उत्तर प्रदेश के समस्त शशंकित व आशंकित शिक्षामित्र साथियों को सादर प्रणाम
साथियों संघर्ष की इसी कड़ी में आज दिनांक 17-1-119 को समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र महासंघ उत्तरप्रदेश की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी सम्माननिया श्रीमती सुनीता राय जी ने अपने अपने कुशल निर्देशन में गोरक्षपीठ में यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मिलीं और हमारी समस्त समस्याओं से उन्हें अवगत कराया और दया पूर्वक निदान का निवेदन किया जिसको माननीय ने गंभीरतापूर्वक सुना निराकरण करने का ठोस आश्वासन भी दिया
साथियों ये कटु सत्य है कि हमारी समस्या का स्थायी निदान सम्माननीय मुख्यमंत्री जी ही करेंगे वह भी अतिशीघ्र बाकी कोर्ट कचेहरी ऐसे ही चलती रहेगी आज हमारे संगठन की मातृ शक्ति ने जो कार्य किया है वह वास्तव में अनुकरणीय है और इसकी झलक अतिशीघ्र देखने को मिलेगी
मित्रों हमारा संगठन एवं समस्त सहयोगी पूर्ण रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ देने को युद्धस्तर पर प्रयासरत हैं और सफलता भी मात्र चंद कदम दूर है इसलिए जहाँ इतने दिन तो कुछ दिन और आप लोग धैर्य रखिये सफलता निश्चित ही कदम चूमेगी। पोस्ट पढ़ने के बाद सकारात्मक लोग ही प्रतिक्रिया दें नकारात्मकता का कोई स्थान नहीं है।।इन्ही शब्दों के साथ
आप सब मस्त रहें प्रफुल्लित रहें एवं भविष्य के लिए उत्साहित रहिये।।
0 comments:
Post a Comment