आसान होती हैं मेहनत करने से अपनी मंजिले
क्योंकि सौंपा नही जाता हर काम तक़दीर पर
जो अब तक निकल कर आया सभी शिक्षा मित्रों की तरफ से
ट्विटर पर अपनी पीड़ा को व्यक्त किया जाए
सोशल मीडिया के माध्यम से रखा जाए
हम लोगों ने पूरी मजबूती और शिद्दत के साथ में राजनैतिक गलियारे में हलचल पैदा करने का काम किया। कल का मिशन हमारा क्यों फेल हुआ कैसे फेल हुआ स्पष्ट रूप से दो बातें कहूंगा # का प्रयोग 2 दिन पहले से ही शिक्षा मित्रों के द्वारा शुरू कर दिया गया था जो कि गलत और अव्यवहारिक था इसीलिए टि्वटर पर ट्रेंड नहीं हुआ दूसरी सबसे बड़ी गलती हुई या लोगों ने की # को कुछ लोगों ने बदल दिया या उनसे गलतियां हो गई वह भी कल शामिल थीं ऐसी छोटी-छोटी कई गलतियां की गई है और एक बात कहूंगा कि कल के # में अधिकतम संख्या 900 के आसपास रही है जो की संख्या भी कम थी पिछली बार की अपेक्षा।
विचलित होने का कतई काम नहीं है हम फिर लड़ेंगे फिर खड़े होंगे पर अपनी बात मजबूती के साथ रखेंगे मित्रों दो शब्द उनके लिए भी कहूंगा जो आपको वेतन दिला रहे थे बहाली भी करा रहे थे वर्तमान में सरकार के पास हकीकत यह है कि कुछ भी देने के लिए नहीं है फिर बीच में कुछ लोग आएंगे आपको बहलाएंगे फुश लाएंगे एरियर और वेतन दिलाएंगे ऐसे लोगों के लिए आप एक लठ्ठ जरूर तैयार रखें और सोशल मीडिया से भगाने का काम करें अपने बीच से भगाने का काम करें एक निवेदन है आज 8:30 से लेकर 9:30 तक इस मुद्दे पर अहम चर्चा होनी है चर्चा होने के उपरांत कल सार्वजनिक कर दिया जाएगा हम सभी का अगला कदम क्या होगा अगला कदम हमारा ठोस और मजबूती के साथ जमीन पर काम करेगा बाकी आप सभी को निर्णय लेना है आप सभी क्या चाहते हैं
धन्यवाद
विशेष :- मित्रों गुमराह मत होइए गा 6 महीने से कम समय बचा हुआ है चुनाव का ऐसे समय में कई लोग आएंगे आपको लॉलीपॉप भी देंगे बरगलाएंगे भी लेकिन सत्य बात यह है अभी कोई भी वेतनमान एरियर यह सब जुमला है टोटल अभी कुछ नहीं है!