प्रदेश के सम्मानित शिक्षा मित्र भाइयों और बहनों आप सबको अवगत कराना है कि किसी भी प्रकार से आप लोग हताश व निराश ना हो संगठन का जो दायित्व था पूरी निष्ठा ईमानदारी के साथ उसका निर्वहन संगठन कर रहा है ।।
जो कल सदन का बयान था उस पर हमारे तमाम साथी आहत हैं चिंतित हैं आज माननीय मंत्री जी से मिलकर के इस संबंध में पूर्ण रूप से चर्चा किया गया उन्होंने कहा कि अब तक जो है लिखित रूप से मैं वही बयान देने के लिए अधिकृत हूं जो प्रस्ताव आपका माननीय मुख्यमंत्री जी के पटल पर गया है उसमें अभी बैठक होगी और बैठक के बाद में आप से 100% वादा करता हूं कि आप लोगों का काम करवाऊंगा।।
माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री महोदय से मिलने के बाद अपने संगठन के सभी साथियों के साथ माननीय श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर जी से उनके कार्यालय में भेंट वार्ता किया गया जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया की परसों मै माननीय संदीप सिंह जी से मिलकर के पूरी सूचनाओं का संग्रह करके माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात किया था और उस पर माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि सदन चल रहा है और इस पर हम लोग बैठेंगे सदन के बाद अब इन लोगों का कुछ करना है तो लगातार संगठन अपने साथियों के साथ अपने साथियों के लिए संघर्ष कर रहा है ।।
पुनः माननीय बेबी रानी मौर्य कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भी मिलकर के माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करने का निवेदन किया गया है।।
माननीय श्री एक शर्मा जी से भी मुलाकात किया गया है इस प्रकार से संगठन पूरी तरह से लगा हुआ है।।
इसके बाद हम सब के संरक्षक आदरणीय श्री चंद शर्मा जी से भी मुलाकात किया गया है उन्नाव के विधायक आशुतोष शुक्ला जी से भी मुलाकात हुई है उन्होंने भी चर्चा परिचर्चा पहले भी किया था आज भी किया है ।।
जहां तक मेरा मानना है की वार्ता के क्रम में विलंब बहुत हुआ है परंतु हम सभी लोग अपनी बात को शासन प्रशासन के पटल पर ले जाकर के कह सकते हैं वह हमने पूरी कोशिश की है और अब पूरी तरह से लगता है कि शिक्षामित्र के समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे होने की दिशा में अग्रसर हो गया है।।
जहां सभी सांसद, विधायक माननीय मंत्री गण स्पष्ट मना करते थे कि माननीय मुख्यमंत्री जी इस विषय पर किसी भी प्रकार से वार्ता नहीं कर रहे हैं वहां पूर्ण आश्वासन के साथ खुद यह कहना प्रारंभ कर दिए हैं कि 100% कार्य होगा तो निश्चित रूप से होगा।।
मेरे भाइयों और बहनों किसी भी बिगड़े हुए काम को बनाने में समय लगता है बहुत ही विपरीत परिस्थितियों में संगठन अपने सम्मान के लिए संघर्ष कर रहा है उसमें आप सब का योगदान अतुलनीय है जहां इतने दिन आपने बड़े साहस और धैर्य के साथ सहयोग किया है आप पूरी तरह से निश्चिंत रहें कि संगठन अंतिम क्षण तक अनवरत संघर्ष करता रहेगा सभी शिक्षामित्र की समस्याओं के समाधान के बाद ही किसी भी प्रकार से विराम किया जाएगा और इसमें आपके समर्थन सहयोग और उत्साहवर्धन की आवश्यकता है।।
मुझे भरोसा है कि आप निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के साथियों को ऊर्जा देते रहेंगे अगर जिम्मेदारी अपने दिया है तो प्रश्न करना भी आपका वाजिब है और उसका उत्तर मै निरंतर अपने सभी पदाधिकारी के साथ आम शिक्षामित्र को भी देता हूं कुछ साथियों का मानना है कि कुछ नहीं होगा तो मेरे पास रास्ता क्या है हम और आप किसके पास जाएंगे।।
फिर जो अगला रास्ता है उसे पर हम लोग बैठकर बात करेंगे विचार करेंगे और अवसर को देखते हुए जो भी शिक्षामित्र भाइयों बहनों का मंतव्य होगा उसको पूर्ण करने का काम उत्तरप्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ का पदाधिकारी होने के नाते करने का प्रयास करूंगा आज हमारे साथ प्रदेश महामंत्री सुशील यादव जी ,प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश मिश्रा जी, जिला अध्यक्ष अयोध्या दुर्गेश मिश्रा जी ,जिला अध्यक्ष वाराणसी अजय सिंह जी, जिला अध्यक्ष उन्नाव सुधाकर तिवारी जी ,जिला अध्यक्ष हरदोई संतोष शुक्ला जी, और हरदोई से सुरेंद्र सिंह जी प्रतिनिधि मंडल में सम्मिलित थे ।।
सुबह से शाम तक सभी ने समय दिया इसके लिए सबको आभार और निरंतर प्रयास के लिए पूरे प्रदेश के पदाधिकारी और शिक्षामित्र भाइयों बहनों को बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं और इसी तरह हम लोग निरंतर संघर्ष करेंगे तो निश्चित ही मंजिल मिलेगी ।
धन्यवाद।।
आपका
शिवकुमार शुक्ला
प्रदेश अध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा में उत्तर प्रदेश।।