनका सर्वर सिर्फ शिक्षामित्रों की बात शिक्षामित्रों की बात ही करता रहे।
24 June 2021 को एक बार फिर ट्विटर पर मन की बात से पहले शिक्षामित्रों की कब बात होगी ये सवाल भी पूछा जाएगा आदरणीय प्रधानमंत्री जी से ट्विटर के माध्यम से इस बार पिछले हर रिकॉर्ड से आगे तक जाना है , ध्यान रहे ये मिशन किसी संगठन विशेष का न होकर उन लाखों शिक्षामित्रों और उनके परिजनों के तीन पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य के संघर्ष का है जिसके अगुआकर खुद शिक्षामित्र ही है ,
इस लड़ाई के सूत्रधार आप सब खुद हैं इस संघर्ष को किसी संघठन के घटिया मानसिकता के द्वारा कम नहीं किया जा सकता है ये जिम्मेदारी भी आपकी ही है न खुद गलतफहमी में रहें न किसी को होने दें और जो भी ऐसा करता पाया जाए उसका मुँहतोड़ जवाब भी दें। ट्विटर मिशन की सफलता आपकी जागरूकता पर ही निर्भर करेगा। कोशिश करने वालों की हार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती , मित्रों इन्हीं शब्दों के साथ आप सभी ने संगठित होकर के जो आपने अपनी एकता का परिचय दिया है अद्भुत अकल्पनीय है
विगत दिनों में आपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर जो अपनी बात रखी है उसको लेकर के अधिकांश छोटे-बड़े न्यूज़ चैनल आपकी समस्या को बार-बार उठाने का और दिखाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं जिसके चलते मित्रों आगामी 27 जून को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मन की बात करेंगे तो आइए सभी लोग तैयार हो जाए हम सभी उत्तर प्रदेश के पीड़ित शिक्षामित्र 24 तारीख तक अपने घर के फोन से मित्रों के फोन से रिश्तेदारों के फोन से चाचा चाची के फोन से मौसा मौसी के फोन से इतनी आपत्ति दर्ज कराएं कि यह संख्या 10 लाख के ऊपर जाए और यह तभी संभव हो सकता है जब आप लोग आज से लगे क्योंकि इसकी लास्ट डेट 24 जून है नीचे नंबर लिखा है उस पर आप कॉल करें अपनी बात कहें ।
माननीय प्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के मन की बात सुने।
अपना घोषणापत्र पूरा करें अपना घोषणापत्र पूरा करें।
उत्तर प्रदेश के दुखी
शिक्षामित्रों की आवाज
1800 11 7800
आम शिक्षामित्र ट्विटर मिशन
0 comments:
Post a Comment