पंचायत चुनाव में शहीद हुए दिवंगत समस्त शिक्षामित्र भाइयों और बहनों के परिजनों को बड़ी मदद
234 में से केवल 145 को दिया लाभ पूरी पोस्ट पढ़ें और दिवंगत साथियों के परिजनों तक पहुंचाने का काम करें
आज आपके परिवार में माता और पिता के ना रहने पर आपके परिवार पर क्या बीत रही होगी यह मैं भली-भांति समझ पा रहा हूं। पूरे प्रदेश के 75 जिलों से जो आंकड़े मेरे पास आए हैं अपनों के उन की संख्या लगभग 234 है। आज उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह जी ने शासनादेश जारी कर 145 लोगों को 3000000 रुपए प्रति के हिसाब से मुआवजा देने का ऐलान किया है। हालांकि यह कुल मुआवजा 40 करोड़ से अधिक का है जिसको सरकार नहीं दे रही थी।
मेरे द्वारा शासन प्रशासन कोर्ट न जाने कहां-कहां मीडिया प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सभी जगह आपकी आवाज को उठाने का काम किया। अंतोगत्वा निष्कर्ष यह निकला कि सरकार को अपने शासनादेशों को परिवर्तित करना पड़ा और एक उचित मुआवजा देना पड़ा। वहीं दूसरी ओर दुख इस बात का है कि मेरी सूची के हिसाब से अभी भी लगभग 90 लोग बाकी हैं। इनको न्याय कैसे मिलेगा ? इनको लाभ की सूची से क्यों निकाला है ? क्या समस्याएं थी ? मैं ऐसे सभी लोगों से निवेदन करता हूं यदि आपको यह मेरी पोस्ट मिले तो आप मुझे व्हाट्सएप करें।
मेरा नंबर 8922053033 यह मेरा व्हाट्सएप नंबर है जिन लोगों को न्याय नहीं मिला है उनको न्याय अवश्य मिलेगा। यह मेरा वादा है कल ही एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को, एक पत्र राज्य चुनाव आयोग को, एक पत्र अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को, लिखने का काम करूंगा। तदोपरांत यदि पत्र पर निर्णय नहीं लिया गया तो आगे की कार्यवाही के लिए आप सभी लोग तैयार रहें। बिना कोर्ट जाए आपको न्याय नहीं मिलेगा ।
इसलिए मेरा आप सभी शिक्षामित्रों से निवेदन है कि इस पोस्ट को दिवंगत साथियों के परिजनों तक पहुंचाने का कष्ट करें ताकि उन परिवारों के बच्चों को, माओं को भटकना न पड़े धन्यवाद
त्रिभुवन सिंह
प्रदेश उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ
PDF फाइल यहाँ से डाउनलोड करें