सेवा मे,
माननीय श्री ए. के. शर्मा जी
एम एल सी व प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा उत्तर प्रदेश
बिषय:- उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को बेसिक शिक्षक नियमावली में संशोधन कराकर स्थायी कराने के सम्बन्ध मे!
महोदय,
सादर अबगत कराना है, कि उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.50 लाख शिक्षामित्रों से 2017 विधानसभा चुनाव से पूर्व संकल्प पत्र मे उनकी समस्याओ के स्थायी समाधान का वादा किया गया था, लेकिन साढे चार बर्ष बीतने के बाद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया, जिससे शिक्षामित्रों मे रोष व्याप्त है।
इसलिये मेरा निवेदन है कि यूपी सरकार सभी 40 हजार टेट पास शिक्षामित्र जो शिक्षक भर्ती की पूर्ण योग्यता रखते है, उन्हें बेसिक शिक्षक नियमावली में संशोधन करके शिक्षक पद पर समायोजित करे, इसके साथ ही जो शिक्षामित्र टेट नही है, उनको 12 माह, 62 बर्ष की सेवा के साथ सम्मान जनक मानदेय/वेतन कम से कम 30 हजार पर स्थायी करें। जिससे वह भी पूरे सम्मान के साथ जीवन जी सके और भविष्य मे कोई भी राजनीतिक पार्टियां शिक्षामित्रों पर राजनीति न कर सके।
अगर जरुरत हो तो केंद्र व राज्य सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मिलकर रास्ता निकाले, क्योकि मा. प्रधानमंत्री जी ने भी 2015 मे बनारस की जनसभा मे रास्ता निकालबाने का वादा सार्वजनिक मंच से किया था।
बिधानसभा चुनाव को देखते हुये सरकार अब देरी न करे, अपने संकल्प पत्र को जल्द पूरा करे!
श्रीमान जी आप हम शिक्षामित्रों की पैरवी सरकार के समक्ष करके हमारे भविष्य को सुरक्षित व संरक्षित करबाने का कष्ट करे, हम लोग सदैव आपके आभारी रहेगे!
आपका
हृदयेश दुबे (प्रदेश उपाध्यक्ष)
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ।
Mo. 8604104556
0 comments:
Post a Comment