प्रदेश के समस्त शिक्षा मित्र भाइयों बहनों आपको अवगत कराना है कि पिछले काफी दिनों से कोई भी पोस्ट उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिम्मेदार पदाधिकारियों द्वारा नहीं की गई ।।
उसका कारण यह है कि हम लोगों ने यह विचार किया था कि यदि कोई भी साथी आगे आकर के शिक्षामित्रों के हित के लिए काम कर रहा है तो उसे करने दिया जाए हम सब लोग निरंतर प्रदेश को में ज्ञापन और धरने का काम करते रहे सभी जिले से ज्ञापन गया है माननीय विधायक गणों सांसद गणों और मंत्री गणों के माध्यम से अपनी बात उत्तर प्रदेश के सम्मानित के मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने का काम संघ द्वारा किया गया ।।
इसी बीच में जब भी हमारे साथी ही कुछ लिखते थे अगर ऐसा नहीं होगा तो हम आंदोलन करेंगे तो लोग टिप्पणी करते थे कि आंदोलन होगा तो शिक्षा मित्रों का भविष्य अंधकार में हो जाएगा ऐसी स्थिति में सोचने पर मजबूर हो जाता था मैं ऐसा हम करते हैं तो कहीं ऐसा ना हो कि शिक्षा मित्रों का भविष्य खराब हो जाए ।।।
यही देखते देखते पिछले चार-पांच सालों में हमारे बीच में 4000 से अधिक साथी नहीं रहे लेकिन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के साथियों को छोड़ कर के व्यक्तिगत शिक्षामित्रों को छोड़ कर के और किसी संगठन के नेता ने उनके परिवार से मिलना भी स्वीकार्य नहीं किया।।।
पूरे प्रदेश में आंदोलन के नाम पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ आपके लिए काम करता रहा अभी हमारे पश्चिम के साथी आगरा मथुरा हाथरस लखनऊ सीतापुर हरदोई और तमाम जनपदों में पिछले 2 महीने से काली पट्टी बांधकर अपनी बात को सरकार तक पहुंचाने का काम शांतिपूर्वक कर रहे हैं और विद्यालय भी जा रहे हैं।।
स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ रही है सरकार द्वारा मानदेय में वृद्धि की घोषणा किया गया है परंतु उसका कुछ अता पता नहीं है अभी तक उसके संबंध में कोई दिशानिर्देश जारी नहीं हुआ है ऐसे ही तमाम संविदा कर्मियों को मानदेय के रूप में वृद्धि की बात कही गई है परंतु उसका निर्देश नहीं जारी हुआ है जो कि बहुत ही दुखद है आज पूरे प्रदेश का शिक्षा मित्र इस स्थिति में खड़ा है वह सोचता है ₹1000 बढ़ेगा कि ₹800 बढ़ेगा और इस उधेड़बुन में पूरा प्रदेश है मैं आप सब से निवेदन करता हूं की मानदेय वृद्धि कुछ भी हो और होना भी चाहिए।,
लेकिन जिस स्थिति में 20अगस्त 2018 को कमेटी के साथ वार्ता हुई थी उसका कोई परिणाम हम सबके समक्ष प्रणीत नहीं हुआ है साथ ही प्रदेश में तमाम उन अपने साथियों को आगाह करना चाहता हूं जो यह कहते चले आ रहे थे कि इस महीने में शिक्षामित्रों का कल्याण होगा अगले महीने में हो जाएगा अब आगे हो जाएगा 10 दिन के बाद हो जाएगा उन सब को भी अब शांत होकर के शिक्षामित्र हित में कर्मचारी हित में संविदा कर्मियों के हित में अपने आप को समर्पित भाव से काम करना चाहिए।।।
राजनीति को छोड़कर के हमें आपसे कहना है अगर अपने जीवन में खुशहाली लाना है तो अब आपको घर से निकलना होगा इस पर आप विचार करें और हमें सुझाव अवश्य दें ।।।
प्रदेश में आंदोलनों का दौर जारी हो गया है पिछले 2 साल में कोविड 19के चलते हम लोग कोई कार्यक्रम नहीं कर पाए इसलिए अब कार्यक्रम का दौर भी चल रहा है।।उसमें आपके सुझाव होने चाहिए क्या होना चाहिए।।
मैं एक बार पुनः बेसिक शिक्षा मंत्री के साथ शासन के जो लोग भी उपलब्ध होंगे मैं मिलने का प्रयास करूंगा।।लेकिन यही समय है कि हम लोगों को एक बार अपनी ताकत भी दिखानी चाहिए एक बड़े मंच पर आंदोलन की घोषणा होने जा रही है और लगभग कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है उसमें आप सब के सुझाव की अपेक्षा है उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय दिनेश शर्मा जी ने आंदोलन का बिगुल बजाया है अगर मेरा मानदेय बढ़ा है तो कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है मेरे मानदेय के संबंध मेअभी नहीं कितना बड़ा है लेकिन उनको पता भी है कि हमारा 28% बढ़ाएं लेकिन उसके बाद भी आंदोलन की घोषणा है शिक्षामित्र मानदेय के लिए नहीं संघर्ष कर रहा था शिक्षामित्र माननीय मुख्यमंत्री माननीय प्रधानमंत्री माननीय विधायक गणों सांसद गणों के माध्यम से अपने समायोजन के बहाली की मांग कर रहा था हम आज भी चाहते हैं कि शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित हो उसके लिए नए नियम बनाया जाए सरकार द्वारा और हमारा सम्मान वापस हो।।
मानदेय की बात कभी भी ज्ञापन में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने नहीं दिया है जहां भी यह बात गई है हमने सम्मानजनक वेतनमान की बात करी है और वही स्थिति में हम आज भी हैं इसलिए आप सब के सहयोग की अपेक्षा है हमारे तमाम साथियों ने यह भी लिखा कि 5 सितंबर के बाद बड़ा आंदोलन होगा या 5 सितंबर के बाद हम लोग आंदोलन में जाएं लेकिन उससे पहले यदि हम लोगों ने आपस में विचार नहीं किया सभी लोगों को जोड़ने का काम नहीं किया तो निश्चित रूप से शिक्षा मित्रों का भविष्य बहुत अच्छा नहीं है।।
इसलिए दलगत टुकड़ों में हम ना बटे हम लोग एक होकर के एक मंच पर लड़ने का काम करें बहुत लोग बहुत जल्दबाजी में हैं बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में संघर्ष अगर आप करना शुरू करेंगे तो संघर्ष आपका फेल हो जाएगा इसलिए बड़े मंच में बड़ी संख्या के साथ हम लोग आंदोलन में जाएंगे उसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी ब्लॉक तक की इकाई को मजबूत करें ।।
अभी कानपुर मंडल का दौरा मेरे द्वारा किया गया था शीघ्र ही बनारस मंडल का दौरा करूंगा हो सकता है ।।
पूरे प्रदेश में प्रभारी के तौर पर लोगों को भेजने का काम संगठन करेगा सभी लोग सक्रियता के साथ आगे बढ़े भाई आगरा में वीरेंद्र छोकर जी ने समीक्षा संगठन की शुरू कर दी है हम चाहेंगे कि सभी जिला अध्यक्ष अपनी ब्लाकों की समीक्षा शुरू कर दें आपको किसी भी बात को कहने की आवश्यकता नहीं है।।।
5 सितंबर के बाद आंदोलन होगा कि 4 सितंबर के बाद आंदोलन होगा यह उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रदेश नेतृत्व तयकरेगा हमें कोई शौक नहीं है कि हम आंदोलन करें हम चाहते हैं हमारा सम्मान वापस हो उसके लिए जो भी मुझे करना पड़ेगा हम करेगें ।।
वार्ता करेंगे हम हमारा कुछ काम हुआ तो हम आंदोलन में भी जाएंगे इसके लिए आप लोग तैयार रहिए इस प्रदेश के हमारे वह छोटे बड़े नेता जो यह कहते रहते हैं कि हमारा कल हो जाएगा परसों हो जाएगा आज हो उनकी बातों पर बहुत ध्यान मत दीजिए आप सब लोग अपनी संघर्ष पर कायम रहिए भरोसा रखिए कि आने वाला दिन आपका होगा और आपका सम्मान आपको वापस मिलेगा इसके लिए हम लोग संघर्ष करेंगे इसी के साथ आप सब का आभार अपेक्षा है कि निश्चित रूप से एक बड़ी तादाद में हम अपनी ताकत को पहचानते हुए और पुनः एक साथ हो करके और हर सुख दुख और संघर्ष में आगे बढ़ने का काम करेंगे ।।धन्यवाद
शिक्षामित्र एकता जिंदाबाद हमें हमारा सम्मान चाहिए पूरा वेतनमान चाहिए इसी नारे के साथ हम लोग आगे बढ़ेंगे।।
आपका
शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
उत्तर प्रदेश
Bilkul hona chayie aandolan abhi ni hua to yah sarkar kuch ni kregi
ReplyDeleteShukla ji sangharsh karo hum aapke aur sabhi shiksha mitra sathiyon k sath hain.
ReplyDeletehttps://saglamproxy.com
ReplyDeletemetin2 proxy
proxy satın al
knight online proxy
mobil proxy satın al
SSLEE