साथियों मै धर्मेंद्र कुमार पांडेय
आज आपसे दो बिंदुओं पर बात करना चाहता हूं।
१- वर्तमान १२४००० की रिट जोकि सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष के दौर से गुजर रही है
साथियों मेरे द्वारा पूर्व में ही 124000 का संघर्ष करने वाले लोगों को समझाया गया था परंतु पता नहीं क्यों इन सभी की अतिमहत्वाकांक्षा कहें या हठधर्मिता
इनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष और संघर्ष की दिशा दोनों ही संदेह के घेरे में है । ऐसा प्रतीत होता है इनकी पूरी टीम एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए संघर्ष कर रही है।
वर्तमान परिस्थितियों पर मैं स्वयं धर्मेंद्र कुमार पांडेय और फाउंडेशन की कोर कमेटी लगातार मनन चिंतन करती रही है।
इस प्रकरण को दिल्ली में हमारे वकील बड़ी ही बारीकी से अध्ययन कर रहे थे कल जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि
आपसी खींचतान के चलते हमलोग पाने के स्थान पर कहीं कुछ खो न दें ।
साथियों ऐसी स्थिति में हम और हमारे एस0एम0 फाउंडेशन की कोर कमेटी आगामी 24 घंटों में का मंतव्य(विचार) जानना चाहती है
क्या एस0एम0 फाउंडेशन को आगे आकर इस प्रकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए ........?
आपसे विनम्र निवेदन है 24 घंटे के अंदर 9450051391 मोबाइल नंबर पर अपना संदेश0उपलब्ध कराने की कृपा करें
ताकि समय रहते 124000 की लड़ाई को सही दिशा दी जा सके ।
2 - साथियों आप अपने परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है
जरा सोचें आज जब 10000 रुपए में घर का खर्च चलाना अति दुरूह है। फिर
आप के बिना परिवार की संकल्पना ही शून्य है।
अतः धैर्य रखें और सुरक्षित चले।
आज नहीं तो कल हमारी भी जिंदगी का सूर्योदय पुनः होगा।
आज आपसे दो बिंदुओं पर बात करना चाहता हूं।
१- वर्तमान १२४००० की रिट जोकि सुप्रीम कोर्ट में संघर्ष के दौर से गुजर रही है
साथियों मेरे द्वारा पूर्व में ही 124000 का संघर्ष करने वाले लोगों को समझाया गया था परंतु पता नहीं क्यों इन सभी की अतिमहत्वाकांक्षा कहें या हठधर्मिता
इनके द्वारा किए जा रहे संघर्ष और संघर्ष की दिशा दोनों ही संदेह के घेरे में है । ऐसा प्रतीत होता है इनकी पूरी टीम एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए संघर्ष कर रही है।
वर्तमान परिस्थितियों पर मैं स्वयं धर्मेंद्र कुमार पांडेय और फाउंडेशन की कोर कमेटी लगातार मनन चिंतन करती रही है।
इस प्रकरण को दिल्ली में हमारे वकील बड़ी ही बारीकी से अध्ययन कर रहे थे कल जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया कि
आपसी खींचतान के चलते हमलोग पाने के स्थान पर कहीं कुछ खो न दें ।
साथियों ऐसी स्थिति में हम और हमारे एस0एम0 फाउंडेशन की कोर कमेटी आगामी 24 घंटों में का मंतव्य(विचार) जानना चाहती है
क्या एस0एम0 फाउंडेशन को आगे आकर इस प्रकरण में हस्तक्षेप करना चाहिए ........?
आपसे विनम्र निवेदन है 24 घंटे के अंदर 9450051391 मोबाइल नंबर पर अपना संदेश0उपलब्ध कराने की कृपा करें
ताकि समय रहते 124000 की लड़ाई को सही दिशा दी जा सके ।
2 - साथियों आप अपने परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तित्व है
जरा सोचें आज जब 10000 रुपए में घर का खर्च चलाना अति दुरूह है। फिर
आप के बिना परिवार की संकल्पना ही शून्य है।
अतः धैर्य रखें और सुरक्षित चले।
आज नहीं तो कल हमारी भी जिंदगी का सूर्योदय पुनः होगा।