प्रदेश के समस्त सम्मानित शिक्षामित्र भाइयों और बहनों यूपी हाई कोर्ट निर्णय के बाद हमारे बीच से अपने लोगों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया था वही 25 जुलाई 2017 के बाद स्थिति और ज्यादा भयावह हो गई तब से लेकर अब तक हमारे विभिन्न साथी अवसाद के चलते किसी ने आत्महत्या की तो किसी का एक्सीडेंट हो गया तो कोई बीमार हो गया और बीमारी की वजह से चल बसा उक्त समस्याओं को वर्तमान सरकार के सामने रखा गया किंतु सरकार के मंत्रियों विधायकों और सांसदों ने हर पल नजरअंदाज किया जिसको लेकर मृतक एवं जीवित शिक्षामित्रों को आर्थिक सुरक्षा कवच मिल सके उनके परिवार को कुछ लाभ मिल सके 2016 में एक लड़ाई शुरू की गई जो धीरे-धीरे चलते चलते आज अपने अंतिम शिखर पर है इस मामले में कानपुर में केस चला यहां से कई जिलों के खातों को सीज किया गया जिसके बाद सरकार कोर्ट चली गई मित्रों इस लड़ाई में सभी को न्याय मिलेगा जीत निश्चित है।
प्रमुख फायदे निम्न है।
1- मृतक परिवारों के परिजनों को कम से कम 400000 से 6 लाख रुपए का क्लेम मिलेगा 1500 रुपए से लेकर 7500 सौ के बीच में पारिवारिक पेंशन मिलेगी।*
2- यह स्कीम क्योंकि 2015 से संचालित है इसलिए लगभग मृतक परिवार के प्रत्येक परिवारों को कम से कम 50 से ₹60000 और मिलेंगे।*
3- वहीं दूसरी ओर 10 से 12% हम लोगों का हर माह कटेगा और 10 से 12 परसेंट ही सरकार देगी क्योंकि यह पैसा 2015 से कटना था जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नहीं काटा है तो यह मान कर चलिए कि जो रिकवरी हुई है उससे आप की भरपाई होगी तो कहा जा सकता है कम से कम 50 से ₹60000 आपको भी मिलेगे वहीं दूसरी तरफ वह सारे लाभ प्रदान है जो ऊपर दिए गए हैं अंत में एक लाभ और है कि आपके इलाज भी फ्री हो सके जिसके लिए भी लड़ाई शुरू कर दी गई है ताकि आपको इलाज का भी लाभ मिल सके मित्रों बहुत से लोग इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोचेंगे कि यह क्या है क्या नहीं है तो अगर आपके समझ में ना आए तो आप पर्सनल फोन कर सकते हैं बहुत ज्यादा तो नहीं लिख सकता हूं ।*
*इस लड़ाई से हम सभी को फायदा है शिक्षामित्र के परिवार को कुछ मिल सकता है तो कृपया करके कोर्ट की लड़ाई में मेरी मदद करें।।
TRIBHUWAN SINGH