आज दिनाँक 19/9/2020 को आगरा आये प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री माननीय सतीश चंद द्विवेदी जी से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने शिष्टाचार भेंट कर छः सूत्रीय माँग पत्र सौंपा ।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में गठित हाईपावर कमैटी की रिपॉर्ट को सार्वजनिक करने, शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित एवं संरक्षित करते हुए सेवा काल को 62 वर्ष 12 माह करते हुए सम्मानजनक बेतन मान प्रदान करने अथवा नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों के 19 वर्ष के अनुभव को देखते हुए प्री प्राइमरी में समायोजित करने, मृतक शिक्षामित्रों के परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने , मूल विद्यालय वापसी से वंचित शिक्षामित्रों को पुनः अवसर प्रदान करते हुए मूल विद्यालय वापिस किया जाए तथा महिला शिक्षामित्रों को भी अंतर जनपदीय स्थानांतरण का मौका दिया जाए ।
माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आपकी समस्याओं का समाधान होने जा रहा है पार्टी ने अपने संकल्पपत्र मे जो वादा किया था उसे जरूर पूरा करेगी ।
भवदीय
वीरेन्द्र सिंह छौंकर
जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ
जनपद आगरा








