सभी शिक्षामित्रों को सूचित किया जाता है कि वर्तमान समय मे भोला शुक्ला की 124 वाली रिट मे याची बनने हेतु हो हल्ला मचा हुवा है।
आप सभी सावधान व सतर्क रहें क्योंकि भोला शुक्ला की रिट मे शासनादेश को चैलेन्ज किया गया है और यदि शिक्षामित्र पद मे वापसी का शासनादेश निरस्त करके सुप्रीम कोर्ट पैराटीचर का दर्जा देती है तो इससे सभी शिक्षामित्र लाभाम्बित होंगें।और यदि कदाचित आवश्यकता पड़ी तो आपका संगठन अपने स्तर से एवं अपने संसाधन से सुप्रीमकोर्ट जाकर आदेश को सभी के हेतु कवर्ड कराकर लायेगा।
बस आप लोग शान्ती से सुखद फैसले का इन्तजार करें व व्यर्थ के याची हो हल्ले से दूर रहें। क्योंकि याची के चक्कर मे मुकदमा कमजोर हो सकता है और शिक्षामित्र संहारक/चन्दाचोर तो यही चाहते हैं जबकि यह अन्तिम लड़ाई सही व सटीक ट्रेक पर चल रही है।
हम सभी भोला शुक्ला व उनकी टीम से लगातार सम्पर्क मे हैं यदि न्यायालय ने न्याय किया तो आपसे वादा है आप सभी को वही लाभ मिलेगा जो फैसले मे होगा ।
124 की याचिका पर कल से ही बडे बडे सूरमाओं ने अपनी ज्ञान की गंगा उडेल दी है कुछ लोग ऐसे ज्ञानी है जो कल तक याची बनाकर सम्मान दिला रहे थे और कुछ नये आज पैदा हो गये जो पूरी काऊंटर की कापी देखे ही ज्ञान दे रहे है *काऊंटर कुल 16 पेजों में दाखिल किया है सरकार ने और महाज्ञानी लोग सिर्फ और सिर्फ 9 पेज का रूपांतरण करके लोगों को गुमराह कर रहे हैं* भयभीत कर रहे है यह एक विशेष राजनीति के तहत हो रहा है जो दिग भ्रमित कर रहे है कारण शिक्षा मित्रों का भला न हो जाये यदि हो गया तो दुकानदारी बंद हो जायेगी आप सब गौर करना ऐसा विरोध कौन और किस कारण कर रहा है समझ में आ जायेगा इसे आपको स्वयं मूल्यांकन करना है आप सब सबसे पहले पूर्ण काऊटर की प्रति मांगे वह भी वर्जीनल आपको स्वतः पता चल जायेगा कि किस तरह तथ्यों को तोड़ मडोर कर भ्रमित किया जा रहा है।
आप सब निश्चित रहे आपका दिन बहुरने वाला है पूरे प्रदेश में आपकी काबिलियत सामने आने वाली है ऐसे लोगों से सावधान रहे जो अनायास ही अपनी सोंच से आपको गुमराह कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment