जैसा कि आप सभी जानते हैं मा0 प्रधान मंत्री जी ने आज से लगभग 5 वर्ष पूर्व वाराणसी की जनसभा में शिक्षामित्रों को आश्वस्त किया था कि शिक्षामित्रों की जिमबेदारी मेरी है। ग्रह मंत्री अमित शाह ने शिक्षामित्रों को आश्वाशन दिया था रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तो उ0प्र0 के समस्त संविदा कर्मियों का एक सम्मेलन किया था।सभी सभी संविदा कर्मियों को नियमित किये जाने की बात कही थी।तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भी शिक्षामित्रों को नियमित किये जाने की बात कही थी।
वर्तमान मुख्य मंत्री व पूर्व सांसद योगी आदित्यनाथ ने तो गोरखपुर चल रहे शिक्षामित्रों के धरने को सम्बोधित करते हुए कहा था ।कोई समस्या है तो उसका समाधान भी है 2017 के बिधान सभा चुनाव के जारी किये संकल्प पत्र में भी शिक्षामित्रों के 3 माह में स्थाई समाधान की बात कही गई थी।भाजपा के जिस जिस नेता जो कुछ भी कहा था अखिलेश सरकार के दौरान कहा था।उ0प्र0 में भाजपा सरकार आते ही सभी को साँप सूंघ गया है जिसके कारण 30000 से अधिक शिक्षामित्र काल के गाल में समा गए है
5 वर्ष के कार्यकाल में 18 महीने का एस्मा लगाकर शिक्षामित्र सहित प्रदेश के समस्त कर्मचारियों की आवाज को दवाने का कार्य किया गया है संघर्ष के सभी रास्ते बंद होने पर पर शिक्षामित्रों ने अपनी आवाज को उठाने के लिए सोशलमीडिया को चुना तो 5 जून को 940000 तक तो ठीक रहा अचानक शिक्षामित्रो के संघर्ष को हैक कर एक वार पुनः शिक्षामित्रों के आंदोलन को कमजोर करने का कुत्सित प्रयास किया गया इस वीच भाजपा एक विधायक का मुख्यमंत्री जी से मिलना और 20000 रुपये मानदेय किये जाने का एक लेटरपैड सोशलमीडिया पर हवा की तरह दौड़ने लगा।जिन शिक्षामित्रों ने इस तरह की मांग की है उसकी हम कड़े शब्दों में निदा करते हैं।उन लोगो की कड़े शब्दों में निदा करते है पिछले 4 वर्षों से लगातार यह हो रहा है वह हो रहा ।
आज हो रहा है कल हो रहा है ।हुआ कुछ भी नही।सिर्फ शिक्षामित्रों को गुमराह करने का कार्य किया गया है।कुछ जयचन्दों को शिक्षामित्रों की अपने अधिकारों को पाने के लिए हो रही एक जुटाता पच नही रही है।शिक्षामित्र भी अपनी अंतिम सांस तक संघर्ष करने के लिए मन वना चुका है सोशलमीडिया पर संघर्ष पर संघर्ष करने सभी साथयो को कोटि कोटि धन्यवाद।शिक्षामित्र होते हुए भी शिक्षामित्रों साथ न देने वालो को धिक्कार।
विनय यादव
प्रदेश प्रवक्ता व जिलाध्यक्ष अलीगढ़
उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षामित्र शिक्षक संघ