23/08/2020 क़ो माननीय मुख्यमन्त्री जी से वार्ता का सारांश
सर्वप्रथम कुछ केजरीवाल टाइप लोगो क़ो सबूत देना हैं कि मुख्यमन्त्री जी से मुलाकात हुईं हैं या नहीं ...इस सम्बन्ध मेंं केजरीवाल टाइप लोगो क़ो अवगत कराना हैं कि 19/08/2020 क़ो मैंने मा. मुख्यमन्त्री जी के आवास पर काल कर मैंने मिलने हेतु समय मांगा था । जिसके क्रम मेंं 22/08/2020 क़ो दिन मेंं 02:56 pm पर मेरे पास काल आई कि 23/08/2020 क़ोसायं 05:45 pm पर मुख्यमन्त्री जी ने मिलने का समय दिए हैं । । सबूत के तौर पर incoming call की स्क्रीनशाट औऱ ऑडियो उपलब्ध हैं ।
1- शिक्षामित्रों के समस्या के स्थाई समाधान , मा.दिनेश शर्मा जी के कमेटी के सम्बन्ध मेंं
2- 68500 के बची सीटो के सम्बन्ध मेंं
3- रेगुलर btc sbtc शिक्षामित्रों क़ो 69000 मेंं bharank ना मिलने के कारण चयन सूची से वंचित हैं । इन्हें शिक्षामित्रों का bharank दिया जाय
औऱ
5- वा बिन्दु मेरे जनपद देवरिया से संबन्धित था जहाँ अप्रेल 2020 से मानदेय नहीं मिला हैं ।
दूसरा बिन्दु 68500 पर उन्होने वही पुरानी बात कि मैंने तो 33/30 किया लेकिन कोर्ट ने रोक लगा दी । बिना कोर्ट के आदेश का कुछ नहीं कर सकते ।
चौथे बिन्दु त्रुटि सुधार पर मुख्यमन्त्री जी द्वारा सकारत्मक आश्वासन मिला
आज वार्ता का मुख्य उदेश्य शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे मेंं था लेकिन इस पर कोई सकारत्मक जबाब नहीं मिला ।
जो आज हुआ औऱ जो सत्य हैं उससे आपको अवगत कराया जा रहा हैं । लखनऊ से अभी घऱ पहुँचा हूँ इसलिए पोस्ट लिखने मेंं विलम्ब हुआ ।
नोटः ---केजरीवाल टाइप सबूत मांगने वालो के लिए स्कीन शाट औऱ ऑडियो मौजूद हैं ।
अभय सिंह
Sir I am son of a shiksha mitra
ReplyDeleteI want to ask something about blogging please provide help my email-ankitpatel71078@gmail.com
SSY अकाउंट खुलवाने के लिए इन ज़रूरी दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत, जानिए नियम
ReplyDelete[New] UP Free Laptop Yojana List इन छात्रों को मिलेगा फ्री लैपटॉप , देखें सूची
ReplyDelete