Wednesday, 30 May 2018
#29334 जूनियर भर्ती मामला#
आज इलाहाबाद उच्च न्यायालय की जस्टिस दिलीप गुप्ता जी एवं जस्टिस जयंत बनर्जी की पीठ ने जूनियर बेसिक विद्यालयों में 29334 गणित/विज्ञान सहायक अध्यापक भर्ती के मामले में दाखिल स्पेशल अपीलों जिसमें- प्रभात कुमार वर्मा बनाम उत्तर प्रदेश सरकार तथा योगेन्द्र कुमार बनाम उत्तर प्रदेश सरकार सहित अन्य अपीलों के बंच मामले में विवादित विषयों जिसमें प्रमुख -
1.ऐसे चयनित अभ्यर्थी जिन्होंने TET की परीक्षा 2011 में उत्तीर्ण कर ली किन्तु TET परीक्षा में शामिल होने के लिए अर्हता (बीएड /बीटीसी )2012 में पूर्ण की थी।
2- ऐसे चयनित अभ्यर्थी जिनके स्नातक स्तर में गणित/विज्ञान एक विषय के रूप में नही है ।
इन दोनों विषयों पर आज कोर्ट ने लगभग 4 घंटे की लंबी सुनवाई के पश्चात अपना फैसला दिया, जिसके अनुसार ऐसे सभी चयनित अभ्यर्थी जिनकी TET 2011 की अर्हता (बीएड/बीटीसी) टेट 2011 के परीक्षा परिणाम तक पूर्ण नही हुई है, उनके टेट के सर्टिफिकेट को गलत माना है ,
दूसरे विषय जिसमें -
ऐसे चयनित अभ्यर्थी जिनका स्नातक स्तर में एक विषय के रूप में गणित या विज्ञान नही है तो ऐसे चयनितों को 2 माह में स्क्रूटनी कर इनका चयन निरस्त करने का आदेश सभी BSA को दिया है।
आज के आदेश का असर बेसिक शिक्षा परिषद की 29334 जूनियर भर्ती सहित अन्य भर्तियों में भी पड़ना तय है।
Thursday, 24 May 2018
Wednesday, 23 May 2018
Tuesday, 22 May 2018
Monday, 21 May 2018
Friday, 18 May 2018
Tuesday, 15 May 2018
68500 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा मुख्यालयों पर पूर्व निर्धारित केंद्रों पर ही होगी संपन्न
परिषदीय स्कूलों की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा मंडल मुख्यालयों पर ही होगी। इसके लिए पहले जिन केंद्रों का चयन हुआ था, वहीं अब 27 मई को सुबह 10 से एक बजे तक परीक्षा कराई जाएगी। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वह इम्तिहान की तैयारियों में जुटें।
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा पहले 12 मार्च को प्रस्तावित थी लेकिन, हाईकोर्ट के एक आदेश के कारण इसे नौ मार्च को स्थगित कर दिया गया था। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने संबंधित मंडलों से प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाएं वहीं सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था, ऐसे में यह सारी तैयारी पहले से हैं। इस बीच सात मई को शासन ने नया आदेश जारी करके 27 मई को परीक्षा कराने का निर्देश दिया है।
उमा देवी का धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत लखनऊ सरजमीं पर।
धरना परमिशन १८/०५/१८ से अनवरत
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी
*सभी साथियों को अवगत कराना है कि साशन से बहुत हिल हवाली करने के बाद आप सब को अनिश्चित कालीन जब तक मांग पत्र की मांगों पर सकारात्मक प्रेस नोट प्रेस कॉन्फ्रेंस या लिखित आश्वाशन सरकार से नही मिल जाता अपने मान सम्मान वापसी तक इको गार्डन लखनऊ में १८/०५/२०१८ से लगातार सत्याग्रह चलेगा हमारे मांग पत्र से पूर्ब में सभी लोग अवगत होंगे सभी १७२००० से निवेदन है कि नारी शकक्ति के आवाहन पर इस महा युद्ध मे अपनी ताकत सुनिश्चित करें अबकी बार अंतिम प्रहार के तौर पर वार होगा*
*इसी के साथ*
*नारी शकक्ति जिंदाबाद*
*प्रदेश संरक्षक* - श्री संजीव द्विवेदी, श्री चंद्रशेखर गुप्ता,एस के भारद्वज,प्रदीप पांडेय
*प्रदेश प्रभारी*- *अम्बिका तिवारी*
*प्रदेश अध्यक्ष:-उमा देवी*
*उपाध्यक्ष :-राजीव यादव,संतोष दुबे*
*महा मंत्री* *रेखा चौधरी*
*उप महा मंत्री:-वीरेंदर सिंह*
*संगठन मंत्री:-* प्रमोद त्रिपाठी, मीतू गुप्ता,अंजना शुक्ला,माला दीक्षित,सीमात्यागी,तारायादव,रेनू चंद्रा, शैल गौतम निर्मला देवी प्रतापगड़, संजय यादव,दिनेश ओझा,शशांक सिंह,गुरु चरण,जालंधर प्रसाद सुनील
*प्रवक्क्तता:-* अनिल विक्रम सिंह,विकास सक्सेना,दिनेश मणि त्रिपाठी
कोऑर्डिनेटर :- रबिन्द्र सिंह राय बरेली
मीडिया प्रभारी :-अर्चना तिवारी
✍ उमा देवी
कासगंज में मुख्यमंत्री से मिला शिक्षामित्र मंडल। जल्द निस्तारण का मिला आश्वाशन।
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज कासगंज पहुंचे।माननीय मुख्यमंत्री जी से शिक्षामित्र संघर्ष समिति के रितेश द्विवेदी ने वार्ता की तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आपकी समस्याओ का निदान होगा,आप लोगो के रोज नए नए नेता अपना मांग पत्र रख देते है,किस पर ध्यान दे। हम शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान जल्द ही करेंगे,आप लोग धैर्य रखें, परीक्षा की तैयारियों में जुटे,विगत दिनों आप लोगो का प्रतिनिधिमंडल मिलने आया था हमने उनसे भी यह कह दिया था कि आपकी समस्याओं का निदान जल्द करेगे,वो लोग सतुष्ट होकर गए थे, रितेश त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षामित्रों की समस्याओं का निदान अगर आपको करना है तो अध्यादेश लाकर हमें परमानेंट करें क्योंकि केंद्र व प्रदेश में आप की सरकार है अध्यादेश लाकर अगर सरकार हमें परमानेंट करती है तो उसमें कोई भी कानूनी अड़चन नहीं आएगी।
Monday, 14 May 2018
Sunday, 13 May 2018
पत्र व्यवहार पर लिखने का सिर्फ प्र0अ0/इं0 प्र0अ0 को अधिकार। देखें आदेश।
Gopal Singh
10:24
Basic Shiksha News, District Order, Document, Photos
No comments
प्राथमिक विद्यालय में या उच्च प्राथमिक विद्यालय में अब पत्रव्यवहार पर लिखकर अन्य सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र या अनुदेशक अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को लिखकर विद्यालय नहीं छोड़ सकते हैं। पत्रव्यवहार पर लिखने का अधिकार सिर्फ प्रधानाध्यापक या इंचार्ज प्रधानाध्यापक का है। भविष्य में ऐसी लापरवाही होने पर संबंधित अध्यापक स्वयं जिम्मेदार होगा।
Friday, 11 May 2018
सुप्रीमकोर्ट अप्डेट्स यूपीटेट 2017 केस
सुप्रीमकोर्ट अप्डेट्स यूपीटेट 2017 केस
टीईटी -२०१७ विवादास्पद मामले में, SLP-12371 राम सरन मौर्या व अन्य बनाम स्टेट ऑफ यूपी की माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी स्पेशल अपील की सुनवाई व निर्णायक बहस १८ मई, दिन - शुक्रवार को होगी, जिसमें लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के निर्णय पर स्टे मिलने की पूर्ण सम्भावना है।
टीईटी -२०१७ विवादास्पद मामले में, SLP-12371 राम सरन मौर्या व अन्य बनाम स्टेट ऑफ यूपी की माननीय सुप्रीम कोर्ट में दाखिल सभी स्पेशल अपील की सुनवाई व निर्णायक बहस १८ मई, दिन - शुक्रवार को होगी, जिसमें लखनऊ खण्ड पीठ के डिवीज़न बेंच के निर्णय पर स्टे मिलने की पूर्ण सम्भावना है।
जितेंद्र शाही जी से पूछे एक शिक्षामित्र ने ये सवाल । क्या वो देंगें इनका जवाब ?
साथियों आज मैं ऑडियो बाबा से कुछ सवाल करना चाहता हूं जो मेरे सीधे ऑडियो बाबा से है बीच में किसी से कोई मतलब नहीं।
सवाल नंबर एक
जब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का अंतिम दिन था सब लोग कोर्ट के बाहर थे तब ऑडियो बाबा जी मैंने आपसे कहा था कि अध्यक्ष जी सब ठीक-ठाक है, नौकरी बच जायेगी, तब आपने मेरे पेट पर अपना उल्टा हाथ मार कर कहा था कि कोई गड़बड़ नहीं है गारंटी दे रहा हूं और यदि गड़बड़ हुआ तो संविधान बदलवा दूंगा छोटे, जिस पर हम लोगों ने खुश होकर आपको 50000 का चेक तुरंत दे दिया था आपकी रिसिविंग संलग्न है ,मैं आपसे पूछना चाहता हूँ कि क्या ये मात्र जुमला था यदि सही था तो अब तक क्यों नहीं हुआ और अगर ये मात्र जुमला था तो फिर ऐसे आडियो डालकर कब तक आप हम लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते रहेंगे, 10 महीने हो गए 600 के लगभग लोगों की मृत्यु हो चुकी है आज तक संविधान में एक कॉमा भी टस से मस नहीं हुआ क्या आप जवाब दे सकते हैं मैं आपके पास क्वेश्चन छोड़ रहा हूं ।
सवाल नंबर दो
माननीय हरीश साल्वे जी को आपने लगभग 30 लाख की DD दिए लेकिन वह सुनवाई पर नहीं जा पाए उनके DD वापस होने की बात कही गई थी क्या वह धनराशि वापस हुई यदि हुई तो वह कहां है क्वेश्चन छोड़ रहा हूं।
सवाल नंबर 3
तत्कालीन सचिव श्री नीतीश्वर कुमार जब कह रहे थे कि 124000 से अधिक का समायोजन मत करवाइए तब 13 हजार एक्स्ट्रा आपने घुसवाये क्यों क्वेश्चन छोड़ रहा हूं।
सवाल नंबर 4
जब 13000 आपने एक्स्ट्रा समायोजित करवा दिए तब श्री नीतीश्वर कुमार जी ने कहा था कि यदि 13000 एक्स्ट्रा समायोजित होंगे तब उन पर टेट लागू बनता है आप नहीं माने आपने 28 दिन गोमती के किनारे पर धरना किया और आज ऐसे लगातार चलने वाले धरनों की आवश्यकता है जो आप नहीं कर पा रहे हैं और आप उससे बच रहे हैं ऐसा क्यों क्वेश्चन छोड़ रहा हूं ।
सवाल नंबर 5
जब-जब धरनों की आवश्यकता आपको पड़ती है तब आप अन्य संगठनों के साथ मिलकर एक हो जाते हैं लेकिन जब धनउगाही का नंबर आता है तब आप अलग हो जाते हैं और अलग होकर बंपर धन उगाही आपके द्वारा की जाती है जब आप साथ हो जाते हैं एक हो जाते हैं तो फिर दोबारा अलग क्यों हो जाते हैं धनउगाही के लिए आप अलग क्यों हो जाते हैं ऐसा क्यों क्वेश्चन छोड़ रहा हूं ।
मैं उक्त प्रश्नों के जवाब सीधे ऑडियो बाबा से चाहता हूं चाहे वह सामूहिक दें चाहे वह मुझे पर्सनल पर दें चाहे कॉल करके दे सकते हैं इसमें उनके अलावा किसी भी व्यक्ति से मुझे जवाब नहीं लेने हैं मैं यह सब सीधे ऑडियो बाबा से पूछना चाहता हूं और वह चाहे तो सार्वजनिक रूप से भी इन सवालों के जवाब दे सकते हैं।
खालिद मोहम्मद
जनपद रामपुर
Wednesday, 9 May 2018
12460 शिक्षक भर्ती में जिला वरीयता को लेकर 7 मई की कोर्ट अपडेट
12460 में जिला वरीयता कोर्ट केस अप्डेट्स
12460 शिक्षक भर्ती परीक्षा में जिला वरीयता पाने के लिए हाईकोर्ट में चल रहे केस की सुनवाई 7 मई को निर्धारित हुई थी लेकिन किसी कारणवश 7 मई को यह सुनवाई नहीं हो सकी है।
जिले में प्रदेश सरकार के आदेशानुसार बाहर से प्रशिक्षण प्राप्त करे हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर शासन ने रोक लगा दी थी। मूल जिले के सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं और वह अपना जॉइनिंग भी कर चुके हैं लेकिन बाहर से प्रशिक्षण प्राप्त करे हुए अभ्यर्थियों को अब कोर्ट के आदेश का इंतजार है। अगर कोर्ट जिला वरीयता को बरकरार रखती है तो यह उनके लिए निराशा की बात होगी । लेकिन अगर कोर्ट से जिला वरीयता मिल जाती है तो हर जिले की मेरिट में गिरावट आएगी।
अब जिला वरीयता को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 14 मई दिन सोमवार को कर दी है। 14 मई को ही जिला परीक्षा को लेकर कोर्ट अपना निर्णय दे सकता है।
इसके साथ ही आपको अवगत कराना है कि बाहर जिले के अभ्यर्थी (जेरो सीट वाले 23 जनपद) लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि सरकार कोर्ट में अच्छी पैरवी करे।
अभ्यर्थियों की मांग यह भी है कि जब कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार बाहरी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना चाहे तो दे सकती है लेकिन वह नियुक्ति पत्र कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होगा। लेकिन सरकार ने नियुक्ति पत्र पर बिल्कुल ही रोक लगा दी।
धरने में बस यही मांग है कि वह नियुक्ति पत्र जारी कर नियुक्ति को कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन कर दें और सभी जिलों में बाहरी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का शासनादेश जारी करे।
Tuesday, 8 May 2018
Monday, 7 May 2018
अलीगढ़ में नर्सरी से कक्षा आठ के सभी स्कूल में 2 दिन का अवकाश
Gopal Singh
10:25
Basic Shiksha News, District Order
No comments
बेसिक शिक्षामित्रों का मानदेय जारी। देखें जनपदवार सूची।
शासन द्वारा बेसिक के शिक्षामित्रों का मानदेय सभी जनपदों में जारी कर दिया है।।
जल्द ही सभी जिलों में शिक्षामित्रों को मानदेय वितरित कर दिया जाएगा। आपको ज्ञात है कि पिछले 8 माह से बेसिक शिक्षा मित्रों को मानदेय नहीं मिला था। मध्य में मानदेय जारी होने पर भी मार्च महीने के बाद पैसा वापस हो गया था। इसके उपरांत शासन ने सभी शिक्षामित्रों का मानदेय फिर से जारी कर दिया है।
जल्द ही सभी जिलों में शिक्षामित्रों को मानदेय वितरित कर दिया जाएगा। आपको ज्ञात है कि पिछले 8 माह से बेसिक शिक्षा मित्रों को मानदेय नहीं मिला था। मध्य में मानदेय जारी होने पर भी मार्च महीने के बाद पैसा वापस हो गया था। इसके उपरांत शासन ने सभी शिक्षामित्रों का मानदेय फिर से जारी कर दिया है।
Saturday, 5 May 2018
Friday, 4 May 2018
Wednesday, 2 May 2018
Tuesday, 1 May 2018
On 1 May, 12460 Bharti Final List in Aligarh
१२४६० शिक्षक भर्ती (अलीगढ)
आज जिला अलीगढ में १२४६० शिक्षक भर्ती के चयनित अंतिम अभ्यर्तीयों की सूचि लगाई गयी। कट-ऑफ सूची को अखबार में प्रकाशित कर आज उन्हें विद्याला आवंटन के लिए बुलाया गया। विद्यालय आवंटन हेतु सभी अभ्यर्तीयों को बुलाया गया जिसमे जिले और बाहरी जिले दोनों ही शामिल थे मगर नियुक्ति पत्र के लिए अभी कोइ दिन निश्चित नहीं किया है। कोर्ट के आदेशनुसार बाहरी अभ्यर्तीयों को नियुक्ति पत्र देने पर रोक है।
सूची देखें यहाँ
सूची संख्या ०१
सूची संख्या ०२
जिले में रिक्त पद वाले विद्यालयों की सूची -