परम आदरणीय
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश
आपके श्री चरणो में सादर प्रणाम।।
सादर अनुरोध के साथ अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश का शिक्षा मित्र पूरी तरह से भुखमरी के कगार पर है । जून माह में मानदेय मिलता नहीं जुलाई और अगस्त का मिला नहीं।। मैं आपसे प्रार्थना पूर्वक आग्रह करता हूं कि एक सामान्य आदेश से पूर्व की भाँति जुलाई अगस्त 2 महीने का मानदेय शिक्षामित्रों का भुगतान करा दीजिए ।। जो शासन की कार्यवाही चल रही है वह चलती रहेगी और कार्यवाही पूर्ण होने के बाद PFMS के माध्यम से सितम्बर का मानदेय भुगतान सुनिश्चित हो जाएगा।
श्रीमान जी जनपद चंदौली और देवरिया में शिक्षामित्रों का मानदेय संख्या से कम जा रहा है जिस के संबंध में कई बार पत्राचार किया जा चुका है कोविड-19 के कारण व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं हो सकी है परंतु श्रीमान आनंद पाण्डेय जी को इस संदर्भ में अवगत कराया गया था उनके द्वारा आश्वस्त किया गया था कि मैं इसका निदान पूर्ण रूप से करवा दूंगा महोदय पत्राचार के माध्यम से आपको भी अवगत कराया गया परंतु अब तक कोई निदान नहीं हुआ है ।।
139 शिक्षामित्र चंदौली और 381 शिक्षामित्र देवरिया के हैं जिनको पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिल रहा है और उनका जीवन बहुत ही कष्टमय व्यतीत हो रहा है ।। यह समस्या और कई जनपदों की है।। वर्तमान में शिक्षा मित्रो की स्थिति बहुत खराब है इसलिए मानदेय भुगतान सामान्य रूप से पूर्ववत कराने हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करे।।
आपकी बहुत महती कृपा होगी
सादर
भवदीय
शिव कुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
उत्तर प्रदेश